khatu shyam shayari | खाटू श्याम शायरी
हेल्लो दोस्तो आपका मेरे ब्लॉग son of shayrii पर हार्दिक स्वागत है। दोस्तो आज में लेकर आया हु आपके लिए khatu shyam shayari जो आपको बेहद पसंद आएगी। खाटूश्यामजी का मंदिर भारत के राजस्थान राज्य के सीकर जिले में स्थित है। खाटूश्यामजी जिन्हें शीश का दानी, तीन बाणधारी, और हारे के सहारे के नाम से भी जाना जाता है। इन्हें भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार माना जाता है। इनके बचपन का नाम बर्बरीक था। जो पांडव भीम के पुत्र घटोत्कच के पुत्र है। यह पूरी दुनिया मे एकमात्र देव है जो हारे हुए लोगों का साथ देते है। अगर आप भी कभी जिंदगी में हताश, निराश हो, और आपको लगता है कि आप सब जगह से हर चुके हो तो खाटूश्यामजी का नाम ले लेना और एक बार उनके दर्शन करने जाना यकीन के साथ कहता हूं आपकी सारी चिंताएं दूर जो जायेगी। और आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी। यह मैंने भी अनुभव किया है। यह मेरे आँसुओ की लाज बचाने वाला बाबा है। आप भी सच्चे मन से खाटूश्यामजी को याद करो। बाबा की भक्ति करो खाटू श्याम के भजन कीर्तन करो उन्हें सच्चे मन से याद करो बाबा आपकी हर मनोकामना पूर्ण करेंगे।।
बाबा खाटू श्याम कौन है
Khatu Shyam Shayari
मेरी मुस्कुराहट की वजह तू है बाबा, तेरी कृपा का कोई मोल नहीं,
तू शहंशाह है सारे जगत का, दूसरा दानवीर इसमें कोई और नहीं।
पट खोल दे मोरछड़ी वाले जरा,
हम अपने दिल की सुनाने आये हैं।
जरा नजरें उठा कर देख सांवरे,
तुमसे मिलने तेरे दीवाने आये हैं।।
सांवरे अगर तेरा सहारा ना होता, तो सुन्दर संसार हमारा ना होता,
तूफानों की तबाही में गुम हो जाते, अगर सर पे हाथ तुम्हारा ना होता।।
पूरी नहीं होती उनकी मुरादें जो साथ आया अंहकार के।लौटा नहीं वो दर से खाली जो आया है सब हार के।
हे मेरे बाबा, रूठना मत कभी हमसे,
मना नहीं पायेंगे ।
तेरी वो कीमत है मेरी जिंदगी में, कि शायद
हम अदा नहीं कर पायेंगे ।।
मेरी तकदीर के मालिक,मेरी तकदीर तो तुम हो।
जो उभरी है सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का है।
जो आखिर साथ जाना है, असल जागीर तो तुम हो।
Love Khatu Shyam Shayari
वो शब्द कहाँ से लाऊँ, जो बयाँ करे तेरी हस्ती को,
तेरी ही मेहरबानी है मेरे श्याम, जो संभाल रहा है मेरी कश्ती को.
रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी।
श्याम के नाम से ही अब मेरी पहचान हो गयी।
रोती हुईं आँखो को तेरा दीदार चाहिए मेरे बाबा मेरे सवारियाँ हमें तो बस जीवन भर तेरी चौखट और तेरा प्यार चाहिए।
कोई नही है मेरी फिक्र करने वाला फिर भी बेफिक्र रहता हूँ, बस एक है मेरे ऊपर जान छिडकने वाला जिसे मैं बाबा श्याम कहता हूँ।
बाबा तुमने अपनी आँखों में नूर छुपा रखा है, होश वालो को दीवाना बना रखा है।।
नाज कैसे न करू तुम पर प्यारे, मुझ जैसे नाचीज़ को ख़ास बना रखा है!
