Best 4-Line Shayari to Express Your Deepest Sadness

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now

हेलो दोस्तों मेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है ।में हाजिर हु शायरियों की एक नयी पोस्ट लेकर इसमे में अलग अलग शायरों की कुछ बेहतरीन sad shayari in hindi 4 line शायरी लेकर आया हु। जो आपके दिल मे उतर कर कही न कही आपसे रिलेट करेगी। जिसने कभी न कभी किसी से मोहब्बत की है उसके दिल मे तो यकीनन जरूर असर करेगी। इसलिए पोस्ट का लास्ट तक पढ़े और अपनी राय जरूर दे कि कैसा लगा आपको यह पोस्ट।


Best Sad Shayari- 4Lines


Sad-Shayari-In-Hindi-4-Line


मैंने पूछा था कि इजहार नही हो सकता

दिल पुकारा की खबरदार नही हो सकता

जिसे पूछे तेरे बारे में यही कहता है

खूबसूरत है, वफादार नही हो सकता


◆◆◆◆◆

Sad-Shayari-In-Hindi-4-Line


अदा मतलब, निगाह मतलब

यार मतलब, प्यार मतलब

बता मतलब कहाँ जाऊ

जहाँ जाऊ, वहाँ मतलब


◆◆◆◆◆

Sad-Shayari-In-Hindi-4-Line


कोई अच्छा लगे , तो उससे प्यार मत करना

उसके लिए नींदे खराब मत करना

दो दिन तो वो आयेगा, खुशी से मिलने

तीसरे दिन कहेगा, इंतजार मत करना


◆◆◆◆◆

Sad-Shayari-In-Hindi-4-Line


जान कहने से कोई जान नही होता

कोई कह भी ले तो नुकसान नही होता

ये तो मैं हु

जिसे छोड़ दिया, छोड़ दिया

वरना यह फैसला आसान नही होता


◆◆◆◆◆

Sad-Shayari-In-Hindi-4-Line


कही मेरा दिल सफेद रंग का तो नही

जो भी दाग ए जख्म लगता है, उतरता ही नही


◆◆◆◆◆

Sad-Shayari-In-Hindi-4-Line


झूठों के बीच मे, मैं सच बोल बैठा

वो नमक का शहर था, और मैं अपने जख्म खोल बैठा


◆◆◆◆◆

Sad-Shayari-In-Hindi-4-Line


कसर किसी ने नही छोड़ी

बस तेरा खुरेदना बाकी है

तेरे बाद मेरा बिखरा घर समेटना बाकी है

मैने सोचा इससे ज्यादा बर्बाद में क्या ही हो जाऊंगा

फिर याद आया

अभी उसे किसी और के साथ देखना बाकी है


◆◆◆◆◆

Sad-Shayari-In-Hindi-4-Line


सारे मसले, सारे झगड़े का हल कर सकता था

मेरा महबूब चाहता तो सब कुछ ठीक कर सकता था

मुझे दुख नही की वो गया

दुख है कि गले लग कर नही गया

आखिर कब तलक निभाता एक तरफा मैं ही रिश्ते को

वो कहता रहा मजबूरी है

मैं जानता था कि उसका दिल भर गया


◆◆◆◆◆

Sad-Shayari-In-Hindi-4-Line


तोड़ेंगे गुरूर इश्क़ का

हम इस कदर सुधर जायेंगे

खड़ी रहेगी मोहब्बत रास्ते मे

हम सामने से गुजर जाएंगे


◆◆◆◆◆

Sad-Shayari-In-Hindi-4-Line


टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए

किसी को चुभ न जाए, इसलिए सबसे दूर हो गए


◆◆◆◆◆

Sad-Shayari-In-Hindi-4-Line


मैंने सोचा नही था, इतनी जल्दी अलविदा कहूँगा

तुम जिंदा रहोगी, और मैं तुमसे जुदा रहूंगा

मेरे बिना तुम्हारी जिंदगी का, आगाज बज्म होता है

अब आगे की कहानी जो चाहे, वो लिख लो

मैडम यहाँ से, मेरा रोल खत्म होता है


◆◆◆◆◆

Sad-Shayari-In-Hindi-4-Line


लोगो ने कहा धोखेबाज है वो

हमे लोग गलत लगे

वो सही लगी, बाकी सारे सितम गलत लगे

सातों जनम के वादे थे उसके

हमने भी सच माना

हमसे कोई अच्छा मिला, तो उसे हम गलत लगे


◆◆◆◆◆

Sad-Shayari-In-Hindi-4-Line


जाते जाते रहे मलाल रह गया

क्या उसे भी मोहब्बत थी?

ये सवाल रह गया


◆◆◆◆◆

Sad-Shayari-In-Hindi-4-Line


जिनसे बाते ही खत्म नही होती थी

उनसे बात ही खत्म हो गयी


◆◆◆◆◆

Sad-Shayari-In-Hindi-4-Line


एक यार मिला था सादा सा

बिछड़ेंगे नही ये वादा था

जिसे कहने लगे थे जान, वो अनजान हो गया

उस शख्स को मैंने इतना चाहा, की वो परेशान हो गया


◆◆◆◆◆

Sad-Shayari-In-Hindi-4-Line


शायद यूही चलेगा, तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर

मिल गए तो बाते लम्बी

और अगर न मिले तो यादे लम्बी


◆◆◆◆◆

Sad-Shayari-In-Hindi-4-Line


एक आखिरी बार मिलना है तुझसे

तेरी यादें, तुझे लौटानी है

तेरा हाथ सीने पर रखकर

तुझे दिल की धड़कन सुनानी है


◆◆◆◆◆


यह भी पढ़े :-  कान्हा कम्बोज दर्द भरी शायरी


निष्कर्ष 


दोस्तो उम्मीद करता हु आपको मेरा यह पोस्ट sad shayari in hindi 4 line पसन्द आया होगा । पसन्द आये तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरूर भेजे। आप अपनी राय या सुझाव मुझे कॉमेंट बॉक्स में जरूर दे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url