Latest 30+ Romantic husband wife shayari in hindi
Pinterest Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Channel
Join Now
दोस्तों जिंदगी एक सफर है। जिसे हर एक को अकेले ही पूरा करना होता है। लेकिन इस सफर की राहों में अगर हमराही मिल जाता है तो सफर आसान हो जाता है। वैसे जिंदगी में माँ-बाप, भाई-बहन,परिवार, दोस्त हमराही की तरह हमारी जिंदगी में हमारे साथ चलते है। लेकिन पति या पत्नी वो हमराही जो जीवन भर साथ चलता है। अगर पति पत्नी के रिश्ते में प्यार हो तो जिंदगी आसान के साथ साथ बड़ी खूबसूरत भी हो जाती है। दोस्तों पति पत्नी का रिश्ता उम्र भर साथ निभाने का वादा करता है।और हमारी हिन्दू संस्कृति में तो यह सात जन्मों का रिश्ता है। तो दोस्तो आज में आपके लिए इस खूबसूरत रिश्ते पर Romantic husband wife shayari in hindi लेकर आया हु जिसे आप अपने हमराही, हमसफ़र, साथी, जीवन साथी, Life partner, Soulmate के साथ साझा कर अपने प्यार का इजहार खूबसूरत अल्फाजों में सके सकते हैं।
Romantic Husband Wife Shayari In Hindi
कोई मांगी हुई मन्नत नहीं,नसीब वाला इश्क़ हो तुम
मैं चाहूं भी तो वो अल्फाज ना लिख पाऊंजिससे बयां हो जाए, कि कितनी मोहब्बत है तुमसे
वो मोहब्बत को बड़े तहजीब से जताता है,नाजुक होठों से पहले, वो माथा चूम जाता है।।
किस लफ़्ज़ो में लिखूँ में तेरी अहमियत,बस तुम समझ लो तुम्हारे बिना अधूरे हैं हम
तुम्हारी फिक्र है मुझे, इसमे कोई शक नहीतुम्हे कोई और देख किसी को ये हक नही
बहुत छोटी लिस्ट है, मेरी ख्वाइशों कीपहली भी तुम और आखरी भी तुम
तेरी आँखों में अपने लिए प्यार देखूंबस यही ख़्वाब में बार बार देखूं
यूं ही नहीं हम आप के लिए तड़पते हैं
आप ही हैं जो हर सांस के साथ मेरे दिल में धड़कते हैं
जब भी मेरा ख़याल आये,तुम बस अपना ख़याल रखना
कभी मैं उसे समझू, कभी वो मुझे समझेबस यूं ही प्रेम भरी जिंदगी चलती रहे
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुमलेकिन जैसे भी हो मेरी जान हो तुम
Romantic Heart Touch True Love Husband Wife Shayari
हर लम्हा तुझे प्यार करेंगे,प्यार तुझे बेशुमार करेंगे,खुदा ने लिखे है जितने भी पन्ने मेरी ज़िन्दगी के,वो हर एक पन्ना तेरे नाम करेंगे।।
किताबों की कहानी नहीअहसासों की रवानगी हो तुमबातों का किस्सा नहीमेरे जीवन का हिस्सा हो तुम
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ लफ्जों की नहीं है,तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे,रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बनकर,वो बात और है, अगर जिंदगी वफा ना करे।।
प्यार क्या होता है हमेंकहां पता था,बस एक दिन तुम दिखे,हमें और हम खो गए।
कुछ तो नशा होगातेरे इश्क में-ऐ-दिलवरसारी आदतें अपनी छोड़ केहम तलब तेरी लगा बैठे हैं
दिल की किताब में गुलाब उनका था,रात की नींदों में ख्वाब उनका था,कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,मर जाएंगे तुम्हारे बिना, यह जवाब उनका
बिना आपके ज़िन्दगी में कोई ख़ुशी नहीं,आप नहीं तो लबों पे मेरे हँसी नहीं,ना समझे अगर आप तो हम क्या करे,दिल में आपके सिवा किसी और की जगह नहीं
उदास लम्हों को न कोई याद रखना,तूफान में भी वजूद अपना संभाल कर रखना,किसी की जिंदगी की खुशी हो तुम,यही सोचकर अपना ख्याल रखना।
हम लड़ते बहुत है लेकिनप्यार भी बहुत करते हैहमारे गुस्से से नाराज ना हो जानाक्योंकि गुस्सा ऊपर से और प्यार दिल से करते है
आप रूठ जाओ तो मेरी दुनिया अधूरी लगती है,आप मुस्कुरा दो तो हर दर्द मीठा लगता हैनहीं खोना चाहते हम आपको किसी भी हाल मेंक्योंकि आप साथ हों तो अधूरी सांसें भी पूरी लगती हैं