फिक्र करता है क्यूँ फिक्र से रोता है क्यारख भरोसा श्याम पर फिर देख होता है क्या
Khatu Shyam Shayari Image
कर दिया है बेफिक्र तूने, फिक्र अब मैं कैसे करूँ।
फिक्र तो यह है कि तेरा शुक्र कैसे करूँ।।
कट जायेगा वक्त, परेशानी की क्या बात है।
श्याम की कृपा के आगे, गमों की क्या औकात है।
सब साथ छोड़ दे बाबा तो हमें कोई गम नहीं बस तुम मेरा साथ कभी नही छोड़ना क्योंकि तेरे बिना हम नहीं
लोग कहते है अगर हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती लेकिन सर पर हाथ हो मेरे श्याम का तो लकीरों की जरूरत नहीं होती।
मेरे श्याम तेरी मेरी मोहब्बत का राज उस वक्त खुल गया,
जब दिल तेरी कसम खाने से मुकर गया।।
साँसो में बसते हो, सीने में धड़कते होमंद मुस्कान में सवारियाँ तुम बहुत अच्छे लगते हो..
Khatu Shyam Shayari In Hindi
नजर पड़ी जब श्याम की मुझ पर, तब जाके ये संसार मिला।
बड़े ही भाग्यशाली है हर श्यामप्रेमी, जो उनको श्याम का प्यार मिला।।
जिन फूलों से सजाते हैं हम सुबह बाबा श्याम को,
वह फूल भी कहते हैं हमें मत उतारो करो शाम को
रूठा हुआ है ,मुझसे इस बात पर जमाना,शामिल नही है मेरी फितरत मे तेरे अलावा कहीं सर झुकाना।
मैं क्यूं घबराऊँ श्याम, मुश्किल हो लाख भले।
तू थामें जब पतवार, मिट्टी पे नाव चलें।।
बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँऔर तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँबाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभीइक तू ही हैं जिसके सहारे मैं चलता हूँ
मेरे चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाती है
सच कहूं तो मैं कितना भी मुश्किल में क्यों ना हौऊ
पर “जय श्री श्याम” सुनते ही मेरी जान में जान आ जाती है।
खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line
कैसे कह दूँ इस पागल की, हर दुआ बेअसर हो गईमैं जब जब भी रोया, मेरे खाटू वाले को खबर हो गई
हमें जो तुम्हारा सहारा ना मिलताभंवर में ही रहते किनारा ना मिलता
मोर छड़ी और काली कमली, होंठो पे मुस्कान हैबिन मांगे जो भर देता झोली, ऐसा मेरा श्याम है
रोशन है मेरी दुनिया तेरी पनाह मेंमुझे सारी उम्र रखना अपनी निगाह में
न किसी की आरजू है, न किसी की तलाश हैकुछ और क्यों सोचें हम,जब तू मेरे साथ है
चलना साथ साथ श्याम बाबा मेरी राहो मेंअगर गिर मैं जाऊ कही, उठा लेना बाहों में
आओ बसाये मन मंन्दिर में, झांकी राधे श्याम कीजिसके मन में श्याम नही, वो काया किस काम की
कोई माने या ना माने मुझको ये विश्वास हैजब तक आप साथ हो सब कुछ मेरे पास है
जिन्दगी है दाव पर और दाव है तेरे हाथ मेंक्यूं करूं चिंता श्याम, जब तू मेरे साथ में
उसका दिया कोई छीन नहीं सकताऔर उसका छीना कोई दे नहीं सकता
खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी
दिल की तमन्ना इतनी है श्याम कुछ ऐसा मेरा नसीब होमैं जहां जिस हाल में रहूँ बाबा बस तू मेरे करीब हो
इक इतनी इबादत तुम मेरी कबूल कर लो प्यारेअपना बना लो, फिर चाहे सबके लिए फिजूल कर दो
सच्चा साथी श्याम हमारा बाकी भूल भूलैया हैभवसागर का एक ही माँझी अपना श्याम कन्हैया है
अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों मेंहै जीत तुम्हारे हाथों में, और हार तुम्हारे हाथों में
