मजेदार टीचर स्टूडेंट जोक्स हिंदी में

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now

 हेल्लो दोस्तों उम्मीद करता हु आप मंगलमय होंगे। आज में लेकर आया हु Teacher and student jokes in hindi जिसे आप पढ़कर लोटपोट हो जाओगे। वैसे टीचर स्टूडेंट का रिश्ता बहुत हो respectful है। जिसका मैं भी सम्मान करता हु। jokes चिंता या तनाव में एक तरह से मरहम का काम करते है। जो कि पल दो पल के लिए ही सही चेहरे पर मुस्कान ले आता है। 


मजेदार टीचर स्टूडेंट जोक्स हिंदी में


Teacher-And-Student-Jokes-In-Hindi-For-Students

टीचर : वाक्य को अंग्रेजी में 

ट्रांसलेट करो 'वसंत ने मुझे मुक्का मारा' 

स्टूडेंट : वसन्तपंचमी

😂😆🤣



टीचर स्टूडेंट से पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे ??


स्टूडेंट - पता नहीं मैडम.


टीचर अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और मैं 5 भटुरे तुझसे ले लूँ तो तेरे पास क्या बचेगा ??


स्टूडेंट - छोले।

😂😆🤣



टीचरः नालायक पढ़ ले कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है?


स्टूडेंट : हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक!


टीचर : कौन सी?


स्टूडेंट : फेसबुक ।

😂😆🤣



Teacher: जिसको सुनाई नहीं देता उसको हम क्या कहेंगे ?


Student: कुछ भी कह दो साले को कौन सा सुनाई देता है..

😂😆🤣



टीचर - बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया


स्टूडेंट - जी सर्दियों मैं आया था


टीचर - पागल है क्या? किसने कहा?


स्टूडेंट - टीचर आपकी कसम... मैंने बुक में फोटो देखी थी उसने कोट पहन रखा था

😂😆🤣



टीचर - अगर कोई स्कूल में बम रखता है तो तुम क्या करोगे..?


स्टूडेंट - 1-2 घंटे देखेंगे.. अगर कोई ले जाता है तो ठीक है वरना स्टाफ रूम में रख देंगे...

😂😆🤣



टीचर - तुम देर से क्यों आए..?


स्टूडेंट - सडक़ पर लगे बोर्ड के कारण..


टीचर - कैसे, बोर्ड के कारण..?


स्टूडेंट - जिस पर लिखा है 'आगे स्कूल है, कृपया धीरे चलें

😂😆🤣



टीचर - जो मेरे सवाल का सही जवाब देगा वो घर जा सकता है..


(उसी वक्त स्टूडेंट ने अपना बैग बाहर फेंक दिया)


टीचर - वो बेग किसने फेंका..?


स्टूडेंट - सर मैने.. अब मै घर जाऊ..?

😂😆🤣



स्टूडेंट : सर जी लोग हिंदी या इंग्लिश में ही बात करते है। मैथ्स में क्यों नही..?


टीचर : ज्यादा 3-5 न कर, 9-2-11 हो जा, वरना 5-7 खीच के दूंगा, 6 के 36 नज़र आयेंगे और 32 के 32 बहार आ जायेंगे।


स्टूडेंट : बस सर...... हिंदी और इंग्लिश ही ठीक है। मैथ्स वाकई खोफनाक सब्जेक्ट है।

😂😆🤣



टीचर - रामू कल स्कूल क्यों नहीं आये थे


स्टूडेंट - सर कल गिर गया था और लग गई थी


टीचर - कहां गिर गये थे और क्या लग गई थी?


स्टूडेंट - सर बेड पर गिर गया था और आंख लग गई थी

😂😆🤣



टीचर ने परीक्षा में चार पेज का निबन्ध लिखने को दिया


विषय था आलस्य क्या है ?


एक स्टूडेंट ने तीन पेज खाली छोड़कर चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा- यही आलस्य हैं

😂😆🤣



टीचर :- सत्य और भ्रम में क्या फर्क है?


स्टूडेंट :- Sir, आप पढ़ा रहे है ये सत्य है


और हम पढ़ रहे हैं ये आपका भ्रम है

😂😆🤣



साइंस टीचर : क्लास में


सो रहे हो क्या ?


स्टूडेंट : नहीं टीचर


गुरुत्वाकर्षण से सर नीचे गिर रहा है

😂😆🤣



मैडम - बच्चों बताओ शैंपू में बादाम क्यों होते हैं


स्टूडेंट - ताकि बालों को याद रहे उन्हें झड़ना नहीं है

😂😆🤣



टीचर :- दवाई के पैकेट में 10 गोली क्यों आती है?


