Best 30+ one sided love shayari 2 line

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now
हेल्लो दोस्तो आपका मेरे ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत है। दोस्तों आज में लेकर आया हूँ एक तरफा प्यार अंग्रेजी में कहे तो One Sided Love पर बेहतरीन शायरियों का colletion लेकर आया हु। One Sided Love जिसमें सच्चाई और वफ़ा तो होती है पर प्यार के बदले प्यार मिले यह सम्भव नही है। एक तरफा प्यार में सिवाय निराशा, दुःख और झूठी उम्मीद के सिवाय कुछ नही मिलता। फिर भी सच्चे प्रेमी इस कि परवाह किये बगैर मोहब्बत करते है। और उस मोहब्बत के इंतजार में उम्र तक गुजार देते हैं। और क्यों न गुजारे क्योंकि इस दिल मे जब कोई बस जाता है तो इस दिल के अलावा कुछ नही भाता है। दुनिया मे ऐसे कई सेलेब्रिटीज़ है जिन्होंने एक तरफा प्यार किया और प्यार न मिलने पर उन्होंने शादी तक नही की, बस उस प्यार की यादों के सहारे जीवन में अकेले रहने की ठान ली। झूठे और बेवफाई भरे प्यार से तो One Sided Love लाख गुना बेहतर है। क्योंकि इसमें बेवफाई का डर नही रहता। आगाज पर ही अंजाम का पता रहता है। इस post में आपको को ऐसी ही Best 30+ one sided love shayari 2 line in hindi, one sided love shayari in hindi for boyone side love shayari for girl in hindi पढ़ने को मिलेगी और जिसने कभी किसी से एक तरफा मोहब्बत की है वो इन शायरी से काफी हद तक रिलेट कर पाएंगे।


Best 30+ One Sided Love Shayari 2 Line


One-Sided-Love-Shayari-2-Line


तन्हाई में तेरी तस्वीर से बात होती है,

ये एक तरफा मोहब्बत बड़ी खास होती है


कभी सोचा न था कि यूं मोहब्बत हो जाएगी,

एकतरफा ही सही, मगर दिल की आदत हो जाएगी

One-Sided-Love-Shayari-2-Line


तू मेरे दिल में बसता है, लेकिन दूर है,

एकतरफा इश्क़ का ये भी एक दस्तूर है


एकतरफा इश्क भी कमाल का होता है,

दिल रोता है, पर मोहब्बत में कोई सवाल नहीं होता है

One-Sided-Love-Shayari-2-Line


ये इश्क है, वक्त नहीं कि गुजर जाएगा

दिल की बातों में ना आना, ये मुकर जाएगा


दिल के जख्म किसी को दिखा नहीं सकते,

एक तरफा प्यार की सजा किसी को बता नहीं सकते


तेरे बिना ये दिल अधूरा है मेरा,

पर तू क्या जाने ये दर्द कितना गहरा है मेरा


तू कभी ना समझा मेरे प्यार का इजहार,

ये एकतरफा मोहब्बत है, सिर्फ दर्द का व्यापार


सुकून गिरवी है, उसके पास

उधार ली थी मोहब्बत जिसके पास


दिल से चाहा जिसे, वो कभी समझ न सका

मेरी खामोश मोहब्बत को वो एक मज़ाक ही समझता रहा

One-Sided-Love-Shayari-2-Line


मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता

नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क़ समझ बैठा


मैंने उनसे एक तरफा इश्क़ किया,

शायद इसलिए मुझे छोड़ उसने गैरों से इश्क़ किया।


One Sided Love Shayari In Hindi For Boy


आजकल One Sided Love में ज्यादातर लड़को का स्थान शीर्ष पर रहता है। वैसे तो यह हर किसी पे फिदा हो जाते हैं पर जब ये सच्चे दिल से मोहब्बत करने लगते हैं। तो उसे पूरी सच्चाई और ईमानदारी के साथ निभाते हैं। और ये प्यार में return की अपेक्षा बहुत कम करते हैं। अभी हम इस लड़को पर Base कुछ One Sided Love Shayari In Hindi For Boy पढ़ेंगे

