khatu shyam shayari | खाटू श्याम शायरी

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now

हेल्लो दोस्तो आपका मेरे ब्लॉग son of shayrii पर हार्दिक स्वागत है। दोस्तो आज में लेकर आया हु आपके लिए khatu shyam shayari जो आपको बेहद पसंद आएगी। खाटूश्यामजी का मंदिर भारत के राजस्थान राज्य के सीकर जिले में स्थित है। खाटूश्यामजी जिन्हें शीश का दानी, तीन बाणधारी, और हारे के सहारे के नाम से भी जाना जाता है। इन्हें भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार माना जाता है। इनके बचपन का नाम बर्बरीक था। जो पांडव भीम के पुत्र घटोत्कच के पुत्र है। यह पूरी दुनिया मे एकमात्र देव है जो हारे हुए लोगों का साथ देते है। अगर आप भी कभी जिंदगी में हताश, निराश हो, और आपको लगता है कि आप सब जगह से हर चुके हो तो  खाटूश्यामजी का नाम ले लेना और एक बार उनके दर्शन करने जाना यकीन के साथ कहता हूं आपकी सारी चिंताएं दूर जो जायेगी। और आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी। यह मैंने भी अनुभव किया है। यह मेरे आँसुओ की लाज बचाने वाला बाबा है। आप भी सच्चे मन से खाटूश्यामजी को याद करो। बाबा की भक्ति करो खाटू श्याम के भजन कीर्तन करो उन्हें सच्चे मन से याद करो बाबा आपकी हर मनोकामना पूर्ण करेंगे।।

बाबा खाटू श्याम कौन है

खाटू श्याम जी का संबंध महाभारत काल और पांडव कुल से है। अज्ञातवास वास के दौरान पांडव पुत्र भीम का विवाह हडिम्बा से होता है। जिससे घटोत्कच नाम का पुत्र होता है। उसी घटोत्कच और उनकी पत्नी मोरवी से एक पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। जिसका बर्बरीक होता है। यही बर्बरीक कलयुग में खाटू श्याम के नाम से जाने जाते है। और मोरवी पुत्र होने के कारण इन्हें मोरवीनंदन के नाम से भी जाना जाता है। बचपन से ही बर्बरीक ज्ञानी, बुद्धिमान और शक्तिशाली थे। और इन्होंने देवी की उपासना कर बहुत सी सिद्धिया और शक्तियां प्राप्त की। देवी से इन्हें तीन बाण प्राप्त हुए। जिनका कोई तोड़ नही था। इस कारण यह तीन बाण धारी भी कहलाये। बचपन से ही इनकी आदत या शौक कह लो यह हमेशा हारे हुए पक्ष की और से लड़ते या उनका साथ देते थे। इसलिए इन्हें हारे के सहारे भी कहा जाने लगा। जब महाभारत का युद्ध शुरू हुआ तब इनकी भी इच्छा हुई युद्ध मे भाग लेने की तब वे अपने नीले घोडे पर सवार होकर युद्ध को प्रस्थान करने लगे तब उनकी माता ने पूछा कि कहा जा रहे हो। तब इन्होंने युद्ध मे जाने की बात बताई। तो माता ने इनसे दो वचन लिए एक की हारे हुए का साथ दोगे और दूसरा अगर तुमसे कोई कुछ भी मांगे तो मना मत करना यह वचन देकर आप युद्ध के लिए निकले। बर्बरीक के युद्ध मे शामिल होने का जब भगवान कृष्ण को पता चला तो वो चिंतित हो गए क्योंकि मायाधारी कृष्ण को पता था कि बर्बरीक इतना शक्तिशाली है कि यह युद्ध एक दिन में ही समाप्त कर देगा। पर बड़ी चिंता यह थी कि वो हारे हुए का पक्ष लेगा यानी कौरवों का पक्ष लेगा। जिससे पांडवो के साथ धर्म की भी हार हो जाएगी। धर्म को बचाने के लिए श्री कृष्ण ने ब्राम्हण का रूप धारण कर रणभूमि को आते बर्बरीक के सामने के सामने आए। और पूछा कहाँ जा रहे हो राजकुमार तो बर्बरीक ने युद्ध मे जा रहा हु बताया। तब कृष्ण ने पूछा किसकी तरफ से युद्ध करोगे। थ बर्बरीक बोला पराजित हो रहे पक्ष की तरफ से युद्ध करूंगा। भगवान कृष्ण बोले इतने बड़े युद्ध मे सिर्फ तीन बाण लेकर ही युद्ध करोगे क्या। बर्बरीक बोले हा क्योंकि मेरा एक बाण सवा लाख को भेद सकता है। सुदर्शनधारी कृष्ण जानकर अंजान बनते हुए बोले यह नही मान सकता में मुझे प्रत्यक्ष प्रमाण दिखाओ । तब बर्बरीक ने वहा पर खड़े बरगद के पेड़ के सारे पत्ते एक ही बाण से बीच मे से छेद दिए। और एक पत्ता कृष्ण ने अपने पैरों के नीचे छुपा लिया तब वो बाण उनके पैरों के इर्द गिर्द घूमने लगा तब बर्बरीक बोले ब्राम्हण देवता एक पत्ता आपके पैर के नीचे है। जब कृष्ण ने पैर हटाया तो उस बाण से उस पत्ते के बीच मे छेद हो गया। यह देखकर भगवान कृष्ण बड़े अचंभित हुए। और धर्म की हार का उन्हें डर सताने लगा। तब कृष्ण बोले राजकुमार जा रहे तो इस ब्राम्हण को भी कुछ देते जाओ। बर्बरीक ने पूछा कि क्या चाहिए तो कृष्ण ने कहा कुछ भी दे दो। बर्बरीक ने फिर पूछा आपकी जो इच्छा हो बता दो मैं दे दूंगा। तब भगवान कृष्ण ने कहा मुझे आप अपना शीश का दान दे दीजिए। इस वाक्पटुता और चतुराई को देख बर्बरीक को आभास हो गया। कि यह कोई ब्राम्हण नही है। तब बर्बरीक ने कहा आप मुझे अपना वास्तविक रूप और शीश मांगने कि वजह बता दो। में सहर्ष आपको शीश का दान दूंगा। तब भगवान ने इन्हें अपना विराट रूप के दर्शन दिए और शीश के दान मांगने का कारण बताया। तब बर्बरीक ने क्षण भर की देरी भी न करते हुए अपने शीश का दान दे दिया। इस कारण यह शीश के दानी भी कहलाते है। फिर भगवान कृष्ण बहुत दुखी होकर बर्बरीक से उसकी इच्छा पूछी तो बर्बरीक ने कहा में युद्ध तो न लड़ सका पर युद्ध देखना चाहता हु। तब भगवान ने उनके शीश को एक चोटी पर रखा जब तक युद्ध चला वो शीश युद्ध देखता रहा। महाभारत के उस युद्ध मे पांडवो और धर्म की विजय हुई। उसके बाद पांडव भाइयों में युद्ध विजय के श्रेय को लेकर बहस छिड़ी की किसकी वजह से युद्ध मे विजय प्राप्त हुई। इसका उत्तर देने के लिए भगवान कृष्ण पांडवो को लेकर बर्बरीक के शीश के पास आये और पूछा कि विजय का श्रेय किसे जाता है। तब बर्बरीक बोले। पूरे युद्ध मे मुझे सिर्फ सुदर्शन च्रक घूमता हुआ नजर आया यानी भगवान कृष्ण न होते तो यह जीत असम्भव थी। इस बात पर प्रसन्न होकर भगवान कृष्ण ने बर्बरीक को वरदान किया कि तुम कलयुग में मेरे नाम से पूजे जाओगे। इस कारण इन्हें कलयुग का श्याम कहा जाता हैं। मेरी 16 कलाये तुम्हे मुख मंडल में रहेगी और जो कोई भी भक्त हारकर तुम्हारे द्वार पर आएगा वो जीत कर जाएगा। खाली झोली लेकर आएगा। और खुशियों भरी झोली लेकर जाएगा