दर मिला ऐसा कि, अब किसी और दर की चाह नही.जब से मिला बाबा तेरा सहारा, किसी और सहारे की आस नहीं
कर दिया बेफ़िक्र तूने, अब फ़िक्र कैसे करूअब तो केवल एक ही फ़िक्र है, तेरा शुक्र मैं कैसे करू
जब मुख में हो श्याम नाम और श्याम की सेवा हाथ मेंतुम अकेले नहीं हो जग में, श्याम भी है तुम्हारे साथ में
दस्तक दिया श्याम बाबा ने कहा नये सपने लाया हूँखुश रहे मेरे भक्त सदा, इसलिए कलयुग में आया हु
जब मुख में हो श्याम नाम और श्याम की सेवा हाथ मेंतुम अकेले नहीं हो जग में, श्याम भी है तुम्हारे साथ में
पलकों को बंद कर दिल से याद कर लेनामैं कोई और नहीं तेरा आत्मविश्वास हूँ
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी
कोई मरहम नहीं चाहिये, जख्म मिटाने के लियेमेरे सांवरेतेरी एक झलक ही काफी है, मेरे ठीक हो जाने के लिये
मुझे नाम नही चाहिए, बेनाम ही रहने दोमुझे तो केवल मेरे श्याम बाबा के चरणों का गुलाम ही रहने दो
मेरे मन के मन्दिर में, बस "श्याम" तू ही बस जायेजिसको भी देखूँ मैं, तेरा ही रूप नजर आये
पत्थर हूँ मैं, मेरा श्याम बाबा शिल्पकार हैमेरी हर तारिफ का वो खुद जिम्मेदार है
नही दरकार सागर की, कृपा की बूँद काफी हैरहूँ मस्ती में हरदम, बस "श्याम" का ध्यान काफी है
श्याम बाबा इतना उपकार करो, मेरे मन के सभी विकार हरोमैं भ्रम-तृष्णा में उलझा हूँ, मुझमें श्रद्धा और प्यार भरो
होके समर्पित भाव से जो, मेरे श्याम को पूजता हैमेरा साँवरा सलौना श्याम खुद ऐसे भक्तो को ढूँढता है
तेरे ही दम पर अब मेरा ये सफर जारी हैभटक न जाऊं कहीं, मेरे श्याम बाबा अब ये तेरी जिम्मेदारी है
जिसको तुमने अपना बनाया, उसके नसीब निरालेउसका बाल ना बांका होता, तू जिसे संभाले
उलझी हुई जिदगी का सफर अब तेरे हाथ में हैमंजिल की अब फिक्र नहीं, जब से तू मेरे साथ है
Khatu Shyam Shayari Copy Paste
बड़े-बड़े संकट टल जाते हैं, जब साथ हो श्याम हमाराहर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा
माना कि किस्मत पे मेरा कोई जोर नहींपर ये सच है श्याम बाबा मेरी श्रद्धा भी कमजोर नहीं
मुझे नाम नहीं चाहिये, बेनाम ही रहने दोमुझे तो केवल मेरे श्याम के चरणों का गुलाम ही रहने दो
आता रहूँगा दरबार पे तेरे, अपना सर झुकाने कोसौ जन्म भी कम है "श्याम बाबा” तेरा कर्ज चुकाने को
कट रही है जिन्दगी अपनी, श्याम सिर्फ तेरे सहारेभटकना ना पड़े मुझे बाबा, गले लगाले ऐ हारे के सहारे
तक़दीर के मारों को बिखरने नहीं देतेजिसको बनाते है श्याम बाबा बिगड़ने नहीं देते
तमन्ना पूरी कर दे मेरी, कर दे एक एहसानजिन्दगी बीते तेरी भक्ती में, जुबा पर हो बस तेरा नाम
यहाँ लोग बिखर कर आते हैं, और निखर कर जाते हैंयह जो तेरी चौखट है, यहां हर दर्द मिटाए जाते है
श्याम तेरी चौखट पर सारी दुनिया का आना-जाना हैकलियुग में हर भक्तों का बस यही तो एक ठिकाना है
ये भी तो निशानी है तेरे मेहरबान होने की श्याम बाबाजो मुझसे गुनहगार को भी तूने मुस्कुरा के निहारा है
Khatu Shyam Shayari Image
कर यारी उस यार से, जो सब यारों का यार हैसब में बैठा छिप कर के, वो सब का पालनहार है
