दर्द भरे - Emotional हार्ट टचिंग स्टेटस
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब उम्मीद करता हु सब कुशल मंगल होंगे। दोस्तों आज में लेकर आया हु आपके दिल के दर्द को बयां करने वाले Emotional हार्ट टचिंग स्टेटस जो आपके दर्द को जुबान से नही बल्कि शब्दों से बया करेंगे। जिन्हें आप अपने अजीज को भेजकर अपने दिल का हाल अलग अंदाज में बता या जाहिर कर सकते है।
दर्द भरे - Emotional हार्ट टचिंग स्टेटस
गुज़रे हुए पलों को अब भी याद करते हैं
तुमसे ही मोहब्बत तुम्हारे बाद करते हैं..
न जाने कैसी मोहब्बत है हमें तुमसे ,
न तुम्हारी चाह रखते हैं न मिलने की फरियाद करते हैं।
◆◆◆◆◆
उसके बाद तो हमने मुस्कुराना छोड़ दिया
दिल ऐसा टूटा की दिल लगाना छोड़ दिया
वो ढूंढ रहा है जमाने मे हमसे बेहतर
जिसके लिए हमने सारा जमाना छोड़ दिया
◆◆◆◆◆
क्या कहूं जिंदगी के बारे में
वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे
◆◆◆◆◆
एक अलविदा के साथ
वो आसमा के सभी तारे मेरे ले गया
अरे सूरज तक ठीक था
वो बेरहम मेरा चाँद ले गया
◆◆◆◆◆
कुछ यादें याद रखना
कुछ बातें याद रखना
ज़िन्दगी में हम तुम साथ नही रहेंगे
लेकिन हम कभी मिले थे
ये बात जिंदगी भर याद रखना
◆◆◆◆◆
शोर बहुत है
मगर सुनाई नही देगा
दर्द दिल का अब चेहरे पे दिखाई नही देगा
एक तुझसे बनाने के लिए मैंने बिगाड़ लिए सबसे
सो मेरे हक में भी कोई गवाई नही देगा
◆◆◆◆◆
हमने ऐसी भी क्या खता कर दी
जो काबिल ए माफी नही
तुमको देखा नही कई दिन से
क्या यही सजा काफी नही
◆◆◆◆◆
फ़रिश्ते भी रूठे है मुझे देखकर
किसी ने इस कदर रुलाया है मुझे
और मोहब्बत के नाम से भी डर लगता है
किसी ने इस कदर ठुकराया है मुझे
◆◆◆◆◆
की बस इतनी सी बात है
की तुम साथ होते हो जब मेरे
खुश तब रहते है गम मेरे
तुम शामिल रहते हो मेरी हर बात में
ऐसे खास नही है सब मेरे
◆◆◆◆◆
ये जरूरी नही की तेरे दिल मे मेरा नाम न हो
मोहब्बत तब मानू
अगर में बेचैन हु,और तुझे भी आराम न हो
◆◆◆◆◆
बड़ा ही खूबसूरत एक सपना था
मेरा भी कोई अपना था
चाहत सवार थी किसी के अंदर जिंदा रहने की
पर वो सिर्फ एक सपना था
◆◆◆◆◆
कोने में सिमट कर सोना चाहता हु
जमाने से छिपकर रोना चाहता हु
और तुझे भुलाने की ऐसी जिद्द पकड़ी है
जबरदस्ती किसी का होना चाहता हु
◆◆◆◆◆
एक दोस्त है जिससे अब बात नही होती
वो जैसे हुआ करती थी उसके साथ वैसी रात नही होती
अब लगता है सही कहते है सब
की हर खास दोस्ती उम्रभर का साथ नही होती
◆◆◆◆◆
आँखे तालाब नही फिर भी भर जाती है
दिल कांच नही फिर भी टूट जाता है
इंसान मौसम नही फिर भी बदल जाता हैं
◆◆◆◆◆
मेरे मसले मेरी समझ के बाहर है
मेरी ख्वाबों से दोस्ती नींदों से दुश्मनी है
कोई ले आओ उस परिंदे को जो उसके शहर जाता हो
यूँही पड़ा ही खत जो कई दिनों से है
◆◆◆◆◆
जिंदगी को तन्हा वीरानों में रहने दो
ये वफ़ा की बाते ख्यालों में रहने दो
हकीकत में आजमाने से दिल टूट जाते है अक्सर
ये इश्क़, दोस्ती, मोहब्बत, किताबों में रहने दो
◆◆◆◆◆
अब तो ख्वाबों में आना छोड़ दो
अब कौनसे हम साथ है
तेरे साथ भी बर्बाद थे
तेरे बाद भी बर्बाद है
◆◆◆◆◆
कभी अकेले में यूँही रोना भी तो पड़ता है
सारे दिन की झूठी हँसी को रात को धोना भी तो पड़ता है
हम तो यह सोचकर बिताते है वक़्त अपना
जिंदगी बोझ सही, ढोना भी तो पड़ता है
◆◆◆◆◆
बिन बताये उसने क्यों यह दूरी कर
बिछड़ कर उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी
मेरे मुकद्दर में गम आये तो क्या हुआ
खुदा ने उसकी तो ख्वाहिश पूरी कर दी
◆◆◆◆◆
बहुत उदास है दिन तेरे चुप हो जाने से
हो सके तो बात कर किसी बहाने से
तू लाख खफा है मगर इंतहा तो देख
कोई टूट गया है तेरे चुप हो जाने से
◆◆◆◆◆
चल सारी गलती मेरी थी कुबूल करता हु
रोजाना तुझे याद कर करके वक़्त फिजूल करता हु
अब इन आँखों को तेरा इंतजार नही है
नही, ऐसा नही की तुझसे प्यार नही है
◆◆◆◆◆
यह भी पढ़े :- कान्हा कम्बोज दर्द भरी शायरी
निष्कर्ष
उम्मीद करता हु दोस्तों की आपको यह पोस्ट Emotional हार्ट टचिंग स्टेटस पसन्द आया होगा। अपनी राय या सुझाव मुझे कमेंट बॉक्स में जरुर दे। धन्यवाद