Khatu Shyam Shayari


Khatu Shyam Shayari


मेरी मुस्कुराहट की वजह तू है बाबा, तेरी कृपा का कोई मोल नहीं,

तू शहंशाह है सारे जगत का, दूसरा दानवीर इसमें कोई और नहीं।


पट खोल दे मोरछड़ी वाले जरा,

हम अपने दिल की सुनाने आये हैं।

जरा नजरें उठा कर देख सांवरे,

तुमसे मिलने तेरे दीवाने आये हैं।।

Khatu Shyam Shayari
 

सांवरे अगर तेरा सहारा ना होता, तो सुन्दर संसार हमारा ना होता,

तूफानों की तबाही में गुम हो जाते, अगर सर पे हाथ तुम्हारा ना होता।।



पूरी नहीं होती उनकी मुरादें जो साथ आया अंहकार के।

लौटा नहीं वो दर से खाली जो आया है सब हार के।

Khatu Shyam Shayari

हे मेरे बाबा, रूठना मत कभी हमसे,

मना नहीं पायेंगे ।

तेरी वो कीमत है मेरी जिंदगी में, कि शायद

हम अदा नहीं कर पायेंगे ।।


मेरी तकदीर के मालिक,मेरी तकदीर तो तुम हो।

जो उभरी है सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।

यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का है।

जो आखिर साथ जाना है, असल जागीर तो तुम हो।


Love Khatu Shyam Shayari


Love Khatu Shyam Shayari


वो शब्द कहाँ से लाऊँ, जो बयाँ करे तेरी हस्ती को,

तेरी ही मेहरबानी है मेरे श्याम, जो संभाल रहा है मेरी कश्ती को.


रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी।

श्याम के नाम से ही अब मेरी पहचान हो गयी।


रोती हुईं आँखो को तेरा दीदार चाहिए मेरे बाबा मेरे सवारियाँ हमें तो बस जीवन भर तेरी चौखट और तेरा प्यार चाहिए।

 

Love Khatu Shyam Shayari


कोई नही है मेरी फिक्र करने वाला फिर भी बेफिक्र रहता हूँ, बस एक है मेरे ऊपर जान छिडकने वाला जिसे मैं बाबा श्याम कहता हूँ।


बाबा तुमने अपनी आँखों में नूर छुपा रखा है, होश वालो को दीवाना बना रखा है।।

नाज कैसे न करू तुम पर प्यारे, मुझ जैसे नाचीज़ को ख़ास बना रखा है!

 

Love Khatu Shyam Shayari


फिक्र करता है क्यूँ फिक्र से रोता है क्या

रख भरोसा श्याम पर फिर देख होता है क्या


Khatu Shyam Shayari Image


Khatu Shyam Shayari Image


कर दिया है बेफिक्र तूने, फिक्र अब मैं कैसे करूँ।

फिक्र तो यह है कि तेरा शुक्र कैसे करूँ।।

 

Khatu Shyam Shayari Image


कट जायेगा वक्त, परेशानी की क्या बात है।

श्याम की कृपा के आगे, गमों की क्या औकात है।


सब साथ छोड़ दे बाबा तो हमें कोई गम नहीं बस तुम मेरा साथ कभी नही छोड़ना क्योंकि तेरे बिना हम नहीं

 

Khatu Shyam Shayari Image


लोग कहते है अगर हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती लेकिन सर पर हाथ हो मेरे श्याम का तो लकीरों की जरूरत नहीं होती।


मेरे श्याम तेरी मेरी मोहब्बत का राज उस वक्त खुल गया,

जब दिल तेरी कसम खाने से मुकर गया।।


साँसो में बसते हो, सीने में धड़कते हो
मंद मुस्कान में सवारियाँ तुम बहुत अच्छे लगते हो..


Khatu Shyam Shayari In Hindi


Khatu Shyam Shayari In Hindi

नजर पड़ी जब श्याम की मुझ पर, तब जाके ये संसार मिला। 

बड़े ही भाग्यशाली है हर श्यामप्रेमी, जो उनको श्याम का प्यार मिला।।


जिन फूलों से सजाते हैं हम सुबह बाबा श्याम को,

वह फूल भी कहते हैं हमें मत उतारो करो शाम को


रूठा हुआ है ,मुझसे इस बात पर जमाना,
शामिल नही है मेरी फितरत मे तेरे अलावा कहीं सर झुकाना।

 

Khatu Shyam Shayari In Hindi

मैं क्यूं घबराऊँ श्याम, मुश्किल हो लाख भले।

तू थामें जब पतवार, मिट्टी पे नाव चलें।।


बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ
और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ
बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी
इक तू ही हैं जिसके सहारे मैं चलता हूँ


मेरे चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाती है

सच कहूं तो मैं कितना भी मुश्किल में क्यों ना हौऊ

पर “जय श्री श्याम” सुनते ही मेरी जान में जान आ जाती है।


खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line


खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line

कैसे कह दूँ इस पागल की, हर दुआ बेअसर हो गई

मैं जब जब भी रोया, मेरे खाटू वाले को खबर हो गई


हमें जो तुम्हारा सहारा ना मिलता

भंवर में ही रहते किनारा ना मिलता

खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line

मोर छड़ी और काली कमली, होंठो पे मुस्कान है

बिन मांगे जो भर देता झोली, ऐसा मेरा श्याम है


रोशन है मेरी दुनिया तेरी पनाह में

मुझे सारी उम्र रखना अपनी निगाह में


न किसी की आरजू है, न किसी की तलाश है

कुछ और क्यों सोचें हम,जब तू मेरे साथ है

खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line

चलना साथ साथ श्याम बाबा मेरी राहो में

अगर गिर मैं जाऊ कही, उठा लेना बाहों में


आओ बसाये मन मंन्दिर में, झांकी राधे श्याम की

जिसके मन में श्याम नही, वो काया किस काम की


कोई माने या ना माने मुझको ये विश्वास है

जब तक आप साथ हो सब कुछ मेरे पास है

खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line

जिन्दगी है दाव पर और दाव है तेरे हाथ में

क्यूं करूं चिंता श्याम, जब तू मेरे साथ में


उसका दिया कोई छीन नहीं सकता

और उसका छीना कोई दे नहीं सकता

खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी


खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी

दिल की तमन्ना इतनी है श्याम कुछ ऐसा मेरा नसीब हो

मैं जहां जिस हाल में रहूँ बाबा बस तू मेरे करीब हो


इक इतनी इबादत तुम मेरी कबूल कर लो प्यारे

अपना बना लो, फिर चाहे सबके लिए फिजूल कर दो


सच्चा साथी श्याम हमारा बाकी भूल भूलैया है

भवसागर का एक ही माँझी अपना श्याम कन्हैया है


अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में

है जीत तुम्हारे हाथों में, और हार तुम्हारे हाथों में

खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी

दर मिला ऐसा कि, अब किसी और दर की चाह नही.

