प्यार को शब्दों में पिरोने वाली बेहतरीन हार्टटचिंग लव शायरी
हेलो दोस्तो आपका आपके ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हु। प्यार से प्यार भरी -हार्ट टचिंग लव शायरी इन हिंदी जो आपके दिल मे बड़े ही प्यार से उतरेगी। आपको आपकी मोहब्बत या मोहब्बत के दिनों को याद करने के लिए मजबूर कर देगी। इसलिए इस पोस्ट को प्यार से पढ़े और अपनी प्यार भरी राय मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर दे।
प्यार से प्यार भरी । हार्ट टचिंग लव शायरी
तू ख्याल रखा कर अपना
मुझे खुद से भी ज्यादा परवाह है तेरी
मुझे नही पता, तू कितनी मोहब्बत करती है मुझसे
पर तु आखिरी मोहब्बत है मेरी
◆◆◆◆◆
हमसे पूछो की मोहब्बत में हसारा क्या हैजान लेकर भी कोई पूछे के हारा क्या हैएक उम्र कटी जिनकी वफादारी मेंवो कहते है तुम तो पागल हो तुम्हरा क्या है
◆◆◆◆◆
मैं तबाह तू तेरे इश्क़ में
तुझे दुसरो का ख्याल है
कुछ मेरे मसले पे भी गौर दे
मेरी तो जिंदगी का सवाल है
◆◆◆◆◆
रूह में शामिल है फक्त नस नस में नही
वो एक शख्स है जो मेरी दस्तरस में नही
हल यही है जनाब की भूल जाये उसे
बस एक यही बात मेरे बस में नही
◆◆◆◆◆
मैं शौक दवा का रखता हूं
बीमार थोड़ी हु
तुम कहती हो मैं रोज मिलू
अखबार थोड़ी हु
◆◆◆◆◆
तेरी जुदाई से डरता हूँ, मुझे डरने दे
तुझसे बिछड़कर मरता हु, मुझे मरने दे
तू मुझे प्यार करे या ना करे तेरी मर्जी
मैं तुझसे प्यार करता हु, मुझे करने दे
◆◆◆◆◆
हमने ऐसी भी क्या खता कर दी
जो काबिल ए माफी नही
तुमको देखा नही है कई दिन से
क्या यह सजा काफी नही
◆◆◆◆◆
ना पा सके, ना भुला सके
ना बता सके, ना जता सके
तू क्या है मेरे लिए
न खुद समझ सके, ना तुझे समझा सके
◆◆◆◆◆
रंग रूप नही, किरदार से जाने जाएंगे
हम आम से दिखने वाले लोग है साहब
किसी खास को पसन्द आएंगे
◆◆◆◆◆
मैं लुटा चुका अपना सबकुछ
अब मुझमें बस तू बाकी है
दुनिया कहती बर्बाद है मुझको
देख के मुझमे तू बाकी है
फर्क नही पडा किसी के जाने से
गुरूर था मेरा की तू बाकी है
◆◆◆◆◆
यह भी पढ़े :- हार्ट टचिंग लव कोट्स
निष्कर्ष
उम्मीद करता हु दोस्तो की इन प्यार से प्यार भरी -हार्ट टचिंग लव शायरी या शायरियों का कलेशन आपको पसन्द आया होगा अपनी राय मुझे कॉमेंट बॉक्स में जरूर दे। और भी बेहतरीन शायरी व कविताओ को पढ़ने के लिए इस ब्लॉग पे बने रहे