कौन कहता है, तेरे दर से मांगने वाला गरीब होता हैजो तेरे दर तक पहुंच जाय, वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता है
जो भी इससे प्रेम करे ये झट उसका हो जाता हैना जाने फिर उसके खातिर क्या से क्या कर जाता है
अब डूबने का क्या खौफ़ श्याम बाबा जब नांव भी तेरीदरिया भी तेरा, लहरें भी तेरी और हम भी तेरे
इत्तर की खुशबू जैसे महकता है तेरा दरबारऐसे ही खुशियों से महका दो हम सभी का परिवार
उठ रही है मन में उमंग आपके खाटू धाम में आने कीमेरे बस में कुछ भी नही है,आप ही करो व्यवस्था मुझे बुलाने की
जाने वाले एक संदेशा श्याम प्रभु से कह देनाएक दीवाना याद में रोये उसको दर्शन दे देना
श्याम बाबा का भक्त होना भी तकदीर होती हैबहुत कम लोगों के हाथ में ये लकीर होती है
जहां बाबा ले जाये मुझको, वहां-वहां मैं जाता हूँबबा की लीला बाबा ही जाने, मैं तो फर्ज निभाता हूँ
तमन्ना कुछ भी नहीं "मेरे बाबा" तेरे दीदार के सिवाजिंदगी अधूरी है "श्याम बाबा" तेरे आशीर्वाद के बिना
खाटू श्याम शायरी फोटो
हमने बरसों सीने से लगाए रखा मगर ये दिल हमारा न हुआतुमने मुस्कुरा के एक बार क्या देखा कमबख्त तुम्हारा हो गया
वक़्त बुरा है, पर साथ तेरा है,ये वक़्त भी गुजर जाएगा, ये विश्वास मेरा है
गिरा ना पाओगे लाख चाहकर भी, मेरी शख्सियत कोक्योंकि मेरा कारवां मेरे श्याम के नाम से चलता है
मेरा सहारा भी तू है, मेरी भक्ति भी तू हैमेरा विशवास भी तू है, मेरी शक्ति भी तू है
श्याम की मोहब्बत में एक अजीब सा नशा हैतभी तो सारी दुनिया मेरे श्याम पे फिदा है
सबर करना दिल को थाम लेना तुमवो सब ठीक कर देगा बस "श्याम बाबा" का नाम लेना तुम
श्याम नाम का ले सहारा जिसने बाज़ी लगाई हैमात जीवन में वो कभी ना खाताजिसने भी बाबा से अर्जी लगाई है
जाने कितने लोग मिले, दुनिया के इस मेले मेंबस तुम ही याद रहे "श्याम बाबा" जब बैठे अकेले में
वे तैरते-तैरते डूब गये, जिन्हे खुद पर गुमान थाऔर वो डूबते-डूबते तर गये जिन पर तू मेहरबान था
ज़िन्दगी जब "श्याम बाबा" पर फिदा हो जाती हैहर मुश्किल जीवन से अपने आप विदा हो जाती है
Khatu Shyam Shayari Status For Whatsapp
माला तो सब बांध आते हैं तुम्हें रिझाने के लियेहम तो अपना दिल ही बांध आये तुम्हे पाने के लिये
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी हैअंधेरों से भी मिल रही रौशनी है
विपदा में साथ निभाता,हारे को देते सहाराआये हैं सुनकर दर पे ,सुन कर नाम तुम्हारा
खुद को तुमसे जोड़ दियाबाकी सब कुछ तुम पे छोड़ दिया
दया तू इतनी कर दे श्याम कभी भरोसा टूटे नाहाथ रहे तेरा सर पे सदा तू कभी मुझसे रूठे ना
ना अर्ज है ना अर्जीतेरे चरण में सिर हैआगे तेरी मर्जी है
श्याम की तारीफ़ करूँ कैसे, मेरे शब्दों में इतना जोर नहींचाहे सारी दुनिया में ढूंढ लेना, पर मेरे श्याम जैसा कोई और नहीं
पलके झुके और नमन हो जायेमस्तिष्क झुके और वंदन हो जाये
ये तो रहा में फिर क्यों डरते होमानते हो मुझे तो फिर क्यों घबराते हो
मोहब्बत शायरी श्याम बाबा
कर दे न दया मोहन, दातार कहाते होनयनों से नीर बहे, क्यूँ देर लगाते हो
हाथ जोड़ के कभी कुछ मांगा नहीं"श्याम बाबा" जानता हैं मेरी जरूरतों को
आओ दीवानगी का किस्सा, दो लाइन में तमाम करेंजहाँ भी मिले श्याम दीवाने उन्हें झुक के ‘जय श्री श्याम’ करें