जब से मिला बाबा तेरा सहारा, किसी और सहारे की आस नहीं


कर दिया बेफ़िक्र तूने, अब फ़िक्र कैसे करू

अब तो केवल एक ही फ़िक्र है, तेरा शुक्र मैं कैसे करू


जब मुख में हो श्याम नाम और श्याम की सेवा हाथ में

तुम अकेले नहीं हो जग में, श्याम भी है तुम्हारे साथ में

खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी

दस्तक दिया श्याम बाबा ने कहा नये सपने लाया हूँ

खुश रहे मेरे भक्त सदा, इसलिए कलयुग में आया हु


जब मुख में हो श्याम नाम और श्याम की सेवा हाथ में

तुम अकेले नहीं हो जग में, श्याम भी है तुम्हारे साथ में


पलकों को बंद कर दिल से याद कर लेना

मैं कोई और नहीं तेरा आत्मविश्वास हूँ

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी


हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी

कोई मरहम नहीं चाहिये, जख्म मिटाने के लिये

मेरे सांवरे

तेरी एक झलक ही काफी है, मेरे ठीक हो जाने के लिये


मुझे नाम नही चाहिए, बेनाम ही रहने दो

मुझे तो केवल मेरे श्याम बाबा के चरणों का गुलाम ही रहने दो


मेरे मन के मन्दिर में, बस "श्याम" तू ही बस जाये

जिसको भी देखूँ मैं, तेरा ही रूप नजर आये

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी

पत्थर हूँ मैं, मेरा श्याम बाबा शिल्पकार है

मेरी हर तारिफ का वो खुद जिम्मेदार है


नही दरकार सागर की, कृपा की बूँद काफी है

रहूँ मस्ती में हरदम, बस "श्याम" का ध्यान काफी है


श्याम बाबा इतना उपकार करो, मेरे मन के सभी विकार हरो

मैं भ्रम-तृष्णा में उलझा हूँ, मुझमें श्रद्धा और प्यार भरो


होके समर्पित भाव से जो, मेरे श्याम को पूजता है

मेरा साँवरा सलौना श्याम खुद ऐसे भक्तो को ढूँढता है

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी

तेरे ही दम पर अब मेरा ये सफर जारी है

भटक न जाऊं कहीं, मेरे श्याम बाबा अब ये तेरी जिम्मेदारी है


जिसको तुमने अपना बनाया, उसके नसीब निराले

उसका बाल ना बांका होता, तू जिसे संभाले


उलझी हुई जिदगी का सफर अब तेरे हाथ में है

मंजिल की अब फिक्र नहीं, जब से तू मेरे साथ है

Khatu Shyam Shayari Copy Paste


Khatu Shyam Shayari Copy Paste

बड़े-बड़े संकट टल जाते हैं, जब साथ हो श्याम हमारा

हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा


माना कि किस्मत पे मेरा कोई जोर नहीं

पर ये सच है श्याम बाबा मेरी श्रद्धा भी कमजोर नहीं

Khatu Shyam Shayari Copy Paste

मुझे नाम नहीं चाहिये, बेनाम ही रहने दो

मुझे तो केवल मेरे श्याम के चरणों का गुलाम ही रहने दो


आता रहूँगा दरबार पे तेरे, अपना सर झुकाने को

सौ जन्म भी कम है "श्याम बाबा” तेरा कर्ज चुकाने को


कट रही है जिन्दगी अपनी, श्याम सिर्फ तेरे सहारे

भटकना ना पड़े मुझे बाबा, गले लगाले ऐ हारे के सहारे


तक़दीर के मारों को बिखरने नहीं देते

जिसको बनाते है श्याम बाबा बिगड़ने नहीं देते


तमन्ना पूरी कर दे मेरी, कर दे एक एहसान

जिन्दगी बीते तेरी भक्ती में, जुबा पर हो बस तेरा नाम

Khatu Shyam Shayari Copy Paste

यहाँ लोग बिखर कर आते हैं, और निखर कर जाते हैं

यह जो तेरी चौखट है, यहां हर दर्द मिटाए जाते है


श्याम तेरी चौखट पर सारी दुनिया का आना-जाना है

कलियुग में हर भक्तों का बस यही तो एक ठिकाना है


ये भी तो निशानी है तेरे मेहरबान होने की श्याम बाबा

जो मुझसे गुनहगार को भी तूने मुस्कुरा के निहारा है

Khatu Shyam Shayari Image


कर यारी उस यार से, जो सब यारों का यार है

सब में बैठा छिप कर के, वो सब का पालनहार है

Khatu Shyam Shayari Image

कौन कहता है, तेरे दर से मांगने वाला गरीब होता है

जो तेरे दर तक पहुंच जाय, वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता है