One-Sided-Love-Shayari-In-Hindi-For-Boy


वो आएगी नहीं, फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ,

एक तरफ़ा ही सही, पर मैं उससे प्यार करता हूँ


आज फिर से तेरी याद में हु,

आकर जरा देख, मैं किस हाल में हु

One-Sided-Love-Shayari-In-Hindi-For-Boy


मोहब्बत की सजा, बेमिसाल दी उसने

उदास रहने की आदत डाल दी उसने

One-Sided-Love-Shayari-In-Hindi-For-Boy


शिकायत नहीं इस ज़िंदगी से कि तेरा साथ नहीं,

बस तुम खुश रहना बाकी हमारी कोई बात नहीं

One-Sided-Love-Shayari-In-Hindi-For-Boy


तू पसंद है मुझे बस ये कहने से डरता हूँ,

चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ


मेरे ख्यालों में तू हर रोज़ आती है,

और मेरी अधूरी मोहब्बत को फिर से सजाती है


जो हक में नहीं था मेरे, मैं उसे खोने से डरता रहा

जिसका वजूद था नही मेरे लिए

मैं उससे मोहब्बत करता रहा

One-Sided-Love-Shayari-In-Hindi-For-Boy


तेरी तस्वीर को देखकर, दिल बहला लेता हूं

इस एकतरफा मोहब्बत को, दिल में छुपा लेता हूं

One-Sided-Love-Shayari-In-Hindi-For-Boy


दिल से चाहा था, पर उसे कभी कहा नहीं,

वो किसी और की हुई, और मैंने शिकवा किया नहीं


मोहब्बत एकतरफा थी, पर दर्द दोनों को हुआ

मैं उससे दूर रहा, और वो मुझसे बेखबर हुआ

One-Sided-Love-Shayari-In-Hindi-For-Boy


वो परी है मेरी मैं उसकी परवाह करता हूँ

एक-तरफा ही सही, मैं उसी से प्यार करता हूँ


मैं जानता हूं, वो मुझे कभी अपना नहीं मानेगी

फिर भी उसे चाहना मेरी फितरत है,

और ये फितरत नहीं जाएगी


दिल पर तू जुबां पर तेरा नाम है,

तू मेरा क्यों नही है, दिल इसी बात से परेशान है


One Side Love Shayari For Girl In Hindi



दोस्तों One Sided Love या एक तरफा मोहब्बत ऐसा नही लड़किया नही करती वो भी करती है पर लड़को की संख्या में कम। वैसे यह हर किसी पे जल्दी फिदा भी नही होती न ही किसी के प्रेम के झांसे में आती है पर जब से खूब से मोहब्बत चुनती है तो उसे पूरे दिल से और समर्पण भाव से निभाती है। यह मोहब्बत के बदले मोहब्बत न मिले या एक तरफा मोहब्बत में जल्दी से move on भी नही कर पाती है। इनकी कोशिश उस मोहब्बत को हासिल करने की होती है और उसे हासिल करने में हद पार प्रयास भी करती है। और अधिकतर लड़को के बजाय लड़कियों को एक तरफा मोहब्बत में कामयाबी नसीब भी होती है। अभी हम इस लड़कियों पर बसे कुछ one side love shayari for girl in hindi पढ़ेंगे

One-Side-Love-Shayari-For-Girl-In-Hindi


तेरे दिल पे मेरा इख्तियार हो जाए

रब करे तुझको भी प्यार हो जाए


दिल से प्यार करते हैं, दिल से निभाएंगे

जब तक जिंदा है, सिर्फ तुम्हें ही चाहेंगे

One-Side-Love-Shayari-For-Girl-In-Hindi


एक बार ही बहकती है नजर, इश्क सौ बार नही होता

ये दिल का सौदा है जो हर बार नही होता

One-Side-Love-Shayari-For-Girl-In-Hindi


जो नींद चुराते हैं वो कहते हैं सोते क्यो नहीं

अरे जब इतनी ही फिक्र है,तो हमारे होते क्यों नहीं

One-Side-Love-Shayari-For-Girl-In-Hindi


साथ मेरे बैठा था, पर किसी और के करीब था

वो अपना सा लगने वाला, किसी और का नसीब था

One-Side-Love-Shayari-For-Girl-In-Hindi


जो तुझे चाहा, वो गलती नहीं थी

बस तेरा न मिलना, मेरी किस्मत की कमी थी


तेरे ख्यालों में, मैंने रातें गुजार दीं

एकतरफा प्यार था, इसलिए ज़िंदगी हार दी

One-Side-Love-Shayari-For-Girl-In-Hindi


दिल को जैसे तैसे बहला रखा है,

तू आएगा यही वहम दिला रखा है

One-Side-Love-Shayari-For-Girl-In-Hindi


एक खता हम दिन-रात किया करते है

उनकी इजाजत के बिना, उन्हे याद किया करते है


नसीब का खेल भी अजीब है

मैंने जिसे चाहा, वो किसी और के करीब है


मेरी मोहब्बत बस, एक दास्तान बन गई

तू मेरे ख्वाबों की वो मुस्कान बन गई

One-Side-Love-Shayari-For-Girl-In-Hindi


जिन्हें चाहा वो कभी पास न आए

और जो पास थे, वो दिल से कभी उतर न पाए।


तेरी यादों से अब मैंने दोस्ती कर ली है

क्योंकि तेरे साथ होना, मेरी किस्मत में नहीं है

One-Side-Love-Shayari-For-Girl-In-Hindi


एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है

उसे हो या ना हो, मुझे बेशुमार है


निष्कर्ष


दोस्तो आपने यह post Best 30+ one sided love shayari 2 line in hindi जिसमे आपने One Sided Love Shayari In Hindi For Boy One Side Love Shayari For Girl In Hindi पढ़ा। उम्मीद करता हु आपको यह पसन्द आया होगा और जिसने किसी से एक तरफा मोहब्बत की होगी उन्होंने इस पोस्ट के साथ काफी रिलेट किया होगा। इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों और प्रेमियों के साथ साझा करने और बेहतरीन शायरियों और साहित्य को पढ़ने के लिए sonofshayrii.in पर विजिट करते रहे धन्यवाद


संबंधित प्रश्न


प्रश्न :- एकतरफा प्यार की शायरी में क्या भावनाएँ व्यक्त की जाती हैं?