स्टूडेंट :- यह प्रथा जब रावण के सिर में दर्द हुआ तब से है..

😂😆🤣



टीचर: बिजली कहां से आती है?


स्टूडेंट : सर, मामाजी के यहां से।


टीचर: वो कैसे ?


स्टूडेंट : जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं, सालों ने फिर बिजली काट दी

😂😆🤣



टीचर : ABCD सुनाओ


स्टूडेंट : ABCDEHI


टीचर: GF कहां है


स्टूडेंट : वो तो मेरी किस्मत में बचपन से ही नही है

😂😆🤣


टीचर - तुम्हारी कॉपी खाली क्यों है...?


स्टूडेंट- ख़ामोशियां ही बेहतर हैं, लफ्ज़ों से लोग रूठ जाते हैं

😂😆🤣


टीचर - आज मैं तुमको Noun पढ़ाऊंगी


टीचर  स्टूडेंट से - तू खड़ा हो


स्टूडेंट - जी मैडम


टीचर - लड़की सबसे हंस के बात करती है इसमें लड़की क्या है ?


स्टूडेंट - जी लड़की बिगड़ी हुई है सेटिंग करना चाहती है

😂😆🤣


टीचर- दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है?


स्टूडेंट- सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये


तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी, इसे कहते हैं "दुर्दशा"


और इतनी आग लगने पर भी आप जिंदा बच गए तो


ये होगा हमारा “दुर्भाग्य”

😂😆🤣


टीचर : खुशी का ठिकाना न रहा इस मुहावरे का मतलब क्या है ?


स्टूडेंट : ख़ुशी घर वालों से छिपकर


रोजाना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी एक दिन उसके पापा ने बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया और ख़ुशी को घर से निकाल दिया अब बेचारी खुशी का ठिकाना ना रहा

😂😆🤣


टीचर - sorry किसे कहते है


स्टूडेंट - सर sorry वह शब्द है


आदमी बोले तो गुस्सा खत्म


डॉक्टर बोले तो आदमी खत्म


टीचर - भगवन चरण कहां है आपके

😂😆🤣


10 वी की क्लास में English का पिरियड चल रहा था।


टीचर Grammar पढ़ा रहे थे


टीचर  स्टूडेंट से :-   'it' कब इस्तेमाल करते है ?


स्टूडेंट :- सर, घर बनाते वक्त

😂😆🤣


टीचर : बताओ बादल काले क्यों होते हैं?


स्टूडेंट (कुछ देर सोचने के बाद): रोज़ धूप में घूमेंगे तो काले हो जायेंगे।

😂😆🤣


टीचर : पप्पू बताओ हम पानी क्यों पीते हैं?


स्टूडेंट : क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते

😂😆🤣


अध्यापक - किसी ऐसी ...जगह का नाम बताओ जहाँ पर


बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो? 


स्टूडेंट - परीक्षा कक्ष

😂😆🤣


टीचर - तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था


स्टूडेंट - आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर, सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती

😂😆🤣


टीचर :- न्यूटन का नियम बताओ


स्टूडेंट:- सर पूरी लाइन तो याद नहीं लास्ट का याद है


टीचर :- चलो लास्ट का ही सुनाओ


स्टूडेंट : और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं

😂😆🤣


विज्ञान के टीचर ने छात्रो से पूछा... "एलोवीरा" क्या होता है ? 


स्टूडेंट : सर पंजाब मैं जब छोटा भाई बड़े भाई को "व्हिस्की" का पेग बना के देता है..


तो कहता है.."ए लो वीरा"!!

😂😆🤣


मैडम, बच्चे से :- तेरी कॉपी और पेन कहाँ है?


बच्चा :- मेम जबसे आपको देखा क्या कॉपी और क्या पेन,


तेरे मस्त-मस्त दो नैन, मेरे दिल का ले गये चैन, खो गई कॉपी, गुम गया पेन.

😂😆🤣


टीचर- भारत की सबसें खतरनाक नदी कौन सी है?


स्टूडेंट- भावना !


टीचर- कैसे?


स्टूडेंट- क्योंकि सब इसमें बह जाते हैं।

😂😆🤣


यह भी पढ़े :- फनी शायरी जोक्स


निष्कर्ष


उम्मीद  करता हु दोस्तो को आप सभी को यह पोस्ट Teacher and student jokes in hindi पसन्द आया होगा। जिसे पढ़कर आपके होंठों पर भी हंसी आयी होगी। इस पोस्ट के बारे को आप अपने ओपिनियन मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर दे। इस पोस्ट को अपनापन दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url