जिंदगी की जंग-Life-Shayari-In-Hindi
हेल्लो दोस्तों एक बार फिर से आपका हार्दिक स्वागत। दोस्तों में हाजिर हु आपके लिए जिंदगी से जुड़ी कुछ बेहतरीन शायरिया जिंदगी की जंग-Life-Shayari-In-Hindi-Motivational लेकर जो आपको संघर्षपूर्ण जिंदगी के दर्शन कराने के साथ साथ आपके जीवन मे प्रेरणा का काम भी करेगी। जो आपकी जिंदगी को एक नई राह दिखाने के साथ उसमे ऊर्जा का संचार करेगी। इस पोस्ट को आप पढ़े और कैसा लगा यह पोस्ट अपनी राय जरूर दे।
जिंदगी की जंग-Life-Shayari-In-Hindi
घर छोड़े एक अरसा हुआ
घर जाना ही एक सपना है
मजबूरी जिसको कहते है
वो दो रोटी का बहाना है
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का
◆◆◆◆◆
छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है
दिल का दर्द सुनाए तो किसको
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है
◆◆◆◆◆
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा
लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा
◆◆◆◆◆
छोटी सी है जिंदगी हंस के जियो
भुला के सारे ग़म दिल से जियो
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो
अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो
◆◆◆◆◆
लम्हों की खुली किताब है जिंदगी
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं जिंदगी
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी
इन्ही सवालों के जवाब हैं जिंदगी
◆◆◆◆◆
देर हुयी जीत कर जाने में
तो हमे सीने से लगायेगा कौन?
माँ बाप के जीते जी, कुछ करना है यार
वरना हमारी सफलताओं पर इतरायेगा कौन?
◆◆◆◆◆
हमने सोचा था कभी
की ख्वाबों को जियेंगे अपने
अब तो ख्वाबों मे भी गुलामी है
जी रहे है गुमनाम जिंदगी
इससे शिकायत करना बेईमानी है
◆◆◆◆◆
मैं गुनहगार भी हु तो बस खुद का
मैने अपने सिवा किसी को बर्बाद नही किया
◆◆◆◆◆
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा कहा हमे
क्योंकि जिसको जितनी जरूरत थी
उसने उतना ही पहचाना हमे
◆◆◆◆◆
जिंदगी यू भी गुजारी जा रही है
जैसे कोई जंग हारी जा रही है
जिस जगह पहले थे, जख्म के निशान
फिर वही पर चोट मारी जा रही है
◆◆◆◆◆
आज टुकड़ा टुकड़ा बिखर गया
वो खुशदिल इंसान किधर गया?
किधर गयी वो बाते उसकी
वो इतना कैसे बदल गया
आज हालत उसकी बदली है
वो हालातों में जकड़ गया
वो सबको संभालने वाला
आज खुद कैसे बिखर गया
बदल गया अब कहते हो
उसने भी कुछ खोया होगा
इतना भी पत्थर नही
खोकर वो भी रोया होगा
अरे नही समझना मत समझो
और मत समझो उसकी हालत को
उसकी बातों के जज्बातों को
दिन भर चेहरे पर हंसी लिए
वो सोता नही अब रातों को
वो गिरा, संभला, फिर चला
वो संघर्षों से निखर गया
अब असर नही होता उस पर
वो इतना दूर निकल गया
◆◆◆◆◆
यह भी पढ़े :- हार को जो जीत में बदल दे
निष्कर्ष
आशा करता हु दोस्तो की आपको यह पोस्ट जिंदगी की जंग-Life-Shayari-In-Hindi-Motivational पसन्द आया होगा। ऐसी ही बेहतरीन शायरियों को पढ़ने के लिए आप इस ब्लॉग पर बने रहे। और अपनी कोई राय या सुझाव हो तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर दे । आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा। धन्यवाद