नये अंदाज़ में - Diwali Wishes In Hindi 2024 Status
Pinterest Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Channel
Join Now
दोस्तों दीपावली आने वाली है। दिवाली मतलब दीपों का त्योहार । दीवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है। भगवान श्री राम के चौदह वर्ष वनवास के पूर्ण होने पर जब वे वापस अयोध्या लौटे तो उनके आगमन की खुशी में यह त्योहार मनाया जाता है। यह असत्य पर सत्य की विजय का त्योहार है, अधर्म पर धर्म की जीत का त्योहार है उससे भी ज्यादा यह अपनों के घर लौट आने की खुशी का त्योहार है। दिवाली हिन्दू कलेंडर अनुसार प्रतिवर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है। अपने भगवान के आने की खुशी में सभी अपने घरों की साफ सफाई करते हैं। उन्हें खूबसूरत रूप से सजाते है। अपने और आस पड़ोस के लोग सारे गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे के यहां मिलने जाते हैं। दीवाली की रात्रि सभी अपने घरों में दिये जलाकर घर खुशियों से रोशन करते हैं। लोग खुशी में पटाखे व आतिशबाजी भी करते भी करते हैं। एक दूसरे को मिठाइया खिलाते है गले लगकर एक दूसरे को दीवाली की शुभकामनाएं देते हैं। आप भी अपनों को, रिश्तेदारों को, दोस्तों को दीवाली की बधाई देना चाहते हो तो मैं आपके लिए लेकर आया हु Diwali wishes in hindi 2024 status जिन्हें आप भेजकर उन्हें दीवाली की wishes नए अंदाज में दे सकते हैं।
नये अंदाज़ में - Diwali Wishes In Hindi 2024 Status
महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यंसुरेश्वरी हरि प्रिय नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधेदीवाली की शुभकामनाएं
शुभम करोति कल्याणम आरोग्यम् धनसंपदाशत्रु बुद्धि विनाशाय दीपक ज्योति नमोस्तुतेंदीवाली की शुभकामनाएं
दिए की रौशनी से सब अंधेरा दूर हो जायेदुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाएदीवाली की शुभकामनाएं
चलो कुछ इस तरह से दिवाली मनाते हैपटाखों की जगह बुराइयों को आग लगाते हैदीवाली की शुभकामनाएं
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसारदीपक की रौशनी और अपनों का प्यारमुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहारदीवाली की शुभकामनाएं
सोने का रथ चाँदी की पालकीबैठकर जिसमे माँ लक्ष्मी आईदेने आपको और आपके परिवार कोदीवाली की बधाईदीवाली की शुभकामनाएं
देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा सेआपके घर में हमेशा और आनंद की रौनक होइस पावन मौके पर आप सबकोदीवाली की शुभकामनाएं
आप हमारे दिल में रहते हैइसलिए आपकी इतनी परवाह करते हैहम से पहले कोई विश न कर दे आपकोइसलिए सबसे पहले दीपावली विश करते हैंदीवाली की शुभकामनाएं
दिल से निकली दुआ है हमारीजिंदगी में मिलें आपको खुशियां सारीगम ना दे खुदा आपको कभीचाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारीदीवाली की शुभकामनाएं
आयी आयी दिवाली आयीसाथ में कितनी खुशियाँ लायीमौज मनाओ, धूम मचाओं,आप सभी को दिवाली की बधाईदीवाली की शुभकामनाएं
दिवाली का ये प्यारा त्योहारआपके जीवन में लाए खुशियां अपारलक्ष्मी जी विराजे आपके द्वारशुभकामना हमारी करो स्वीकारदीवाली की शुभकामनाएं
पूजा की थाली, रसोई में पकवानआँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमामहाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहानमुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जानदीवाली की शुभकामनाएं
दीप से दीप जलें तो हो दीपावलीउदास चेहरे खिलें तो हो दीपावलीबाहर की सफाई हो चुकी बहुतदिल से दिल मिलें तो हो दीपावलीदीवाली की शुभकामनाएं
दीप जलते जगमगाते रहेहम आपको आप हमे याद आते रहेजब तक जिंदगी है, दुआ है हमारीआप यूं ही दीये की तरह जगमगाते रहेदीवाली की शुभकामनाएं
सुख के दीप जलेघर आंगन में खुशहाली होबड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिलेऐसी मंगल आपकी दिवाली होदीवाली की शुभकामनाएं
दिवाली कुछ नही, है एक नाम रोशनी का
कीजिये कबुल ज़रा ये सलाम रोशनी का
घर के आँगन मे जलता हुआ वो दिया
आया है लेकर पैगाम रोशनी का
दीवाली की शुभकामनाएं
दीप जले तो रोशन आपका जीवन होपूरा आपका हर एक अरमान होमाँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहेआप पर इस दिवाली आप बहुत धनवान होदीवाली की शुभकामनाएं
पल पल सुनहरे फूल खिलेकभी ना हो, कांटो का सामनाजिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहेयही है इस दीपावली पर, हमारे दिल से 'शुभकामना'दीवाली की शुभकामनाएं
दीप जलते-जगमगाते रहेंहम आपको और आप हमें याद आते रहेंजब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी किआप हमेशा मुस्कुराते रहेंदीवाली की शुभकामनाएं
