30+ Funny quotes in Hindi 2 line

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now
दोस्तों जीवन संघर्ष का नाम है। और जहाँ संघर्ष है वहाँ चिंता जायज है। पर चिंता तो चिता(मौत) है। इसलिए जीवन हँसी मजाक का होना जरूरी है। जो आपको चिंता से दूर रखें। हँसी या smile वो औषधि है जो चिंता के साथ बड़े बड़े रोगों को दूर करने में कारगर है। इसलिए दोस्तो में आज आपको पल दो पल के लिए ही सही आपको चिंता से मुक्त करने और आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए 30+ Funny quotes in Hindi 2 line लेकर आया हु जिसे पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जायेगी। आप जोर जोर से हसने पर मजबूर हो जाओगे। वैसे मुस्कुराने के लिए वजह की जरूरत नही होनी चाहिए पर अगर मेरा यह पोस्ट आपके चेहरे की मुस्कान की वजह बने तो इसेके अपना सौभाग्य समझूँगा। इस पोस्ट का उद्देश्य किसी की भावनाओ को आहत करना नही है। यह जोक सपाट है। जिसका मुख्य उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ आपके चेहरे पर smile लाना है

30+ Funny quotes in Hindi 2 line


हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,

हम इज़हार करने में रह गए,उधर उनके हाथ पीले हो गए

😆😂🤣

Funny-Quotes-In-Hindi-2-Line


क्रश हो या ब्रश वक्त पर बदल लेना चाहिए

वरना दिल हो या दांत टूट ही जाएगा

😆😂🤣

Funny-Quotes-In-Hindi-2-Line


मोहब्बत 2 लोगों के बीच का नशा है

जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा है

😆😂🤣


किसी को मेरा नंबर चाहिए, तो ये है मेरा नंबर

डबल नाइन डबल वन, जब लगाओ तब बंद

😆😂🤣


तरस जाओगे मेरे दीदार को

मुझे एक बार उधार तो देकर देखो

😆😂🤣

Funny-Quotes-In-Hindi-2-Line


बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी

और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी

😆😂🤣


कभी-कभी मेरा नेट ऐसे चलता है,

जैसे शादी में लहंगा पहन कर दुल्हन चलती है

😆😂🤣


मर्दों ने युद्ध जीते, धरती जीती, समुद्र जीता,

औरतों ने मेकअप किया और मर्द जीता

😆😂🤣


रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आयेगा

सच्चा आशिक तड़पेगा और मेला बाबू थाना थाएगा

😆😂🤣


जिस लड़के में कोई कमी ना हो

उसे लड़के को ही कमीना कहते हैं

😆😂🤣

Funny-Quotes-In-Hindi-2-Line


कभी तो हँस लो इन दांतों से खिल खिल कर

बुढापे मे दुःख ही देंगे ये हिल-हिल कर

😆😂🤣


चाहा था जिसे टूटकर

मन करता है आ जाऊं उसे कूटकर

😆😂🤣


चोट के घाव भर सकते हैं लेकिन शब्दों के नही

इसलिए मामला हमेशा मारपीट से सुलझाएं

😆😂🤣


Funny quotes in Hindi 



अच्छे कर्म करो, फल का क्या है बाजार से ले लेना

😆😂🤣

Funny-Quotes-In-Hindi


हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था

रात में online इसलिए आया क्योंकि दिन में time कम था

😆😂🤣


दोस्त रूठे तो रब रूठे, फिर रूठे तो जग छूटे

अगर फिर रूठे तो दिल टूटे, और अगर फिर रूठे

तो निकाल लट्ठ मार साले को जब तक लट्ठ न टूटे

😆😂🤣


तुझे प्रेम के वो अक्षर ढाई मिले

खुशियां सदा तेरे घर में छायी मिले

ये मेरी दिल से दुआ है तेरे लिए मेरे दोस्त

तुझे पूतना जैसी लुगाई मिले