श्याम बाबा तेरे नाम लिख दी है अर्जी
तू सँवारे या ना सँवारे, आगे तेरी मर्जी
ये बात जरा गहरी हैमेरी जिंदगी तुम में ठहरी है
तेरे दीदार का नशा भी बड़ा अजीब है श्यामतू ना दिखे तो दिल तड़पता है औरतू दिखे तो नशा और चढ़ता है
तु दुसरे का भला करमैं तेरा बुरा नही होने दूंगा
बिना तेरे ना एक 'पल' होना बिन तेरे कोई 'कल' हो
तेरी भक्ती एक "वरदान"जिस ने पाया वो "धनवान" है
केसर तिलक लगाकर बाबामोर छङी लहराता हैलीले चढकर दौङा आएजब दिल से कोई बुलाता है
तेरे होते मेरी हारनामुमकिन है सरकार
बाबा आजमाते हैमगर साथ भी निभाते है
सर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल की होती हैंधरती पर सर रखो और दुआ आसमान में कबूल हो जाती हैं
सांसे रुके तो भी तुम्हारा ही दीदार होबस इस कदर मेरा तुम प्यार हो
श्याम बाबा शायरी हिंदी 4 लाइन
तेरी नजरो की भी अजीब शरारत होती हैजरा पूछो उनसे जिनकी हालत खराब होती हैपर इन हालतो मे भी सच कहते है हम प्यारेकी तुझे देखने की ईच्छा हमे बार बार होती है
मेरी आँखों से टपका आँसूजा गिरा श्याम बाबा के दरबार मेंजिसे देखकर बोले बाबाये कौन डूबा है मेरे प्यार में
मुश्किल राह भी आसान हो जाती हैहर राह पर पहचान हो जाती हैजो कहते अपने दिल से ‘‘जय श्री श्याम’’उसकी किस्मत भी गुलाम हो जाती है।
खाली दामन भी भर देता हैंहर मुराद पूरी कर देता हैंजब देने पर आता हैं तोलिखा तकदीर का भी बदल देता हैं
जिंदगी में उनके बदलाव हो गयाजिनको मेरे श्याम से लगाव हो गयाजिसने भी प्रेम किया है मेरे श्याम सेदूर जिंदगी का हर अभाव हो गया
ये "लकीर" ये "नसीब "ये "किस्मत" सब "फरेब" के "आईने" है"सर" पर तेरा "हाथ" होने से ही"मुकम्मल" जिन्दगी के मायने है
बिगड़ा नसीब भी सवँर जाता हैबंद किस्मत का ताला भी खुल जाता हैदूर हो जाता है उस जिंदगी से हर अंधेराजो सर श्री श्याम प्यारे के दर पर झुक जाता है
तेरे दर सा कोई दर नहीतू है बेमिसाल, तेरी कोई मिसाल नहीलाखों उठे हैं तेरे दर से जिन्दगी लेकरफिर मैं कैसे कह दूँ कि, तुझे मेरा ख्याल नही
तुझसा सुन्दर कोई फ़साना नहींयूँ ही दिल हमारा तेरा दीवाना नहींऐसा नहीं हैं की हम नहीं गए कहीं और परतेरे दर के जैसा कोई और ठिकाना ही नहीं
माँग कर देखो श्याम बाबा सेजिसने भी माँगा है, उसने पाया हैजिसने जितना दर्द सहा हैउतना चैन भी पाया है
इश्क मेरे श्याम से शायरी
नादान हूँ बाबा श्याम नादानिया कर जाता हूँदुनियादारी के चक्कर में बाबा तुझे भूल जाता हूँतेरा बड़प्पन है श्याम की, तू मुझे सम्हाल लेता हैमेरे गिरने से पहले मुझे थाम लेता है
जीवन इक तपस्यासुःख-दुःख दोनों हैं लगे पडेघबराये मन तो बाहर झांकहोंगे वहाँ तेरे श्याम बाबा खडे
दुआयें हम क्या देंगे किसी कोहम तो स्वयं ही दुआओं के मोहताज हैंहम खुद गुलाम हैं उस बाबा श्याम केजो सभी के सरताज हैं
लत आप की ही लगी हैमेरे श्याम बाबाअब नशा सरे आम होगाहर लम्हा मेरी भक्ति सिर्फ आप के नाम होगा
तेरे दरबार में आकर, ख़ुशी से फूल जाता हूँगम चाहे कैसा भी हो, मै आकर भूल जाता हूँबताने जो बात आऊ, वही मै भूल जाता हूँख़ुशी इतनी मिलती है कि, मांगना भूल जाता हूँ
श्याम बाबा के दर परना कोई अमीर ना कोई गरीब होता हैंबाबा के दरबार में आने वालाहर कोई बड़ा खुशनसीब होता है
