बेहतरीन 30+ राधे कृष्णा प्रेम शायरी

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now
हेल्लो दोस्तों आपका मेरे इस ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत है। दोस्तों प्रेम को शब्दों में बांधा नही जा सकता लेकिन अगर मुझे एक शब्द में बांधना पड़े तो मैं राधा-कृष्ण शब्द में बांधूंगा।
मुझे नही लगता इससे बेहतर कोई शब्द होगा जो प्रेम को परिभाषित कर सके। राधा कृष्ण नाम लेते ही मन मे एक मनोहर छवि उभर आती है जो अलौकिक प्रेम का प्रतीक है। जिसमे प्रेम, भक्ति, समपर्ण, निस्वार्थता, पूर्णता, अपूर्णता, श्रृंगार और विरह है। फिर भी जहाँ कही भी प्रेम की बात आती है। वहाँ राधे कृष्णा का जिक्र सबसे पहले होता है। दोस्तों राधा कृष्ण के प्रेम को शब्दों में तो नही बाँधा जा सकता फिर भी शब्दो की कोशिश है इस अलौकिक प्रेम को व्यक्त करने की इसलिए में आपके लिए लेकर आया हु राधा कृष्ण शायरी जिसमे आप राधा कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन hindi, radha krishna love shayari in hindi 2 line,
Radha Krishna Shayari 2 Line राधा कृष्ण विरह शायरी,राधा कृष्ण प्रेम शायरी फोटो पढ़ेंगे।


राधा कृष्ण शायरी 2 लाइन


Radha-Krishna-Shayari-2-Line


राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है,

बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है


राधा कृष्ण का मिलन तो एक बहाना था,

दुनिया को प्रेम का सही मतलब समझना था


हमने प्रेम में कितनी बाधा देखी,

फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।


मोहब्बत में भी जुदाई का कुछ तो दस्तूर है

ऐसे ही नहीं राधा-कृष्ण एक दूसरे से दूर है


जो हैं माखन चोर जो हैं मुरली वाला

वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला…!


जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में

तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में


कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन hindi


Radha-Krishna-Shayari-2-Line


हर किसी की सच्ची प्रेम कहानी नही होती

हर कान्हा की राधा दीवानी नहीं होती


कृष्णा की मुरली में जो प्रेम की धुन है

राधा के दिल में बस वही सुकून है|


“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,

कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं.


अधूरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,

जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना


राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी कभी अधूरी नहीं रही,

वो हमेशा साथ रहे उनमें कोई दूरी नहीं रही।


कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा

पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा !


Radha Krishna Love Shayari In Hindi 2 Line


Radha-Krishna-Shayari-2-Line


दर्पण में अपना रूप निखार रही थी

या राधा उसमें भी कृष्णा को निहार रही थी


श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्ण वहाँ-वहाँ है,

जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता कहाँ है.


कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,

इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी


हर सच्ची मोहब्बत यदि मुकम्मल होती

तो निसंदेह राधे भी श्रीकृष्ण की होती


मुरली की तान और राधा की प्रीत

श्रीकृष्ण के बिना ये प्रेम अधूरी रीत|


राधा कृष्ण वियोग शायरी


Radha-Krishna-Shayari-2-Line


पीर लिखो तो मीरा जैसी,

मिलन लिखो कुछ राधा सा,

दोनों ही हैं कुछ पूरे से,

दोनों में ही वो कुछ आधा सा


प्यार सबको आजमाता हैं,

सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम,

एक राधा को तरस जाता हैं।


राधा के प्रेम को दुनिया आज भी मानती है

प्रेम सच्चा था

इसलिए दुनिया उन्हें कान्हा के नाम के साथ जानती है


कान्हा को ख़्वाबों में पाकर

दिल का क़रार खो ही जाता है,

मैं जितना रोकूँ ख़ुद को

कान्हा जी से प्यार हो ही जाता है।


प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है

राधा कृष्ण की प्रेम कहानी यह पैगाम देती है

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता

तो हर हृदय में राधा कृष्ण का नाम नहीं होता


राधा कृष्ण विरह शायरी


Radha-Krishna-Shayari-2-Line


जो दौड़ दौड़ कर भी नही मिलती

वो संसार की तृष्णा है,

जो बिन दौड़े प्रेम से मिल जाये,

वो राधा का कृष्णा है.


जगत के रंग क्या देखूं

तेरा दीदार काफी है

क्यों भटकूं गैरों के दर पे

तेरा दरबार काफी है


कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन

भई वो प्रेम दिवानी,

जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ

दौड़ी आये राधा रानी।


गोकुल मैं हैं जिनका वास,

गोपियो संग करे निवास,

देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,

ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।


राधा ने कृष्ण से पूछा के

प्रेम का असली मतलब क्या होता है तो

कृष्ण ने हंस कर जवाब दिया के

जहाँ मतलब होता है वह प्रेम नहीं होता।


राधा कृष्ण प्रेम शायरी फोटो


Radha-Krishna-Shayari-2-Line


राधा कृष्ण की भी क्या कहानी है

एक ना हो पाए लेकिन फिर भी

यह दुनिया उनके प्रेम की दीवानी है

Radha-Krishna-Shayari-2-Line


कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन

भई वो प्रेम दिवानी,

जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ

दौड़ी आये राधा रानी.

Radha-Krishna-Shayari-2-Line


राधा के हृदय में श्री कृष्ण

राधा की साँसों में श्री कृष्ण

राधा में ही हैं श्री कृष्ण

इसीलिए दुनिया कहती हैं

राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण

Radha-Krishna-Shayari-2-Line


पाने को ही प्रेम कहे,

जग की ये है रीत..

प्रेम का सही अर्थ समझायेगी

राधा-कृष्णा की प्रीत

Radha-Krishna-Shayari-2-Line


हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,

हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,

कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का

वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती




निष्कर्ष


दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह पोस्ट राधा-कृष्ण शायरी पसन्द आया होगा। राधा कृष्ण के उस अलौकिक प्रेम को महसूस किया होगा। राधे कृष्ण के प्रेम के पर जितना लिखा जाए उतना कम है। इसे आप कल्पना से परे प्रेम भी कह दो तो भी कोई अतिश्योक्ति नही होगी। इस पोस्ट अपने दोस्तों रिश्तेदारों और प्रेमियों के साथ जरूर साझा करें।धन्यवाद
Next Post Previous Post
1 Comments
  • बेनामी
    बेनामी 23 अक्टूबर 2024 को 11:33 am बजे

    Radhe Radhe

Add Comment
comment url