मौत इतनी खूबसूरत कैसे - तरुण कुमार

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now
हैल्लो दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। इस ब्लॉग पर आप सभी का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। जिसके लिए मैं आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया करता हु। दोस्तो आज में आपके लिए एक कविता " मौत इतनी खूबसूरत कैसे" लेकर आया हु। जिसे तरुण कुमार यानी कि मैंने लिखा है इसमे बताया गया है कि मौत जो कि जिंदगी का अंत है असल मे वो बहुत खूबसूरत होती है। जिंदगी जो जिंदगी भर दुःख, दर्द, गम देती रहती है हजारों परेशानियां देती है लेकिन मौत ही है जो इंसान या किसी भी जीव को इन सब से निजात दिलाती है। इसका मलतब यह मत समझना दोस्तो की मैं मौत या आत्महत्या जैसे कृत्यों को समर्थन दे रहा हु। बस यह तो मन के भाव है जो में आप सब के सामने प्रस्तुत कर रहा हु। इन मनोभावों को मन पर मत लेना बाकी जिंदगी मिली है तो उसे हँसी खुशी के साथ जिये। क्योंकि जिंदगी भी बड़ी मुश्किल से मिलती है। मौत भले ही खूबसूरत हो सकती है लेकिन दोस्तों यह जिंदगी से खूबसूरत कभी नही हो सकती। अगर कभी आत्महत्या का ख्याल आ जाये तो उसे दिल से निकाल देना क्योंकि आत्महत्या से बड़ा कोई पाप नही है। और आत्महत्या के चक्कर मे क्षण की खुशी के लिए आप सुनहरी जिंदगी खो दोगे

मौत इतनी खूबसूरत कैसे 


mout-kitni-khubsurat-hoti-hai


मौत भी मेरी ज़िंदगी की दीवानी है

जो रूठ कर यमराज से एक दिन मेरे पास आनी है


दूल्हन सी सजकर संवरकर आएगी

आते ही सीधा मुझे अपनी बांहो में छुपायेगी


दुनिया ने बहुत दिया है दर्द मुझे

वो सुकून की नींद सुलाएगी मुझे


फिर न दर्द होगा न दर्द देने वाला

अपनी दुल्हन की बाहों में सुकून की सांस लेगा ये मतवाला


रुलाया बहुत है न दुनिया वालो

उस दिन हंसेंगे मेरे होंठ

आंसुओ से छलकेगा तुम्हारी आँखों का प्याला



तरुण की तस्वीर दिलो में छा जाएगी

मौत कितनी खूबसूरत होती है आपको भी समझ आ जायेगी


Read More :-  

Dhandhe wali ! धंधेवाली- एक दर्द भरी दास्तान


निष्कर्ष


आशा करता हु की आपको मेरी लिखी है कविता मौत इतनी खूबसूरत कैसे पसन्द आयी होगी अगर आपको यह पसन्द आयी तो अपने दोस्तों रिश्तेदारो के साथ शेयर जरूर करे। और मेरे इस ब्लॉग पर आप अपना प्यार यूँही बनाये रखे। धन्यवाद
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url