श्याम का दिया हमे सब कबूल हैइसके रहते चिन्ता करना फिजुल हैआयेगी मुसीबत भी तो मेरा श्याम टालेगाहम श्याम दिवाने है हमे श्याम ही सम्भालेगा
फ्रिक करता हैं क्योफ्रिक से होता हैं क्यारख अपने श्याम बाबा पे भरोसाफिर देख होता हैं क्या
जो खोया है, तू वो सब पाएगाउससे ज्यादा और बेहतर पाएगाभरोसा रख अपने श्याम बाबा परतेरा भी एक दिन जरूर आएगा
मेरे साँवरे तेरा कोई जवाब नहींतू कब किसकी झोली भर दे कोई हिसाब नहींखड़ा हूँ तेरे द्वारे साँवरे बस तेरे सहारे के लियेतू दे दे मुझे सहारा मुझे दुनिया की दरकार नहीं
Khatu Shyam Quotes In Hindi
करूँ तेरी तारीफ श्याम बाबाशब्द कम पड़ जाते हैं।तेरे चरणों में झुकते ही बाबामेरे सारे दुःख झड़ जाते हैं
किसी को भी तु, उदास ना रखनासभी को चरणों के, अपने पास रखनादुखः ना आये किसी को भी कभी प्रभुसब पर अपनी कृपा का हाथ रखना
श्याम तेरे इश्क़ ने हमे बेनाम कर दियाहर खुशी से हमे अंजान कर दियाहमने तो कभी नही चाहा कीहमे भी मोहब्बत होलेकिन आप की एक नज़र ने हमे, नीलाम कर दिया
चौखट मे आना मेरा काम थामेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम हैछोड़ दी किश्ती मैंने तेरे नाम परअब किनारे लगाना तेरा काम है।
मुझे खुद पर नहीतेरे नाम पर भरोसा हैमेरे श्याम बाबा क्यूँकि तेरा नाम लेते -लेतेमैंने मेरा नाम बनते देखा है
है आरजू मेरी इतनी, मेरे साथ साथ रहनाडोले जब जब मेरी किश्ती, मेरी बाहें थाम लेनातेरा साथ जिसने पकड़ा, वो रहा न बेसहारादरिया में डूब कर भी, मिल गया तेरा सहारा
तुम मेरे होऐसी हम ज़िद नहीं करेंगेमगर हम तुम्हारे ही रहेंगेये तो हम हक से कहेंगे
न मेरी कोई शक्शियत हैं न मेरीकोई औकात है जो भी हैंवो रहमत हैं मेरे श्याम बाबा कीऔर इस सर पर उन्ही का हाँथ है
इतना क्या कम है उपकार तेराइज्जत की रोटी खाता परिवार मेराकैसे भुलुंगा ये एहसान तेराहाथ किसी के आगे फैला न मेरा
मेरे श्याम बाबामेरी हर सांस में बसा एक एहसास हो तुमबाबा मेरे लिए सबसे खासहो तुम
श्याम सुंदर शायरी
तू रख सबरउसे है सबकी खबरकरता रह श्याम बाबा की बंदगीबाबा बदल देगा तेरी जिंदगी
यह साँवरे का दरबार है, यहाँ मनमानी नही होतीयह बात भी पक्की है कि यहाँ, कोई परेशानी नहीं होतीकुछ तो बात होगी, मेरे साँवरे सरकार मेंवरना यूँही दुनिया इनकी, दीवानी नही होती
पानी से दीपक जला देते हैनीम को मीठा बना देते हैएक बार दिल से याद कर लोबाबा अपने भक्तो की किस्मत को हीरा बना देते है
जा भक्ति भाव से हाथ जोड़करमेरा स्मरण करते हैंचाहे वे कहीं भी हैंमैं उनके पास पहुँचता हु
सावरे से दिल तू लगा के देखहालेदिल श्याम को तू सूना के देखसाथ देता है सदा ये हारे कातू एक बार तो इसे राजदार बना के देख
हँसते को लोग हँसाते हैरोते को मेरे श्याम बाबा गले लगाते हैकरती है दुनियाँ जिसका बुरामेरे बाबा उसका भला कर के दिखाते है
अजीब रिश्ता है श्याम बाबा के साथ जब भी मुसीबत आती हैंन जाने किस रूप मैं आता हैं हाथ पकड़ कर पार लगा देता हैं मैं उस के सामने सिर झुकाता हुँवो सब के सामने मेरा सिर उठाता है
श्याम तेरी मेरी प्रीत पुरानीयहां शक की ना गुंजाइश हैरखना हमेशा तेरे चरणों में हीबस छोटी सी ये फरमाइश है