हर खुशी, खुशी मांगे आपसेहर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसेइतना उजाला हो आपके जीवन मेंकि दिया भी रोशनी मांगे आपसेदीवाली की शुभकामनाएं
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलानाजो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गानादुःख दर्द भूलकर सबको गले लगानायह दिवाली बस खुशियों से मनानादीवाली की शुभकामनाएं
दीप जले तो रोशन आपका जहान होपूरा आपका हर एक अरमान होमाँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप परयह दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार होदीवाली की शुभकामनाएं
सोने और चांदी की बरसात निराली होघर का कोई कोना दौलत से न खाली होसेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली होहंसते रहें आप खुशहाली ही खुशहालीदीवाली की शुभकामनाएं
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलानाजीवन में खुशियों को लानादुःख दर्द अपने भूल करसबको गले लगानादीवाली की शुभकामनाएं
दीपक जैसे चेहरा आपकाफुलझड़ी जैसे खिले जीवन आपकाफूलों जैसे महके जीवन आपकाइसी दुआ के साथदिवाली की शुभकामनाएं
रंगोली और दीयों से सजे घरों मेंभगवान राम के आगमन की खुशी छा जाएऔर आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की बहार आएदीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं
चमके जैसे चांद और ताराऐसा हो आपके जीवन में उजियारासदा आप मुस्कुराते रहेंऐसा दिल का है अरमान हमाराशुभ दीपावली
खुशियों का पर्व है दिवालीमस्ती की फुहार है दिवालीलक्ष्मी पूजन का दिन है दिवालीअपनों का प्यार है दिवालीदीपावली की हार्दिक बधाई
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन होपटाखों की गूंजों से आसमान रोशन होऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकीहर तरफ खुशियों का ही मौसम होशुभ दीपावली
तुम्हारे यहां धन की बरसात होलक्ष्मी का वास हो,हर दिल पर तुम्हारा राज होघर में शांति का वास होदिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं
दीपक की रौशनी मिठाइयों की मिठासपटाखों की बौछार, धन-धान की बरसातहर दिन आपके लिए लाये दिवाली का त्यौहारदीवाली की शुभकामनाएं
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वारसोने चांदी से भर जाए घर-बारजीवन में आएं खुशियां आपारशुभकामनाएं हमारी करें स्वीकारदीवाली की शुभकामनाएं
प्यार की बंसी बजेप्यार की बजे शहनाईखुशियों के दीप जलेदुख कभी न ले अंगड़ाईशुभ दीपावली
दीप जगमगाते रहेंसबके घर झिलमिलाते रहेंसाथ हों सब अपनेसब यूं ही मुस्कुराते रहेंदीवाली की शुभकामनाएं
इस दीवाली-Vocal for Local
दोस्तों देश के प्रधानमंत्री ने Vocal for Local की सोच रखी है। तो क्यों न हम सब भी इसके भागीदारी बने। इस दीवाली पर देश में बनी वस्तुएँ खरीदे जिससे कि देश की उन्नति के साथ साथ उन गरीब मजदूर लोगो की भी उन्नति हो जो एक आस और विश्वास के साथ सड़क के किनारे सुबह से शाम तक भूखे प्यासे बैठे रहते हैं। हमारी इस छोटी सी पहल से साज सजावट का सामान बेचने वालों का घर सज जाएगा, दिये बेचने वालों का घर रोशन हो जाएगा। और उन गरीब लोगों के घर भी त्योहार मन जाएगा। रूखी सुखी खाने वालों के घर तक मिठाई का डिब्बा आ जायेगा। दोस्तों कुछ शायरों की बेहतरीन पंक्तियाँ लेकर आया हु जो आपको इस विचार पर विचार करने के लिए प्रेरित करेगी। कृपया इन्हें जरूर पढ़ें।
बनाकर दिए मिट्टी के इन्होंने जरा सी आस पाली हैइनकी मेहनत खरीदो भाइयों इनके घर भी दिवाली हैदीवाली की शुभकामनाएं
वो तो कोशिश कर रहे है तुम्हारे घर दीपक जलेअब जिम्मेदारी तुम्हारी है दीपक उनके घर भी जलेदीवाली की शुभकामनाएं
मिट्टी से सने हाथों ने नजानेकितनी बार उस चक्की को घुमाया हैएक छोटा सा टुकड़ा पकाने की खातिरखुद को भी आग में तपाया हैजरा झांक कर देखो बाहरवो तुम्हारे घर तक भी आया हैअब कोशिश करना कीउस दिये से तुम्हारे घर का हर कोना रोशन हो जायेउनके भी घर खुशियों के उजालों से भर जाए
दिवाली की खरीदारी वहा से करनाजहा तुम्हारी वजह से कोई दिवाली मना सकेदीवाली की शुभकामनाएं
ये वो लोग है जो बाजार तो सजा देते हैंलेकिन इनकी मजबूरी इन्हें घर नहीं सजाने देते है देतीदीवाली की शुभकामनाएं
हर घर दिये जलाओविदेशी लाइट नहींदीवाली की शुभकामनाएं
दिवाली की खरीदारी ऐसी "छोटी-छोटी दुकानों" से करनी चाहिएताकि आपकी वजह से वो भी दिवाली मना सकेदीवाली की शुभकामनाएं
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करता हु आपको मेरा यह पोस्ट नये अंदाज़ में - Diwali wishes in hindi 2024 status पसन्द आया होगा। अपनी राय या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर दे। इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करे। और दिवाली की शुभकामनाएं एक नये अंदाज़ में दे। धन्यवाद