मेरे गाँव आओगे - Rahgir Poetry In Hindi

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now

 हेलो दोस्तों आपका मेरे इस ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन। दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हु "राहगीर" की मेरी पसंदीदा कविता "मेरे गाँव आओगे" जो कही न कही आपके संदर्भ में जुड़ जाएगी। राहगीर संगीतकार, कवि, और लेखक हैं। जो कि कम शब्दों में गहरी बात कहने के लिए मशहूर है। यह जो देखते है उसे कविता या गीत में उतार देते है। सोशल मीडिया पर भी इनके काफी वीडियो वायरल है। ये राजस्थान के सीकर जिले रहने वाले हैं।


मेरे गाँव आओगे - Rahgir Poetry In Hindi



rahgir poetry in hindi


तुम मुड़ तो पाओगे, पर लौट ना पाओगे

तुम मुड़ तो पाओगे, पर लौट ना पाओगे

मेरी याद आएगी उस मक़ाम पे कभी


तुम पकड़ के गाड़ी शायद मेरे गाँव आओगे

तुम पकड़ के गाड़ी शायद मेरे गाँव आओगे

मैं मिलूँगा ही नहीं उस मकान पे कभी

तुम पकड़ के गाड़ी शायद...


सूरत स्टेशन के बाहर ठंडी बैंच थी, चाय गरम थी

बगल में एक ताऊ के हाथ में बीड़ी थी जो लगभग ख़तम थी

मैंने बस दो-चार चुस्कियाँ ली थी कि उतने में ताऊ ने दूसरी सुलगा ली थी

पहली को फ़ेंका ज़मीन पर और जूती से कुचल दिया

मुझे जाने क्यूँ तेरी याद आई, मैं उठा और चल दिया


शामों का काम तो ढलना है, ढलेंगी तब भी

हवाओं का काम तो चलना है, चलेंगी तब भी

ज़ुल्फ़ों की तो ये फ़ितरत है, उड़ेंगी तब भी

कोई और सँवारेगा तो भी मेरी याद आएगी


तुम सोच तो लोगे, पर बोल ना पाओगे

तुम सोच तो लोगे, पर बोल ना पाओगे

दिल की बात आएगी ना जबान पे कभी


तुम पकड़ के गाड़ी शायद मेरे गाँव आओगे

मैं मिलूँगा ही नहीं उस मकान पे कभी


जैसलमेर में झाड़ के मिट्टी अपने जूतों-कपड़ों से

एक टीले पर मैं बैठा था, दूर जहाँ के लफ़ड़ों से

दूर कहीं वो ढलता सूरज मुझे छोड़ के तन्हा ढल गया

उस ठंडी रात में, उस ठंडी रेत पर मैं लेटे-लेटे जल गया


शब्द हैं, दर्द है, कलाकारी है, गीत बना लूँगा

उन गीतों की क़ीमत भारी है, मैं कमा लूँगा

ओ, तेरा नाम ना लूँगा, ख़ुद्दारी है, मैं छुपा लूँगा

कोई गुनगुनाएगा तो तुम समझ ही जाओगे


तुम पैसे-औहदों पर इतरा ना पाओगे

तुम पैसे-औहदों पर इतरा ना पाओगे

इतनी तालियाँ होंगी मेरे नाम पे कभी


तुम पकड़ के गाड़ी शायद मेरे गाँव आओगे

मैं मिलूँगा ही नहीं उस मकान पे कभी

 


राहगीर द्वारा रचित पुस्तकें

राहगीर द्वारा रचित अब तक तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। 

Source - Amazon

Click for buy

1. कैसा कुत्ता है :- इनकी पहली पुस्तक 'कैसा कता है!' अपने प्रकाशन वर्ष (2022) से ही कविताओं की सबसे लोकप्रिय किताब बनी हुई है। इस पुस्तक में इनकी कविताओं और गीतों का संग्रह है। हर एक कविता और गीत राहगीर के खुदके नज़रिए से लिखी गई है और उनके नज़रिए में एक गहराई है, समाज और प्रकृति को देखने की गहराई और फिर उन गहराइयों को शब्द देने की समझ भी कमाल की हैं उनमें
 इस पुस्तक को खरीदने या prise चेक करने के लिए यहाँ ------ क्लिक करे  

Source - Amazon


2. समझ गए या समझाऊ :- यह पुस्तक उनकी हाल ही में प्रकाशित हुई है। इस पुस्तक में भी उनकी कविताओं और गीतों का संग्रह है। इस पुस्तक को खरीदने या prise चेक करने के लिए यहाँ --- क्लिक करे


Source - Amazon


3. आहिल राहगीर :-  यह राहगीर द्वारा रचित उपन्यास है।  इस पुस्तक को खरीदने या prise चेक करने के लिए यहाँ ----क्लिक करे



निष्कर्ष


आशा करता हु दोस्तों राहगीर की यह कविता "मेरे गाँव आओगे" आपको पसंद आयी होगी। अपनी राय मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर देना। और इस ब्लॉग पर अपना प्यार बनाये रखने के लिए तहे दिल से शुक्रिया

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url