कान्हा कम्बोज प्यार भरी शायरी हिन्दी मे

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now

हैलो दोस्तों आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग sonofshayrii पर आज मैं लेकर आया हु एक ऐसे युवा शायर की शायरी जो सबके सहिते और बहुत प्यारे भी उनकी आवाज में वो जादू है जो हर किसी का मन मोह लेता है।सोशल मीडिया पर उनके काफी वीडियो भी है जो लोगो ने बहुत पसंद किया। मैं बात कर रहा हु कान्हा कंबोज का, यह नाम ही काफी है उनके परिचय के लिए। आप पलवल हरियाणा से संबंध रखते है। आज में लेकर कान्हा कंबोज की बेहतरीन प्यार भरी शायरी हिंदी में जो आपको बहुत पसंद आने वाली है


कान्हा कम्बोज प्यार भरी शायरी हिन्दी मे


kanha kamboj shayari in hindi


तुम्हारा हर ज़ख्म हम गबारा कहतें हैं

है यही सच, लो हम दुबारा कहतें हैं।

जान नहीं मिलना, तो साफ कह दीजिये

नजर झुकाने को तो हम इशारा कहतें हैं।।


★★★★★★

kanha kamboj shayari in hindi


जब पुकारना हो मुझे, मेरे नाम भूल जाता है

उसे इश्क़ तो आता है, मगर करना भूल जाता है।

उसे कह दो, यू मुस्कुराकर न देखे मुझे

ये दिल पागल है, धड़कना भूल जाता है।।


★★★★★★

kanha kamboj shayari in hindi


एक तरफा ही, हम तुमपे मरते रहेंगे

तो जान, ऐसा हम कब तक करतें रहेंगे।

दोस्त बनकर रहतें हैं न, दोस्त

आशिक़ी में तो, हम तुम मरते रहेंगे।।


★★★★★★

kanha kamboj shayari in hindi


माना की, हम अदब से बात नहीं करते

ये मानो की, हम मतलब से बात नहीं करते।

ये नरम लहजा, प्यारी बातें, तेरे लिए है

हम इस लहजे में हम,सबसे बात नहीं करते।।


★★★★★★

kanha kamboj shayari in hindi


सब कुछ बताया जाए, तो अच्छा रहेगा

अब कुछ न छुपाया जायए, तो अच्छा रहेगा।

अदालत सजी है तेरे मोहल्ले में, तो कोई गिला नहीं

गवाह, मेरे मोहल्ले से भी बुलाया जाए तो अच्छा रहेगा।।


★★★★★★

kanha kamboj shayari in hindi


खामोशी का अपना मजा है

लफ्ज कोई बहरा नही देखा जाता ।

तेरी आँखों पर काजल की गिरफ्त तो ठीक थी

ये आंसुओ का पहरा नही देखा जाता ।

अपने हिस्से की खुशियां लुटा दु मै तुझ पर

तेरा उतरा हुआ चेहरा नही देखा जाता।।


★★★★★★

kanha kamboj shayari in hindi


हम तेरे साथ ज़रूर खुलेंगे, सब्र कर 

एक रोज़ तुझे अकेले मिलेंगे, सब्र कर।

इजहार ए इश्क में वक्त लगता है 

फिलहाल तो बस इतना कहेंगे, सब्र कर।।


★★★★★★

kanha kamboj shayari in hindi


सुना है, तेरी चाहत में मर गए लोग

यानी, बहुत कुछ बड़ा कर गए लोग।

सोचा की देखें तुझे, और देखकर सोचा ये

तुझे देखकर सोचे, क्या क्या कर गए लोग।।


★★★★★★

kanha kamboj shayari in hindi


ज़िंदगी किसी की याद में बसर हो रही है 

है उसी की दुआ, जो अब तक असर हो रही है ।

तुम तो कहती थी, कोई तालुक नहीं रखना 

फिर क्यों तुम्हारी गजलें, मुझे नजर हो रही हैं।।


★★★★★★

kanha kamboj shayari in hindi


खिलते हुए फूलो के, रंग चुराने हैं 

मुझे ये मौसम, तेरे संग चुराने हैं।

तेरी जैसी मूरत, एक और बनानी है 

मुझे तेरे सभी अंग चुराने हैं।।


★★★★★★

kanha kamboj shayari in hindi


तेरी हर हकीकत से, रुबरु हो गया हु मैं

ये पर्दा किस बात का कर रही है।

एक मैं जिसका आँसू नहीं रुक रहा

एक तू है, जो हंस के बात कर रही है।।


★★★★★★

kanha kamboj shayari in hindi


तूने रिश्ता तोड़ा है, मजबूरी होगी मैं मानता हूं 

मुझे तो निभाने दे, मैं तुझसे भला क्या मांगता हूं।

दर्द में देखकर तू मुझे, मुस्कुरा रही है 

मैं कितना पागल हु, तू हँसती रहे यही दुआ मांगता हूं।।


★★★★★★

kanha kamboj shayari in hindi


मुझपे घर की भी जिम्मेदारियां है 

हम तो मजनू जैसा भी हाल नहीं कर सकते ।

दुःख तो बहुत है, तेरे आशिकों के मगर 

मसला ये भी है की, हड़ताल नहीं कर सकते।।


★★★★★★


यह भी पढ़ें :- कान्हा कंबोज दर्द भरी शायरी


★★★★★★


निष्कर्ष


आशा करता हु मेरी यह पोस्ट कान्हा कम्बोज प्यार भरी शायरी हिन्दी मे आपको पसंद आई होगी। आप अपनी राय मुझे कंमेंट बॉक्स में जरूर दे तथा इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। और इस ब्लॉग पर अपना प्यार यू ही बनाये रखे। धन्यवाद


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url