Best रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 line

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now
दोस्तों प्यार बड़ा ही खूबसूरत अहसास होता हैं। जो इंसान को खुश रहने की वजह देता है। प्यार कभी भी और कही भी हो जाता है। इसकी कोई उम्र नही होती। लेकिन अधिकतर यह teen age में ज्यादा होता है। लड़के लड़किया boyfriend girlfriend बनाते हैं। एक दूसरे से प्यार करते हैं। एक दुसरे के साथ time spend करते है। और नए नए अंदाज में अपने प्यार का इजहार करते हैं। प्यार का इजहार करने या अपने प्यार को जाहिर करने के लिए शायरी से बेहतर कोई ऑप्शन नही है। क्योंकि शायरी द्वारा आप कम शब्दों में बेहतर तरीके से अपने प्यार को जाहिर कर पाते हो। तो आज में उन लड़कों के लिए शायरी का कलेशन लेकर आया हु जो अपनी girlfriend से प्यार का इजहार करना चाहते हैं या अपनी girlfriend से प्यार जाहिर करना चाहते हैं। मेरी इस post Best रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 line में आपको ऐसी ही बेहतरीन शायरियां मिलेगी जो आपके प्यार को बेहतर रूप से बयां करे। इन्हें आप अपनी गर्लफ्रैंड को शेयर करे उसके दिल तक अपने प्यार का पैगाम पहुँचाए।


Best रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड


Best-रोमांटिक-शायरी-फॉर-गर्लफ्रैंड-2-Line

जन्म-जन्म जो साथ निभाए, तुम ऐसा बंधन बंध जाओ,

मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल, तुम दिल की धड़कन बन जाओ


सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,

जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा

Best-रोमांटिक-शायरी-फॉर-गर्लफ्रैंड-2-Line

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना

कभी बात करने की हसरत, कभी देखने की तमन्ना


अपना ख्याल रखा करो क्योंकि

मेरे पास तुम्हारी जैसा कोई दूसरा नहीं


सुर्ख गुलाब सी तुम हो, जिन्दगी के बहाव सी तुम हो,

हर कोई पढ़ने को बेकरार, पढ़ने वाली किताब सी तुम हो

Best-रोमांटिक-शायरी-फॉर-गर्लफ्रैंड-2-Line

तेरे इश्क में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,

आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ

Best-रोमांटिक-शायरी-फॉर-गर्लफ्रैंड-2-Line

सीने में जो दब गए है, वो जज्बात क्या कहे

खुद ही समझ जाओ, हर बात क्या कहे


धड़कन मेरी तुमसे है, आशिकी मेरी तुमसे है,

बताये तो कैसे बताये तुम को, मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं

Best-रोमांटिक-शायरी-फॉर-गर्लफ्रैंड-2-Line

दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,

अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं


मुझसे ज्यादा तुझे मेरी आंखें चाहती है

जब भी तुझे सोचता हूं तो यह भर आती है।


Best Hindi Love Shayari For Gf


Best-Hindi-Love-Shayari-For-Gf

इश्क़ है या इबादत, अब कुछ समझ नहीं आता,

एक खूबसूरत ख्याल हो तुम, जो दिल से नहीं जाता


ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही

लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही

Best-Hindi-Love-Shayari-For-Gf

मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की

कभी हम महक जाते है कभी हम बहक जाते हैं


बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,

जब तुम से दिल की बात होतीं हैं

Best-Hindi-Love-Shayari-For-Gf

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना

हम 'जान' तो दे देते हैं, मगर 'जाने' नहीं देते


शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में कभी,

होंठो की हंसी में कभी आँखों के पानी में


जरा जरा सी बात पर तकरार करने लगे हो

लगता है तुम मुझे बे-इंतिहा प्यार करने लगे हो


काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,

मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये


शिकवा करने गए थे, और इबादत सी हो गयी

तुझे भूलने की जिद्द थी, मगर तेरी आदत सी हो गयी

Best-Hindi-Love-Shayari-For-Gf

बताने की बात तो नही है, पर बताने दोगे क्या

इश्क बेपनाह है तुमसे, मुझे हक जताने दोगे क्या


Romantic Shayari For Girlfriend In Hindi



हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब की तरह मिला करो

भटके हुए मुसाफिर को चांदनी रात की तरह मिला करो

Romantic-Shayari-For-Girlfriend-In-Hindi

बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,

सोच तू मेरे लिये कितनी ज़रूरी है


मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो

मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना

Romantic-Shayari-For-Girlfriend-In-Hindi

मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो तुम​

सुकून का दूसरा नाम हो तुम


ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम

दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम


मांग लुंगा तुझे अब तकदीर से,

क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से


इंतजार, इजहार, इबादत, सब किया मैने

तुमसे क्या बताऊं कितना इश्क किया मैने

Romantic-Shayari-For-Girlfriend-In-Hindi

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,

वो आ कर गले लगा ले, मेरी इजाजत के बगैर


अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ

जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ

Romantic-Shayari-For-Girlfriend-In-Hindi

चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की ख्वाहिश है,

बात ये मेरी नही, ये दिल की फरमाइश है


Best Romantic Love Shayari For Gf In Hindi



सुना हैं हर चीज मिल जाती हैं दुआँ से,

इक रोज तुम्हें मांग के देखेंगे ख़ुदा से

Best-Romantic-Love-Shayari-For-Gf-In-Hindi

हाथ थामे रखना दुनियाँ में भीड़ भारी हैं,

खों ना जाऊ कही मैं, ये जिम्मेदारी तुम्हारी हैं


सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,

जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा

Best-Romantic-Love-Shayari-For-Gf-In-Hindi

मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,

मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है


मेरी रूह की तलब हो तुम,

कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम


तुमसे गले मिलकर जाना एक बात बतानी है,

तेरे सीने में जो दिल धड़कता है वो मेरी निशानी है


क़ाफी अच्छा लगता है जब भी तू‍ हँसती है,

क्योंकि तेरे एक हंसीं में मेरी जान बसती है


कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को,

दुनिया की हर खुशी मिले मेरी जान को


तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है,

के तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।

Best-Romantic-Love-Shayari-For-Gf-In-Hindi

तेरी बातें तेरी यादें और तेरे ही फ़साने हैं,

लो कबूल करते हैं हम तेरे ही दीवाने हैं

Best-Romantic-Love-Shayari-For-Gf-In-Hindi

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूं तो बातें पूरी हो जाती है,

तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।


चेहरे पर हंसी छा जाती है

आँखों में सुरूर आ जाता है

जब तुम मुझे अपना कहते हो

मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है


चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं

मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है

तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो

हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं

यह भी पढ़े :- Romantic husband wife shayari 

निष्कर्ष


उम्मीद करता हु। दोस्तो की आपको यह post Best रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 line पसंद आयी होगी। जिसकी कोई गर्लफ्रैंड या प्रेमिका है उन्हें तो यह पोस्ट निःसंदेह पसंद आयी होगी। इन शायरियों को आप अपनी गर्लफ्रैंड के साथ साझा कर उन्हें आपके प्यार, आपकी चाहत, आपकी तम्मना का अहसास करवा सकते हो । धन्यवाद
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url