उत्तर :- एक तरफा मोहब्बत की feeling को आप बया नही कर सकते हो लेकिन शायरी के माध्यम से कम शब्दों में आप अपनी feeling को जाहिर कर सकते हो। एक तरफा प्यार में आप न मिलने वाले प्यार की निराशा, प्यार के बदले प्यार मिलेगा की उम्मीद और उस प्यार के आने के इन्तजार की भावनाएँ व्यक्त की जाती


प्रश्न :- एकतरफा प्यार से कैसे उबरें?

उत्तर :- एकतरफा प्यार से उबरना या उससे बाहर निकलना बड़ा मुश्किल होता है, लेकिन नामुमकिन नहीं।

खुद को समय दें: जब आप खुद को समय देना शुरू करोगे। खुद में busy हो जाओगे तो धीरे धीरे आपका दर्द कम होता जाएगा

नई चीजें सीखने की कोशिश करें: जब आप नयी चीज़े सीखने की कोशिश करते है तो हमारा ध्यान ज्यादा देर वही व्यस्त रहता है और दिमाग में कोई फालतू के ख्याल नही आते हैं

-अपनो को वक़्त दे: कहते हैं न कि सुख बाँटने से दोगुना होता है और दुख बाँटने से आधा इसलिये आप जितना वक़्त अपने दोस्तों और परिवार दोगे उससे आपका वक़्त भी जल्दी गुजरेगा ध्यान में बुरे खयाल नही आएंगे और आपका मन हल्का होगा।

खुद पर ध्यान दें: एक तरफा प्यार से move on करके अपनी पसंद की चीजें करें, अपनी पसंद का खाये, पिये, पहने और हो सके तो दोस्तो संग घूमने जाए और ज्यादा से ज्यादा खुद को खुश रखें।

प्रश्न :-एक तरफा प्यार को दो तरफा कैसे करें?

उत्तर:- सम्भव तो नही की एक तरफा प्यार दो तरफा हो लेकिन कोशिशें असम्भव को संभव करने की क्षमता रखती है। इसलिए एक तरफा प्यार को दो तरफा के लिए आप उसके दिल मे भरोशा, विश्वास जगाओ, उन्हें जो पसन्द है वो चीज़ करो, काबिल बनो और बेहतर छवि बनाओ उन्हें यकीन दिलाओ की आप गलत choice नही हो । यह सब पूरी ईमानदारी से करो सिर्फ दिखावे के लिए मत करना

प्रश्न :- क्या एकतरफा प्यार सफल हो सकता है?

उत्तर :- पूरी सच्चाई और ईमानदारी से प्यार करे तो एक तरफा प्यार सफल हो सकता है।

प्रश्न :- एकतरफा प्यार इतना बुरा क्यों होता है?

उत्तर:- एक तरफा प्यार इसलिए बुरा है क्योंकि हम जिससे प्यार करते हैं उससे भी प्यार मिले यह सिर्फ उम्मीद मात्र होता है

प्रश्न :- एकतरफा प्यार ज्यादा खूबसूरत क्यों होता है?

उत्तर :- एकतरफा प्यार ज्यादा खूबसूरत इसलिए है क्योंकि इसमें हमे आगाज से अंजाम तक सब पता होता है। एकतरफा प्यार में शिकायते नही होती। प्यार करना ही कर्म होता है चाहे उस प्यार के बदले हमे कुछ हासिल न हो

प्रश्न :- एक तरफा प्यार कैसे करें?

उत्तर:- जब इन दिल और आँखों को पसन्द आता है मन हर पल उसी की तरफ खींचा चला जाता है। और उससे प्यार करने लग जाता है। प्यार के बदले प्यार मिले की उम्मीद छोड़कर प्यार करे तो एकतरफा प्यार हो सकता है

प्रश्न:- एक तरफा प्यार कितना दर्द देता है?

उतर :- आप उससे कितना प्यार करते थे पर depend करता है एक तरफा प्यार का दर्द इसमे आपको हरपल निराशा उम्मीद इंतजार और मन न लगना, कुछ भी अच्छा न लगना, कम बोलना, चिड़चिड़ापन और बुरे ख्याल जैसे दर्द झेलने पड़ सकते हैं

प्रश्न :- वन साइड लव को कैसे समझें?

उत्तर :- जब आप किसी से प्यार करते हो तो सामने वाला न आपको न आपके प्यार को अहमियत दे रहा है तो समझ लीजिए कि यह one side love है। इसके अलावा वो न आपको वक़्त देगा न ही आपकी feeling को समझेगा


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url