Swayam Srivastava Shayari । स्वयं श्रीवास्तव शायरी

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now

 हैल्लो दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत है। आज में आपके लिए लेकर आया हु स्वयं श्रीवास्तव की कुछ बेहतरीन शायरीस्वयं श्रीवास्तव उतर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले है। इनकी लिखी शायरी कविताएँ आजकल सोशल मीडिया पर बहुत वायरल है और इनका शायरी व कविता पढ़ने का जो अंदाज़ है वो लोगो को बहुत पसंद आया। इसके साथ ही वो टेलीविजन के वाह भाई वाह कार्यक्रम में भी अपनी प्रस्तुति दे चुके है। 


Swayam Srivastava Shayari । स्वयं श्रीवास्तव शायरी


Swayam Srivastava Shayari

एक शख्स क्या गया, की पूरा काफिला गया

तूफ़ा था तेज, पेड़ को जड़ से हिला गया।

जब सल्तनत से दिल की ही रानी चली गई

फिर क्या मलाल तख्त गया या किला गया।।

 

Swayam Srivastava Shayari

किस्मत मे कोई रंग क्या धानी भी लिखा है

बस हरफ ही लिखे हैं, या मानी भी लिखा है।

सूखी जुबान जिंदगी से पूछने लगी 

बस प्यास भी लिखी है की पानी ही लिखा है।।


Swayam Srivastava Shayari

पत्थर की चमक है न नगीने की चमक है 

चेहरे पे सीना तान के जीने की चमक है।

पुरखों से विरासत मे हमें कुछ न मिला था

जो दिख रही है खून पसीने की चमक है।।


Swayam Srivastava Shayari

किस्मत की बाजियों पर इख्तियार नहीं है 

सब कुछ है जिंदगी मे मगर प्यार नहीं है। 

कोई था जिसको यार करके गा रहे हैं हम 

आँखों मे किसी का अब इंतजार नहीं है।। 


Swayam Srivastava Shayari

जंगल जो जलाए थे उनमे बस्तियां भी थी 

काँटो के साथ फ़ूल पे कुछ तितलियाँ भी थी।

तुमने तो गला घोंट दिया तुमको को क्या एहसास 

इसमे किसी के नाम की कुछ हिचकियां भी थी ।।


Swayam Srivastava Shayari

मुझको नया रोकिए, ना ये नजराने दीजिए

मेरा सफ़र अलग है मुझे जाने दीजिए।

ज्यादा से ज्यादा होगा ये की हार जाएंगे

किस्मत तो हमें अपनी आजमाने दीजिए।।


Swayam Srivastava Shayari

  मुश्किल थी सम्भालना ही पड़ा घर के वास्ते, 

फिर घर से निकालना ही पड़ा घर के वास्ते।

मजबूरीयों का नाम हमने शौक रख दिया,

हर शौक बदलना ही पड़ा घर के वास्ते ।।


Swayam Srivastava Shayari

जिस रास्ते पे चल रहे उस पर हैं छल पड़े 

कुछ देर के लिए मेरे माथे पर बल पड़े।

हम सोचने लगे की यार लौट चलें क्या 

फिर सोचा यार चल पड़े तो चल पड़े।।


Swayam Srivastava Shayari In Hindi


Swayam-Srivastava-Shayari-In-Hindi


किस्मत की बाजियों पे इख्तियार नही है

सब कुछ है जिंदगी में मगर प्यार नही है।

कोई था जिसको याद करके गा रहे है हम

आँखों मे अब किसी का इंतजार नही है।।


Swayam-Srivastava-Shayari-In-Hindi


मुश्किल थी सम्हालना ही पड़ा घर के वास्ते

फिर घर से निकालना ही पड़ा घर के वास्ते।

मजबूरीयों का नाम हमने शौक रख दिया

हर शौक बदलना ही पड़ा घर के वास्ते।।


Swayam-Srivastava-Shayari-In-Hindi


आँखों से मेरे नींद की आहट चली गयी

वो घर से गया घर की सजावट चली गयी।

इतनी हुई खता की लब को लब से छू लिया

इन शहद से होंठो की तरावट चली गयी।।


Swayam-Srivastava-Shayari-In-Hindi


जब डर पता चला तभी ताकत पता चली

सीने में आग सीने की हिम्मत पता चली।

शर्तो पे तेरी बिकने से इन्कार कर दिया

जब जाके अपने आप की कीमत पता चली।।


Swayam-Srivastava-Shayari-In-Hindi


काँटे बना रहे कोई गुल बना रहे

कुछ लोग कही काक को बुलबुल बना रहे।

तुम रास्तों को खाई में तब्दील कर रहे

हम लोग उन्ही खाइयों पे पूल बना रहे।।

Swayam-Srivastava-Shayari-In-Hindi


डरना नही किसी की पैरों की नाप से

आखिर में पुण्य जीत ही जायेगा पाप से।

गीता में कृष्ण ने कहा अर्जुन से बस यही

पहली लड़ाई जीतनी है अपने आप से ।।

Swayam-Srivastava-Shayari-In-Hindi


कल भोर की चिंता में नींद न आनी

रावण नही है मारना, रोटी है कमानी

हम राम तो नही, मगर यह बात भी सच है

हर आदमी की होती है एक राम कहानी


Swayam-Srivastava-Shayari-In-Hindi


मायूस होके द्वार से लाचार जाएगा

इस झूठ का हर वार ही बेकार जाएगा

ये ठीक है कि थोड़ी देर लग रही है पर

कैसे लगा ये तुमको की सच हार जाएगा

Swayam-Srivastava-Shayari-In-Hindi


हालात बदलने से यह दस्तूर हो गए

साया थे जितने ख्वाब चकनाचूर हो गए।

तेरा की किसी बाँह के घेरे में घर हुआ

हम भी किसी की माँग का सिंदूर हो गए।।


 Book:- 

Source - Amazon

स्वयं श्रीवास्तव की शायरी,गीतों,नज्मों को और
पढ़ना चाहते हैं तो
  हाल ही में इनकी एक बुक पब्लिश हुई है "घर के वास्ते" जिसे आप खरीदना या prize चेक करना चाहते है तो :-click Here

    

   निष्कर्ष


आशा करता हु कि आपको स्वयं श्रीवास्तव की शायरी बहुत पसंद आई होगी। अगर पसन्द हो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे। और अपने सुझाव हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर भेजे। और अगर आप भी अपनी कोई शायरी या कविता हमारे माध्यम से प्रकाशित कराना चाहते है तो कंमेंट बॉक्स के संपर्क करे। धन्यवाद


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url