कान्हा कम्बोज प्यार भरी शायरी हिन्दी मे
हैलो दोस्तों आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग sonofshayrii पर आज मैं लेकर आया हु एक ऐसे युवा शायर की शायरी जो सबके सहिते और बहुत प्यारे भी उनकी आवाज में वो जादू है जो हर किसी का मन मोह लेता है।सोशल मीडिया पर उनके काफी वीडियो भी है जो लोगो ने बहुत पसंद किया। मैं बात कर रहा हु कान्हा कंबोज का, यह नाम ही काफी है उनके परिचय के लिए। आप पलवल हरियाणा से संबंध रखते है। आज में लेकर कान्हा कंबोज की बेहतरीन प्यार भरी शायरी हिंदी में जो आपको बहुत पसंद आने वाली है
कान्हा कम्बोज प्यार भरी शायरी हिन्दी मे
तुम्हारा हर ज़ख्म हम गबारा कहतें हैं
है यही सच, लो हम दुबारा कहतें हैं।
जान नहीं मिलना, तो साफ कह दीजिये
नजर झुकाने को तो हम इशारा कहतें हैं।।
★★★★★★
जब पुकारना हो मुझे, मेरे नाम भूल जाता है
उसे इश्क़ तो आता है, मगर करना भूल जाता है।
उसे कह दो, यू मुस्कुराकर न देखे मुझे
ये दिल पागल है, धड़कना भूल जाता है।।
★★★★★★
एक तरफा ही, हम तुमपे मरते रहेंगे
तो जान, ऐसा हम कब तक करतें रहेंगे।
दोस्त बनकर रहतें हैं न, दोस्त
आशिक़ी में तो, हम तुम मरते रहेंगे।।
★★★★★★
माना की, हम अदब से बात नहीं करते
ये मानो की, हम मतलब से बात नहीं करते।
ये नरम लहजा, प्यारी बातें, तेरे लिए है
हम इस लहजे में हम,सबसे बात नहीं करते।।
★★★★★★
सब कुछ बताया जाए, तो अच्छा रहेगा
अब कुछ न छुपाया जायए, तो अच्छा रहेगा।
अदालत सजी है तेरे मोहल्ले में, तो कोई गिला नहीं
गवाह, मेरे मोहल्ले से भी बुलाया जाए तो अच्छा रहेगा।।
★★★★★★
खामोशी का अपना मजा है
लफ्ज कोई बहरा नही देखा जाता ।
तेरी आँखों पर काजल की गिरफ्त तो ठीक थी
ये आंसुओ का पहरा नही देखा जाता ।
अपने हिस्से की खुशियां लुटा दु मै तुझ पर
तेरा उतरा हुआ चेहरा नही देखा जाता।।
★★★★★★
हम तेरे साथ ज़रूर खुलेंगे, सब्र कर
एक रोज़ तुझे अकेले मिलेंगे, सब्र कर।
इजहार ए इश्क में वक्त लगता है
फिलहाल तो बस इतना कहेंगे, सब्र कर।।
★★★★★★
सुना है, तेरी चाहत में मर गए लोग
यानी, बहुत कुछ बड़ा कर गए लोग।
सोचा की देखें तुझे, और देखकर सोचा ये
तुझे देखकर सोचे, क्या क्या कर गए लोग।।
★★★★★★
ज़िंदगी किसी की याद में बसर हो रही है
है उसी की दुआ, जो अब तक असर हो रही है ।
तुम तो कहती थी, कोई तालुक नहीं रखना
फिर क्यों तुम्हारी गजलें, मुझे नजर हो रही हैं।।
★★★★★★
खिलते हुए फूलो के, रंग चुराने हैं
मुझे ये मौसम, तेरे संग चुराने हैं।
तेरी जैसी मूरत, एक और बनानी है
मुझे तेरे सभी अंग चुराने हैं।।
★★★★★★
तेरी हर हकीकत से, रुबरु हो गया हु मैं
ये पर्दा किस बात का कर रही है।
एक मैं जिसका आँसू नहीं रुक रहा
एक तू है, जो हंस के बात कर रही है।।
★★★★★★
तूने रिश्ता तोड़ा है, मजबूरी होगी मैं मानता हूं
मुझे तो निभाने दे, मैं तुझसे भला क्या मांगता हूं।
दर्द में देखकर तू मुझे, मुस्कुरा रही है
मैं कितना पागल हु, तू हँसती रहे यही दुआ मांगता हूं।।
★★★★★★
मुझपे घर की भी जिम्मेदारियां है
हम तो मजनू जैसा भी हाल नहीं कर सकते ।
दुःख तो बहुत है, तेरे आशिकों के मगर
मसला ये भी है की, हड़ताल नहीं कर सकते।।
★★★★★★
यह भी पढ़ें :- कान्हा कंबोज दर्द भरी शायरी
★★★★★★
निष्कर्ष
आशा करता हु मेरी यह पोस्ट कान्हा कम्बोज प्यार भरी शायरी हिन्दी मे आपको पसंद आई होगी। आप अपनी राय मुझे कंमेंट बॉक्स में जरूर दे तथा इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। और इस ब्लॉग पर अपना प्यार यू ही बनाये रखे। धन्यवाद