सपनों की मंजिल पास नहीं होतीजिंदगी हर पल उदास नही होतीअपने श्याम बाबा पर यकीन रखना राहीकभी कभी वो भी मिल जाता है जिसकी कभी आस नहीं होती
khatu Shyam Ki Shayari
आपके साये में जो जीता हैवही अमृत की एक बूंद पीता हैजिसने छोड़ा अपना सब "श्याम बाबा" परवही जिन्दगी को शान से जीता है
सूरत ऐसी सब गुलामी करेंकदम ऐसे की फरिश्ते चूमा करेंऔर जिसने एक नजर देखा तुझेवो होके दीवाना खाटू की गलियों में घूमा करें
फ़िक्र नहीं हमें तो फक्र है,बाबा सेवा ही हमारा फर्ज हैंहैं खुशनसीब वो श्याम प्रेमी,जिनका नाम बाबा के दिल में दर्ज हैं
करनी है तुझसे से गुजारिशतेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिलेहर जनम में मिले तो श्याम बाबा तु ही मिलेया फिर कभी जिंदगी न मिले
विरासत में नहीं मिला मुझे कुछइसलिये पहचान बनाना अभी बाकी हैऔर किसी चीज कि चाहत नहीं मुझेश्याम तेरा हाथ सर पे रहे बस इतना ही काफी है
वो मिटते मिटते मिट गयेजिनको खुद पर गुमान थामगर वो डूबते डूबते भी बच गएजिस पर "श्याम बाबा "तू मेहरबान था
ना मुस्कुराने को जी चाहता हैंना आँसू बहाने को जी चाहता हैंलिखू तो क्या लिखू श्याम बाबा तेरी याद मेंबस तेरे पास आने को जी चाहता हैं
बोल उठती है तस्वीर भी, मन से बुला कर देखियेदिल की बात ज़रा सावरे को, सुना कर देखियेदेते है वो सबकी बातों का जवाब,दुःख अपने दिल का उनको,बता कर देखियेहोगा इक रोज़ तुमको भी, किस्मत पे अपनी नाज़चरणों में उनके सिर को, झुका कर देखिये
श्याम बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँऔर तेरा ही नाम ले आगे बढ़ता हूँबाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभीइक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ
दुनिया में हर बाजी जीत कर मशहूर हो गएइतना मुस्काराये की आँसू दूर हो गएहम काँच थे दुनिया ने हमें फेक दियामगर बाबा के चरणों में गिरे तो कोहनूर होकर
Read More :- नीम करोली बाबा शायरी
निष्कर्ष
आशा करता हु की आपको khatu shayam जी शायरी पसन्द आयी होगी। अगर पसन्द आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और अगर आप भी बाबा खाटू श्याम के भक्त हो तो एक बार कमेंट बॉक्स में जय श्री श्याम जरूर लिखे। और आपको इन मे से कौनसी शायरी सबसे अच्छी लगी यह भी बताए। धन्यवाद
संबंधित प्रश्न
प्रश्न :- खाटू श्याम कौन से भगवान होते हैं?
उत्तर :- खाटूश्याम जी को भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार है। यह राजस्थान के सीकर जिले में श्री खाटू श्याम जी का भव्य मंदिर स्थापित है। माना जाता है कि यहां पर भगवान के दर्शन करने मात्र से हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है।
प्रश्न :- खाटू श्याम को हारे का सहारा क्यों कहा जाता है?
उत्तर :- भगवान श्रीकृष्ण बर्बरीक को वरदान दिया था कि कलियुग में तुम्हारी पूजा मेरे श्याम नाम से ही होगी। हारे हुए लोगों के तुम्हारे नाम लेने मात्र से उनकी हर मनोकामनाएं पूर्ण होगी। इस वजह से खाटू श्याम जी हारे के सहारे के रूप में प्रसिद्ध हो गए
Jay Shree shShy
i love this line "जिन फूलों से सजाते हैं हम सुबह बाबा श्याम को,वह फूल भी कहते हैं हमें मत उतारो करो शाम को" wow so amazing
Jay shree shyam