जो भी इससे प्रेम करे ये झट उसका हो जाता है

ना जाने फिर उसके खातिर क्या से क्या कर जाता है


अब डूबने का क्या खौफ़ श्याम बाबा जब नांव भी तेरी

दरिया भी तेरा, लहरें भी तेरी और हम भी तेरे

Khatu Shyam Shayari Image

इत्तर की खुशबू जैसे महकता है तेरा दरबार

ऐसे ही खुशियों से महका दो हम सभी का परिवार


उठ रही है मन में उमंग आपके खाटू धाम में आने की

मेरे बस में कुछ भी नही है,आप ही करो व्यवस्था मुझे बुलाने की


जाने वाले एक संदेशा श्याम प्रभु से कह देना

एक दीवाना याद में रोये उसको दर्शन दे देना

Khatu Shyam Shayari Image

श्याम बाबा का भक्त होना भी तकदीर होती है

बहुत कम लोगों के हाथ में ये लकीर होती है


जहां बाबा ले जाये मुझको, वहां-वहां मैं जाता हूँ

बबा की लीला बाबा ही जाने, मैं तो फर्ज निभाता हूँ


तमन्ना कुछ भी नहीं "मेरे बाबा" तेरे दीदार के सिवा

जिंदगी अधूरी है "श्याम बाबा" तेरे आशीर्वाद के बिना

खाटू श्याम शायरी फोटो


खाटू श्याम शायरी फोटो

हमने बरसों सीने से लगाए रखा मगर ये दिल हमारा न हुआ

तुमने मुस्कुरा के एक बार क्या देखा कमबख्त तुम्हारा हो गया


वक़्त बुरा है, पर साथ तेरा है,

ये वक़्त भी गुजर जाएगा, ये विश्वास मेरा है

खाटू श्याम शायरी फोटो

गिरा ना पाओगे लाख चाहकर भी, मेरी शख्सियत को

क्योंकि मेरा कारवां मेरे श्याम के नाम से चलता है


मेरा सहारा भी तू है, मेरी भक्ति भी तू है

मेरा विशवास भी तू है, मेरी शक्ति भी तू है

खाटू श्याम शायरी फोटो

श्याम की मोहब्बत में एक अजीब सा नशा है

तभी तो सारी दुनिया मेरे श्याम पे फिदा है


सबर करना दिल को थाम लेना तुम

वो सब ठीक कर देगा बस "श्याम बाबा" का नाम लेना तुम


श्याम नाम का ले सहारा जिसने बाज़ी लगाई है

मात जीवन में वो कभी ना खाता

जिसने भी बाबा से अर्जी लगाई है

खाटू श्याम शायरी फोटो

जाने कितने लोग मिले, दुनिया के इस मेले में

बस तुम ही याद रहे "श्याम बाबा" जब बैठे अकेले में


वे तैरते-तैरते डूब गये, जिन्हे खुद पर गुमान था

और वो डूबते-डूबते तर गये जिन पर तू मेहरबान था

खाटू श्याम शायरी फोटो

ज़िन्दगी जब "श्याम बाबा" पर फिदा हो जाती है

हर मुश्किल जीवन से अपने आप विदा हो जाती है

Khatu Shyam Shayari Status For Whatsapp


माला तो सब बांध आते हैं तुम्हें रिझाने के लिये

हम तो अपना दिल ही बांध आये तुम्हे पाने के लिये


तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है

अंधेरों से भी मिल रही रौशनी है

Khatu Shyam Shayari Status For Whatsapp

विपदा में साथ निभाता,हारे को देते सहारा

आये हैं सुनकर दर पे ,सुन कर नाम तुम्हारा


खुद को तुमसे जोड़ दिया

बाकी सब कुछ तुम पे छोड़ दिया

Khatu Shyam Shayari Status For Whatsapp

दया तू इतनी कर दे श्याम कभी भरोसा टूटे ना

हाथ रहे तेरा सर पे सदा तू कभी मुझसे रूठे ना


ना अर्ज है ना अर्जी

तेरे चरण में सिर है

आगे तेरी मर्जी है


श्याम की तारीफ़ करूँ कैसे, मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं

चाहे सारी दुनिया में ढूंढ लेना, पर मेरे श्याम जैसा कोई और नहीं

Khatu Shyam Shayari Status For Whatsapp

पलके झुके और नमन हो जाये

मस्तिष्क झुके और वंदन हो जाये


ये तो रहा में फिर क्यों डरते हो

मानते हो मुझे तो फिर क्यों घबराते हो

मोहब्बत शायरी श्याम बाबा


कर दे न दया मोहन, दातार कहाते हो

नयनों से नीर बहे, क्यूँ देर लगाते हो


हाथ जोड़ के कभी कुछ मांगा नहीं

"श्याम बाबा" जानता हैं मेरी जरूरतों को


आओ दीवानगी का किस्सा, दो लाइन में तमाम करें

जहाँ भी मिले श्याम दीवाने उन्हें झुक के ‘जय श्री श्याम’ करें


श्याम बाबा तेरे नाम लिख दी है अर्जी

तू सँवारे या ना सँवारे, आगे तेरी मर्जी


ये बात जरा गहरी है

मेरी जिंदगी तुम में ठहरी है


तेरे दीदार का नशा भी बड़ा अजीब है श्याम

तू ना दिखे तो दिल तड़पता है और

तू दिखे तो नशा और चढ़ता है


तु दुसरे का भला कर

मैं तेरा बुरा नही होने दूंगा


बिना तेरे ना एक 'पल' हो

ना बिन तेरे कोई 'कल' हो


तेरी भक्ती एक "वरदान"

जिस ने पाया वो "धनवान" है


केसर तिलक लगाकर बाबा

मोर छङी लहराता है

लीले चढकर दौङा आए

जब दिल से कोई बुलाता है


तेरे होते मेरी हार

नामुमकिन है सरकार


बाबा आजमाते है

मगर साथ भी निभाते है


सर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल की होती हैं

धरती पर सर रखो और दुआ आसमान में कबूल हो जाती हैं


सांसे रुके तो भी तुम्हारा ही दीदार हो

बस इस कदर मेरा तुम प्यार हो


श्याम बाबा शायरी हिंदी 4 लाइन


तेरी नजरो की भी अजीब शरारत होती है

जरा पूछो उनसे जिनकी हालत खराब होती है

पर इन हालतो मे भी सच कहते है हम प्यारे

की तुझे देखने की ईच्छा हमे बार बार होती है


मेरी आँखों से टपका आँसू

जा गिरा श्याम बाबा के दरबार में

जिसे देखकर बोले बाबा

ये कौन डूबा है मेरे प्यार में


मुश्किल राह भी आसान हो जाती है

हर राह पर पहचान हो जाती है

जो कहते अपने दिल से ‘‘जय श्री श्याम’’

उसकी किस्मत भी गुलाम हो जाती है।


खाली दामन भी भर देता हैं

हर मुराद पूरी कर देता हैं

जब देने पर आता हैं तो

लिखा तकदीर का भी बदल देता हैं


जिंदगी में उनके बदलाव हो गया

जिनको मेरे श्याम से लगाव हो गया

जिसने भी प्रेम किया है मेरे श्याम से

दूर जिंदगी का हर अभाव हो गया


ये "लकीर" ये "नसीब "

