15+हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी 2 line
15+हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी 2 line
मोहब्बत में हम उनको भी हारे है
जो कहते थे कि हम सिर्फ तुम्हारे है
◆◆◆◆◆
बदले बदले हो जनाब, क्या बात हो गईं
हमसे नाराज हो, या किसी और से मुलाकात हो गयी
◆◆◆◆◆
चले खूबसूरत गुनाह करले साथ,
दो पल का सही इश्क बेपनाह कर ले
◆◆◆◆◆
तू रूठा रूठा सा लगता है, कोई तरकीब बता मनाने की
मैं खुद को गिरवी रख दूंगा, तू कीमत बता मुस्कुराने की
◆◆◆◆◆
तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ
◆◆◆◆◆
उदासी है मन मे, पर चेहरे से मुस्कुराता रहता हूं
टूट चुका हूं अंदर से पूरी तरह, पर ठीक हु यह सबको बताता रहता हूं
◆◆◆◆◆
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है
◆◆◆◆◆
सुना है सब कुछ मिल जाता है दुआ से
अब तुम बताओ मिलोगे या मांगू खुदा से
◆◆◆◆◆
जिम्मदारियों के बाजार के बीचों बीच खड़ा हो गया
पापा के बीमार होते ही, एक दिन में उनका बेटा बड़ा हो गया
◆◆◆◆◆
आज भी हर रात सपने में मेरे आते हो तुम
सुनो...
मुझे बहुत याद आते हो तुम
◆◆◆◆◆
हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है
जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है
◆◆◆◆◆
होंठो पर हंसी आंखों में नमी है
हर सांस कहती है बस तेरी कमी है
◆◆◆◆◆
जो किसी ने नही किया वो काम कर देंगे,
छोटी है जिंदगी मगर तेरे नाम कर देंगे
मैं खुलकर मोहब्बत का इजहार इसलिए भी नही कर रहा
ये लोग बैठे हैं तुझे बदनाम कर देंगे
◆◆◆◆◆
टूटे हुए खिलौने निशानी दे गया
धोखा वो मुझको मेरी कहानी में दे गया
◆◆◆◆◆
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।
◆◆◆◆◆
नजरो का क्या कसूर दिल्लगी तुम से हो गई.
तुम हो ही इतने प्यारे कि मुहब्बत तुमसे हो गई
◆◆◆◆◆
छुपा कर इश्क़ की ख़ुशबू को रखा नहीं जाता
नज़र उसको भी पढ़ लेती है जो लिखा नहीं जाता
◆◆◆◆◆
ना चांद की चाहत, ना तारो की फरमाइश,
हर जन्म तू मिले, बस यही मेरी ख्वाहिश
◆◆◆◆◆
लत तेरी लगी नशा सरेआम होगा
हर लम्हा मेरे इश्क़ का अब तेरे नाम होगा
◆◆◆◆◆
है सब कुछ भी मगर है कुछ भी नही,
तू ही तू है मेरे अंदर मुझमें मैं कुछ भी नही.
◆◆◆◆◆
सौ बार तलाश किया हमने, खुद को खुद में.
एक तेरे सिवा, कुछ नही मिला मुझको, मुझ में
◆◆◆◆◆
बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है
◆◆◆◆◆