Underwear - दर्द भरी दास्तां
Pinterest Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Channel
Join Now
हेल्लो दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। दोस्तों आज मै आपके लिए underwear shayari या underwear poem जिसे तरुण कुमार यानी कि मैंने लिखा है। underwear एक ऐसा विषय है जो हास्य या इग्नोर करने का विषय रहा हैं। मेरे इस विषय पर लिखने का उद्देश्य यह कि जिसे हम नजरअंदाज करते है । असल मे वो वस्तु हमारे कितने काम की है। जिसके महत्व को हम भुल जाते है। और उसके उपयोग के बाद उसे अनुपयोगी समझ के फेंक देते है। अंडरवेयर के उसी महत्ब को ध्यान में रखते हुए लोगो की सिर्फ जरूरत के लिए उपयोग और जरूरत खत्म होने पर फेंक देने की प्रवति को भी उजागर करती है।
Underwear - दर्द भरी दास्तां
इस दिल को तब तरस आयीजब अंडरविअर ने अपनी कहानी सुनायीकपड़ो ने तो सिर्फ तेरा तन ढकापर मैंने तो तेरी इज़्ज़त का जीवन ढकाकहाँ मेरी कुछ फरमाइश थीतेरी हर बात मैंने अपनायी थीमैंने तो तेरे राज को हमेशा राज बना कर रखाफिर तूने क्यू कपड़ो को अपना हमराज बना रखातूने जैसे भी किया क्लीनपर कभी नही माँगा ड्राईक्लीननही किया कभी खेदपहना तूने जब मुझमें थे चार चार छेदतब भी नही हुयी में सैडजब हुआ था मेरा कलर फेडतब भी नही किया तुझ पे मुह लाल पीलाजब मेरा इलास्टिक हुआ था ढीलानिर्दयी इतने होने के बाद भी तूने मुझे कहा छोड़ाजाते जाते भी मुझे पोछा बना कर छोड़ाइंसान तेरी कितनी बुराई करु तेरे सामनेतब भी चुपचाप सहती रही जब तूने पादा था मेरे मुँह के सामनेभूल गया जब उस गलती पर जब पब्लिक ने तेरे कपडे फाड़ेइज़्ज़त लूट जाती अगर में नही आयी होती आड़ेनंगी नाचती दुनिया में हर कोई कपडे खोलकर आया हैभले कुछ न हो पहना उसने पर अंडरविअर तो पहन कर आया हैइस प्यार मोहब्बत के बदले मैंने क्या पायालोगो को इज्जत देकर भी, मैंने कहाँ इज्जत पायाजरूरत में सजा दिया अलमारी कपाट किवाड़ों मेंजरूरत पूरी होते ही फेंक दिया सड़क किनारों पेदिन महीने साल साथ रही तेरेसिवाय बेइज्जती के क्या हिस्से आया मेरेइतनी सी इज्जत मुझ तक भी पहुचाई जातीकाश एक तहजीब के साथ मे भी दफनाई जातीकोई सब्र रखे इसका यह मतलब नही कीआप उसकी कद्र ही न करे
निष्कर्ष
आशा करता हु की आपको मेरी लिखी underwear shayari या underwear poem पसन्द आयी होगी। और इस पर अपनी कोई राय या सुझाव हो तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करे। आप अपना प्यार इस son of Shayrii blog पर बनाये रखना और मेरी शायरी को अपनों को, अपने प्रेमियों को Share करते रहना धन्यवाद
सम्बन्धित प्रश्न
प्रश्न :- टाइट अंडरवियर पहनने से क्या होता है?
उत्तर :- टाइट अंडरवियर पहनने से पसीना और अंदर गर्मी बहुत बढ़ जाती है, जिसके चलते अंडकोष हेल्दी स्पर्म नहीं बना पाते हैं जो दाम्पत्य जीवन के लिए अच्छा नही है।
प्रश्न :- चड्डी या कच्छा बेहतर हैं?
उत्तर :- यह आपके शरीर के आकार पर निर्भर करता है यदि आप लंबे आदमी हैं, या कोई मोटा जांघों वाला है, तो बॉक्सर कच्छा आदर्श विकल्प हैं। यदि आपके पास दुबले शरीर के है, तो चड्डी आरामदायक हैं ।
प्रश्न :- लड़कों को कौन सी अंडरवियर पहनना चाहिए?
उत्तर:- ऐसी अंडरवियर जो कंफर्टेबल हो यानि ज्यादा टाइट ना हो वैसे ब्रीफ व वी शेप अंडर वियर पहनना चाहिए। अगर आप बॉक्सर पहन रहे हैं तो आपके टेस्टिस को सपोर्ट मिले।
प्रश्न :- हिंदी में चड्डी कैसे लिखते हैं?
उत्तर :- हिंदी में चड्डी को लंगोट लिखते है वो कहते भी है
प्रश्न :- अंडरवियर ना पहनने से एक पुरुष को क्या फायदा होता है?
उत्तर :- शोध में पाया गया हैं कि अधिक तापमान शुक्राणुओं की संख्या व गुणवत्ता के लिए नुकसादायक साबित हो सकते हैं। संभवतः इसी वजह से हाल ही में पुरुषों को शुक्राणुओं की संख्या या एकाग्रता में कमी के डर से अंडरवीयर पहनने से बचने की सलाह दी गई।
प्रश्न :- अंडरवियर कब तक पहनते हैं?
उत्तर :- अंडर को लेकर एक्सपर्ट्स की भी यही सलाह होती है कि हमें अंडर गारमेन्ट्स को एक साल में बदल देना चाहिए । यदि हम अंडर गारमेंट्स को हर दिन पहनते हैं तो उन्हें 6 महीने में बदलना सही रहता है.
प्रश्न :- काला अंडरवियर क्यों नहीं पहनना चाहिए?
उत्तर :- काले रंग का अंडरवियर आपके energy level को कम कर देता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका दांपत्य जीवन सुखमय हो तो इस रंग के अंडरवियर को पहनने से परहेज करें।
प्रश्न :- पेंटी पहनने से क्या होता है?
उत्तर :-पैंटी अंदर के भाग का पसीना सोखकर आपको पुरे दिन तरोताज़ा रखने में आपकी सहायक होती है। कुछ महिलाओं को व्हाइट डिस्चार्ज या अन्य वेजिनल डिस्चार्ज की समस्या होती है । ऐसे में उनके कपड़े खराब होने का सबसे ज्यादा डर बना रहता है। पैंटी इस व्हाइट डिस्चार्ज को सोखकर आपके कपड़ो को खराब होने से बचाती है।
प्रश्न :- क्या रात को अंडरवियर पहन कर सोना चाहिए?
उत्तर :- टाइट अंडरवियर से टेम्परेचर बढ़ता है। इसलिए नेकेड सोना पुरुषों की हेल्थ के लिए भी अच्छा है। अगर आप बिना कपड़ों के नहीं सो सकते हैं तो आप ढीले ढाले कपड़े पहल सकते हैं। साथ ही अंडरगार्मेंट्स अवॉइड कर सकते हैं या फिर लूज वाले अंडरगार्मेंट्स को चुन सकते हैं।