ये "किस्मत" सब "फरेब" के "आईने" है

"सर" पर तेरा "हाथ" होने से ही

"मुकम्मल" जिन्दगी के मायने है


बिगड़ा नसीब भी सवँर जाता है

बंद किस्मत का ताला भी खुल जाता है

दूर हो जाता है उस जिंदगी से हर अंधेरा

जो सर श्री श्याम प्यारे के दर पर झुक जाता है


तेरे दर सा कोई दर नही

तू है बेमिसाल, तेरी कोई मिसाल नही

लाखों उठे हैं तेरे दर से जिन्दगी लेकर

फिर मैं कैसे कह दूँ कि, तुझे मेरा ख्याल नही


तुझसा सुन्दर कोई फ़साना नहीं

यूँ ही दिल हमारा तेरा दीवाना नहीं

ऐसा नहीं हैं की हम नहीं गए कहीं और पर

तेरे दर के जैसा कोई और ठिकाना ही नहीं


माँग कर देखो श्याम बाबा से

जिसने भी माँगा है, उसने पाया है

जिसने जितना दर्द सहा है

उतना चैन भी पाया है

इश्क मेरे श्याम से शायरी


नादान हूँ बाबा श्याम नादानिया कर जाता हूँ

दुनियादारी के चक्कर में बाबा तुझे भूल जाता हूँ

तेरा बड़प्पन है श्याम की, तू मुझे सम्हाल लेता है

मेरे गिरने से पहले मुझे थाम लेता है


जीवन इक तपस्या

सुःख-दुःख दोनों हैं लगे पडे

घबराये मन तो बाहर झांक

होंगे वहाँ तेरे श्याम बाबा खडे


दुआयें हम क्या देंगे किसी को

हम तो स्वयं ही दुआओं के मोहताज हैं

हम खुद गुलाम हैं उस बाबा श्याम के

जो सभी के सरताज हैं


लत आप की ही लगी है

मेरे श्याम बाबा

अब नशा सरे आम होगा

हर लम्हा मेरी भक्ति सिर्फ आप के नाम होगा


तेरे दरबार में आकर, ख़ुशी से फूल जाता हूँ

गम चाहे कैसा भी हो, मै आकर भूल जाता हूँ

बताने जो बात आऊ, वही मै भूल जाता हूँ

ख़ुशी इतनी मिलती है कि, मांगना भूल जाता हूँ


श्याम बाबा के दर पर

ना कोई अमीर ना कोई गरीब होता हैं

बाबा के दरबार में आने वाला

हर कोई बड़ा खुशनसीब होता है


श्याम का दिया हमे सब कबूल है

इसके रहते चिन्ता करना फिजुल है

आयेगी मुसीबत भी तो मेरा श्याम टालेगा

हम श्याम दिवाने है हमे श्याम ही सम्भालेगा


फ्रिक करता हैं क्यो

फ्रिक से होता हैं क्या

रख अपने श्याम बाबा पे भरोसा

फिर देख होता हैं क्या


जो खोया है, तू वो सब पाएगा

उससे ज्यादा और बेहतर पाएगा

भरोसा रख अपने श्याम बाबा पर

तेरा भी एक दिन जरूर आएगा


मेरे साँवरे तेरा कोई जवाब नहीं

तू कब किसकी झोली भर दे कोई हिसाब नहीं

खड़ा हूँ तेरे द्वारे साँवरे बस तेरे सहारे के लिये

तू दे दे मुझे सहारा मुझे दुनिया की दरकार नहीं

Khatu Shyam Quotes In Hindi


करूँ तेरी तारीफ श्याम बाबा

शब्द कम पड़ जाते हैं।

तेरे चरणों में झुकते ही बाबा

मेरे सारे दुःख झड़ जाते हैं


किसी को भी तु, उदास ना रखना

सभी को चरणों के, अपने पास रखना

दुखः ना आये किसी को भी कभी प्रभु

सब पर अपनी कृपा का हाथ रखना


श्याम तेरे इश्क़ ने हमे बेनाम कर दिया

हर खुशी से हमे अंजान कर दिया

हमने तो कभी नही चाहा की

हमे भी मोहब्बत हो

लेकिन आप की एक नज़र ने हमे, नीलाम कर दिया


चौखट मे आना मेरा काम था

मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है

छोड़ दी किश्ती मैंने तेरे नाम पर

अब किनारे लगाना तेरा काम है।


मुझे खुद पर नही

तेरे नाम पर भरोसा है

मेरे श्याम बाबा क्यूँकि तेरा नाम लेते -लेते

मैंने मेरा नाम बनते देखा है


है आरजू मेरी इतनी, मेरे साथ साथ रहना

डोले जब जब मेरी किश्ती, मेरी बाहें थाम लेना

तेरा साथ जिसने पकड़ा, वो रहा न बेसहारा

दरिया में डूब कर भी, मिल गया तेरा सहारा


तुम मेरे हो

ऐसी हम ज़िद नहीं करेंगे

मगर हम तुम्हारे ही रहेंगे

ये तो हम हक से कहेंगे


न मेरी कोई शक्शियत हैं न मेरी

कोई औकात है जो भी हैं

वो रहमत हैं मेरे श्याम बाबा की

और इस सर पर उन्ही का हाँथ है


इतना क्या कम है उपकार तेरा

इज्जत की रोटी खाता परिवार मेरा

कैसे भुलुंगा ये एहसान तेरा

हाथ किसी के आगे फैला न मेरा


मेरे श्याम बाबा

मेरी हर सांस में बसा एक एहसास हो तुम

बाबा मेरे लिए सबसे खास

हो तुम

श्याम सुंदर शायरी


तू रख सबर

उसे है सबकी खबर

करता रह श्याम बाबा की बंदगी

बाबा बदल देगा तेरी जिंदगी


यह साँवरे का दरबार है, यहाँ मनमानी नही होती

यह बात भी पक्की है कि यहाँ, कोई परेशानी नहीं होती

कुछ तो बात होगी, मेरे साँवरे सरकार में

वरना यूँही दुनिया इनकी, दीवानी नही होती


पानी से दीपक जला देते है

नीम को मीठा बना देते है

एक बार दिल से याद कर लो

बाबा अपने भक्तो की किस्मत को हीरा बना देते है


जा भक्ति भाव से हाथ जोड़कर

मेरा स्मरण करते हैं

चाहे वे कहीं भी हैं

मैं उनके पास पहुँचता हु


सावरे से दिल तू लगा के देख

हालेदिल श्याम को तू सूना के देख

साथ देता है सदा ये हारे का

तू एक बार तो इसे राजदार बना के देख


हँसते को लोग हँसाते है

रोते को मेरे श्याम बाबा गले लगाते है

करती है दुनियाँ जिसका बुरा

मेरे बाबा उसका भला कर के दिखाते है


अजीब रिश्ता है श्याम बाबा के साथ जब भी मुसीबत आती हैं

न जाने किस रूप मैं आता हैं हाथ पकड़ कर पार लगा देता हैं मैं उस के सामने सिर झुकाता हुँ