हम वो पंछी नहींजो हर साख पर बैठ जाएहमने चुना है एक पेड़अब चाहे उस पर धूप आएया हमारे हिस्से में छांव आए
तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये,मर जायेंगे आपको मनाने के लिए।।
Life partner तो ऐसा होना चाहिए,जो एक बार हांथ थाम ले तो कभी नहीं छोड़े।झगड़ा तो करे पर रिश्ता न तोड़ेरूठ जाए मगर मुंह कभी न मोडे।।
शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी मेंमेरी लिखी हर कहानी में,कभी होठों की हंसी मेंतो कभी आंखों के पानी में।।
Humsafar Shayari 2 line
हमसफ़र खूबसूरत होने से रिश्ता खूबसूरत नही होता बल्कि रिश्ता खूबसूरत तब होता है जब उसमे बेइंतहा प्यार होता है एक दूसरे के लिए विश्वास होता है। इसलिए इस रिश्ते को चाहिए कि वो एक दूसरे की भावनाओं को समझे, अहमियत समझे, एक दूसरे की कदर करे क्योंकि यह रिश्ता जवानी की दहलीज से चेहरे की झुर्रियां तक और जीवन के अंतिम क्षण तक का सफर तय करता है। मैं आपके लिए हमसफ़र शायरी लेकर आया हु जो आपको हमसफर की अहमियत के बारे में बतायेगा।
न बेटा निहाल करेगा न बेटी निहाल करेगीबीबी से बना कर रखें बुढ़ापे में वही देखभाल करेगी
उम्र भर का पसीना उसकी गोद में सूख जायेगा,"हमसफर" क्या चीज है ये बुढ़ापे में समझ आयेगा
होता ही है बुढ़ापे का मर्ज ये इश्क़जवानी में फुर्सत ही कहाँ आवारगी से
आपसे इश्क कुछ इस तरह निभांएगेबुढ़ापे की झुर्रियों पर भी, नगमा लिखते जाएंगे
क्यूँ उम्र बढ़ने पर, पत्नी अधिक भाती हैक्योंकि अच्छी बातें, देर से समझ आती है।
हमसफ़र साथ हो तो बुढ़ापे में भीखूबसूरती झलकती है
सब छोड़ जाएंगे,सिर्फ हमसफ़र ही साथ देगा
जिंदगी हो या शतरंज मज़ा तब ही हैजब रानी मरते दम तक साथ हो
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है,तू ही मेरी खुशी, तू ही मेरी ज़िंदगी है.
कितनी नन्ही सी परिभाषा है, जीवन साथी कीमैं शब्द, तूम अर्थ तूम बिन, मैं व्यर्थ ।।
Life में कौन आता हैं, ये important नही हैआखरी तक कौन रहता है, ये important है
विश्वास की डोर जितनी मज़बूत होगीरिश्ते की उम्र उतनी लंबी होगी..
तू धार है नदिया की मैं तेरा किनारा हुँतू मेरा सहारा मैं तेरा सहारा हूँ
डगमगाता हुआ कदम भी संभल जाता हैजब दुख में हमसफ़र सहारा बन जाता है।
Humsafar Shayari In Hindi Love
पल पल प्यार का वादा हैंतुमसे अपनापन कुछ ज्यादा हैंना सोचना हम भूल जायेंगेजिंदगी भर साथ निभाने का वादा हैं तुमसे
दुनिया का सबसे कीमती तोहफाअच्छा हमसफरजो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता हैं
हमसफ़र वो नहीं होते जो चमकते चेहरेऔर खूबसूरत हाथों को चूमें,सच्चा हमसफ़र वो है जो चेहरे की झुर्रियों को चूमेऔर काँपते हाथों को थामे
हमने जहाँ से यात्रा शुरू की वही पहुँच गएबेटियाँ दामाद ले गएबेटे को बहू ले गईशादी की तब भी हम दोनों थेआज भी हम दोनों ही हैं
जिन्दगी बहुत आसान हो जाती हैजब परखने वाले नही समझने वाले मिल जाते है
पति- पत्नी भगवान का बनाया हुआ पवित्र रिश्ता हैजिसमे लड़ाई है, तकरार है, विश्वास है, प्यार हैऔर साथ में कभी न टूटने वाला बंधन है।
यह भी पढ़े:- 15 Heart Touching Love Quotes
निष्कर्ष
दोस्तो आप सभी को यह पोस्ट Romantic husband wife shayari in hindi, Romantic Husband Wife Shayari In Hindi, Romantic Heart Touch True Love Husban Wife Shayari, Humsafar Shayari 2 Line, Humsafar Shayari In Hindi Love कैसा लगा। अपने विचार मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। इस पोस्ट या इस पोस्ट की शायरियों को आप अपने हमराही, हमसफ़र, साथी, जीवन साथी, Life partner, Soulmate, पति पत्नी, प्रेमी प्रेमिका के साथ शेयर कर अपने बेइंतहा प्यार को जाहिर कर सकते है