😆😂🤣

Funny-Quotes-In-Hindi


वो आई थी मेरे कब्र पर, दिया जलाने के लिए

रखा हुआ फूल भी ले गई, दूसरे वाले को पटाने के लिए

😆😂🤣


लोगों ने मेरे में इतनी कमियाँ निकाल दी

कि खूबियों के सिवाय मेरे पास कुछ बचा ही नहीं

😆😂🤣


बीड़ी पीने के बाद लोग जूते से उसे ऐसे मसलते हैं

जैसे बीड़ी उनके खिलाफ कोर्ट में गवाही देंगी

😆😂🤣


प्यार और मौत से डरता कौन है

प्यार तो हो जाता है, इसे करता कौन है

हम तो कर दें प्यार में जान भी कुर्बान

पर पता तो चले, हमसे प्यार करता कौन है

😆😂🤣


कहते हैं की सब्र का फल मीठा होता है

पर मुझे अभी तक ना मिला

शायद भगवान मेरे लिए ,जूस बना रहे हैं

😆😂🤣


च्विंगम चबाते वक्त पेट भी सोचता होगा

साला क्या खा रहा है। जो नीचे नहीं आ रहा

😆😂🤣


आज मन कर रहा था कोई गहरी बात लिख दूं

फिर सोचा की कोई डूब गया तो लेने के देने पड़ जाएँगे

😆😂🤣

Funny-Quotes-In-Hindi


मोजा हमेशा धो कर पहनिए, नहीं तो हो सकता है

किसी दिन कामयाबी कदम चूमने आये हैं

और मोजा सूंघ के मर जाये

😆😂🤣


funny quotes in hindi for girl 



आज पुरानी गर्लफ्रेंड रास्ते मे मुड़ मुड़ कर देख रही थी

कसम से ऐसा लगा की पुराने सिमकार्ड में अभी थोड़ा बैलेंस बाकी है

😆😂🤣


पड़ोसन से पटती है, पत्नी से फटती है

एक शादीशुदा आदमी की ज़िंदगी ऐसे ही कटती है

😆😂🤣

Funny-Quotes-In-Hindi-For-Girl


घूंघट की भी अजीब प्रथा है

ओढ़ने वाला बेफिक्र रहता है, और देखने वाला बेचैन

😆😂🤣


बीवियां आती हैं हीर की तरह,लगती हैं खीर की तरह,

फिर चुभती हैं तीर की तरह,और आखिर में हालत कर देती हैं

फकीर की तरह 😆😂🤣


न दिल में बसाने के लिए, ना ही घर में सजाने के लिए

तुम्हारी तस्वीर चाहिए, खेत से कौव्वे भगाने के लिए

😆😂🤣

Funny-Quotes-In-Hindi-For-Girl


दोस्ती हो या प्यार गहरा होना चाहिए

बीवी अगर लड़ाकू हो तो,पति बहरा होना चहिए

😆😂🤣


जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा

तो हम मदहोश हो गए

जब पता लगा उनकी नजर ही तिरछी है तो हम बेहोश हो गए

😆😂🤣


शक की दवाई और बिना नखरे की लुगाई

अभी तक लांच ना हुई है, और ना कभी होगी

😆😂🤣


funny quotes in hindi 2 line for girl



लड़कियों की मुस्कान तो एक अदा है

जो उसे प्यार समझे वह सबसे बड़ा गधा है

😆😂🤣

Funny-Quotes-In-Hindi-2-Line-For-Girl


इश्क़ होने लगे तो पूजा पाठ किया करो दोस्तों

मोहब्ब्त होगी तो मिल जाएगी बला होगी तो टल जायेगी

😆😂🤣


ज़ोर से चली हवा और उड़ गए आप

रुक गयी हवा और गिर गए आप

😆😂🤣


स्त्री हार तभी स्वीकारती हैं

जब हार सोने का होता हैं

😆😂🤣

Funny-Quotes-In-Hindi-2-Line-For-Girl


मीठा आम कभी, कच्चा नही होता

और बाबू सोना वाला प्यार, कभी सच्चा नही होता

😆😂🤣


सौ गुना बढ़ जाती है, खूबसूरती मुस्कुराने से

फिर भी कुछ लोग बाज नही आते, बैंगन सा मुंह बनाने से

😆😂🤣


काली साड़ी में काली कढ़ाई नही होती

जान तुम्हारी याद में पढ़ाई नही होती

😆😂🤣


अर्ज किया है मुझसे दूर जाकर किस्मत उसकी खोटी हो गई

मै तो पहले जैसा ही रहा, मगर वो मोटी हो गई

😆😂🤣


कुछ बातें तो सीधे दिल पर जाकर लगती हैं

जैसे कि आपके द्वारा डायल किया हुआ नंबर

अभी किसी अन्य कॉल पर व्यस्त है