वो सब के सामने मेरा सिर उठाता है


श्याम तेरी मेरी प्रीत पुरानी

यहां शक की ना गुंजाइश है

रखना हमेशा तेरे चरणों में ही

बस छोटी सी ये फरमाइश है


सपनों की मंजिल पास नहीं होती

जिंदगी हर पल उदास नही होती

अपने श्याम बाबा पर यकीन रखना राही

कभी कभी वो भी मिल जाता है जिसकी कभी आस नहीं होती

khatu Shyam Ki Shayari


आपके साये में जो जीता है

वही अमृत की एक बूंद पीता है

जिसने छोड़ा अपना सब "श्याम बाबा" पर

वही जिन्दगी को शान से जीता है


सूरत ऐसी सब गुलामी करें

कदम ऐसे की फरिश्ते चूमा करें

और जिसने एक नजर देखा तुझे

वो होके दीवाना खाटू की गलियों में घूमा करें


फ़िक्र नहीं हमें तो फक्र है,

बाबा सेवा ही हमारा फर्ज हैं

हैं खुशनसीब वो श्याम प्रेमी,

जिनका नाम बाबा के दिल में दर्ज हैं


करनी है तुझसे से गुजारिश

तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले

हर जनम में मिले तो श्याम बाबा तु ही मिले

या फिर कभी जिंदगी न मिले


विरासत में नहीं मिला मुझे कुछ

इसलिये पहचान बनाना अभी बाकी है

और किसी चीज कि चाहत नहीं मुझे

श्याम तेरा हाथ सर पे रहे बस इतना ही काफी है


वो मिटते मिटते मिट गये

जिनको खुद पर गुमान था

मगर वो डूबते डूबते भी बच गए

जिस पर "श्याम बाबा "तू मेहरबान था


ना मुस्कुराने को जी चाहता हैं

ना आँसू बहाने को जी चाहता हैं

लिखू तो क्या लिखू श्याम बाबा तेरी याद में

बस तेरे पास आने को जी चाहता हैं


बोल उठती है तस्वीर भी, मन से बुला कर देखिये

दिल की बात ज़रा सावरे को, सुना कर देखिये

देते है वो सबकी बातों का जवाब,दुःख अपने दिल का उनको,बता कर देखिये

होगा इक रोज़ तुमको भी, किस्मत पे अपनी नाज़

चरणों में उनके सिर को, झुका कर देखिये


श्याम बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ

और तेरा ही नाम ले आगे बढ़ता हूँ

बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी

इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ


दुनिया में हर बाजी जीत कर मशहूर हो गए

इतना मुस्काराये की आँसू दूर हो गए

हम काँच थे दुनिया ने हमें फेक दिया

मगर बाबा के चरणों में गिरे तो कोहनूर होकर

 


Click Here


Read More :- नीम करोली बाबा शायरी

खाटू श्याम के भजन लिरिक्स


निष्कर्ष

आशा करता हु की आपको khatu shayam जी शायरी पसन्द आयी होगी। अगर पसन्द आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और अगर आप भी बाबा खाटू श्याम के भक्त हो तो एक बार कमेंट बॉक्स में जय श्री श्याम जरूर लिखे। और आपको इन मे से कौनसी शायरी सबसे अच्छी लगी यह भी बताए। धन्यवाद


संबंधित प्रश्न


प्रश्न :- खाटू श्याम कौन से भगवान होते हैं?

उत्तर :- खाटूश्याम जी को भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार है। यह  राजस्थान के सीकर जिले में श्री खाटू श्याम जी का भव्य मंदिर स्थापित है। माना जाता है कि यहां पर भगवान के दर्शन करने मात्र से हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है।


प्रश्न :- खाटू श्याम को हारे का सहारा क्यों कहा जाता है?

उत्तर :- भगवान श्रीकृष्ण  बर्बरीक को वरदान दिया था कि  कलियुग में तुम्हारी पूजा मेरे श्याम नाम से ही होगी। हारे हुए लोगों के तुम्हारे नाम लेने मात्र से उनकी हर मनोकामनाएं पूर्ण होगी। इस वजह से खाटू श्याम जी हारे के सहारे के रूप में प्रसिद्ध हो गए


Next Post
3 Comments
  • बेनामी
    बेनामी 9 अक्टूबर 2024 को 12:31 pm बजे

    Jay Shree shShy

    • manoj
      manoj 5 नवंबर 2024 को 12:57 am बजे

      i love this line "जिन फूलों से सजाते हैं हम सुबह बाबा श्याम को,वह फूल भी कहते हैं हमें मत उतारो करो शाम को" wow so amazing

    • Son of shayrii
      Son of shayrii 5 नवंबर 2024 को 1:09 pm बजे

      Jay shree shyam

Add Comment
comment url