😆😂🤣

Funny-Quotes-In-Hindi-2-Line-For-Girl


अच्छे खासे लोग खोखले हो जाते हैं

जिनको बाबू मिल जाये वो तोतले हो जाते हैं

😆😂🤣


इश्क के नशे में बेकाबू ना बनना

बाबा बन जाना पर किसी का बाबू ना बनना

😆😂🤣


funny quotes in hindi 2 line about life


Funny-Quotes-In-Hindi-2-Line-About-Life


मुझे इतना भी मत घूमा ऐ जिंदगी

मैं शहर का शायर हूं, गाड़ी का टायर नहीं

😆😂🤣


ऐसी वाणी बोलिए, जम कर झगड़ा होए

लेकिन उससे न बोलिए, जो आपसे तगड़ा होए

😆😂🤣

Funny-Quotes-In-Hindi-2-Line-About-Life


ज्यादा सीरियस न रहा करो दोस्तों

तुम संसार में आये हो, ICU में नहीं

😆😂🤣


युद्ध नहीं प्रेम करो

और अगर दोनों करने है तो विवाह करो

😆😂🤣


जी तो रहा हुं मगर ज़िंदगी झंड लग रही है

दो कंबल ओढ़कर सोया हूं, फिर भी ठंड लग रही है

😆😂🤣

Funny-Quotes-In-Hindi-2-Line-About-Life


दूर जमाई फूल बराबर,गांव जमाई आधा

घर जमाई गधे बराबर, जब चाहा तब लादा

😆😂🤣


क्रश हो या ब्रश वक्त पर बदल लेना चाहिए

वरना दिल हो या दांत टूट ही जाएगा

😆😂🤣


पहले लोग मरते थे और आत्मा भटकती थी

अब आत्मा ही मर गई है,और लोग भटक रहे है

😆😂🤣


मासूम सी दिखेगी बवाल कर जायेगी

इसकी क्या जरूरत थी कह कह के कंगाल कर जायेगी

😆😂🤣


छोटी छोटी बातों में खुशियां तलाश लेता हूं,

सायकिल पर चलता हूं फिर भी फोन को फ्लाइट मोड पर डाल लेता हूं

😆😂🤣


सबको खुश रखना

जिंदा मेंढको को तराजू में तोलने जैसा मुश्किल काम है

एक को बैठाओ तो दूसरा कूद कर भाग जाता है

😆😂🤣


जो जूते चुराती है, उसे साली कहते हैं

और जो जूते मारे, उसे घरवाली कहते हैं

😆😂🤣


जितना अंगूठा फोन,पर चलता है,

अगर इतना माला पर चल जाता तो

भगवान मिल जाते

😆😂🤣


बहस करने से रिश्ते कमजोर होते हैं

इसलिए तुरंत झापड़ मार कर रिश्ते मजबूत करें

😆😂🤣

Funny-Quotes-In-Hindi-2-Line-About-Life


चलो फिर से हौले से मुस्कुराते हैं

बिना माचिस के ही लोगों को जलाते हैं

😆😂🤣


भगवान का दिया सब कुछ है

पर रखा किधर है, पता नही

😆😂🤣


जीवन में हँसते रहो मुस्कुराते रहो

क्या पता कल सामने के 2 दाँत हो न हो

😆😂🤣


जिंदा हूं तो बात कर लो

मरने के बाद बोलूंगा तो फट जायेगी तुम्हारी

😆😂🤣

Funny-Quotes-In-Hindi-2-Line-About-Life


किसी से उम्मीद लगाने से अच्छा है

मुल्तानी मिट्टी लगाओ

रंग भी गोरा और दिल को भी सुकून मिलेगा

😆😂🤣


अगर आपकी राह में छोटे छोटे पत्थर आएं

तो समझ लेना, रोड पर काम चल रहा है

😆😂🤣


अगर आप चाहते हैं कि सब लोग आपको हमेशा अच्छा कहें

तो अपना नाम ही “अच्छा” रख लें, दूसरा कोई रास्ता नहीं है

😆😂🤣


खुश रहा करो

उनके लिए जो तुम्हें खुश नहीं देखना चाहते

😆😂🤣


निष्कर्ष


दोस्तों उम्मीद करता हु की आप से ही को मेरा यह पोस्ट 30+ Funny quotes in Hindi 2 line पसन्द आया होगा ओर आपने enojy भी लिया होगा। आपके चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरा इस पोस्ट को लिखने का वजह है। और आपकी मुस्कान मेरे इस पोस्ट का result है। आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर उनकी मुस्कान की वजह बने धन्यवाद।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url