30+ shiv shakti love quotes in hindi

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now

हैलो दोस्तो आपका मेरे ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत है। दोस्तों आज में आपके लिए भगवान शिव और शक्ति के Love Quotes लेकर आया हु। जिसे पढ़कर आप उस अलौकिक प्रेम को अनुभव कर सकते हैं। भगवान शिव और माँ पार्वती का प्रेम, प्रेम का दूसरा नाम है। क्योंकि उनके जैसा प्रेम इस जहाँ में संभव नही। सिर्फ कहने को शिव और शक्ति अलग है पर असल में एक ही है। उनके प्रेम में त्याग, प्रतीक्षा, समर्पण, और अटूट विश्वास है जो युगों युगों तक उस अलौकिक प्रेम का अहसास दिलाता है। आज में उसी अलौकिक प्रेम पर 30+ shiv shakti love quotes in hindi लेकर आया हु जिसमे आपको shiv shakti love shayari, quotes on shiv shakti in hindi, शिव शक्ति प्रेम शायरी, शिव पार्वती लव शायरी पढ़ने को मिलेगी।


शिव प्रेम है और सती प्रेम की पराकाष्ठा


प्यार शब्द अपने आप मे पूर्ण नही है और यह किसी को पूर्ण रूप से नही मिलता। परन्तु भगवान शिव और माँ सती की प्रेम कहानी में अनेक कष्टों के बाद प्रेम का पुनः पाना इस बात का प्रतीक है कि भी जब प्रेम में सच्चाई और विश्वास हो तो वो प्रेम को पा ही लेता है। तीनों लोको के स्वामी होकर भी शिव जी के पास कैलाश पर्वत के अलावा कुछ नही था। दूसरी तरफ माँ सती या पार्वती राजा की पुत्री थी। जो तन मन से ही शिव को अपना सब कुछ मान चुकी थी। शिव से परे उनकी कोई चाहत नही थी। पुराणों के अनुसार माँ पार्वती जी ने शिव जी की अर्धांगिनी बनने के लिए एक सौ आठ बार जन्म लिया। अंतिम, एक सौ आठवीं बार में वे पार्वती जी बनी। पार्वती जी के स्वरूप से पहले उनका जन्म राजा दक्ष प्रजापति की कन्या के रूप में हुआ। उस समय माँ सती ने भगवान शिव से प्रेम विवाह किया जो उनके पिता दक्ष प्रजापति को मंजूर नही था वो इनका विवाह भगवान विष्णु के साथ करवाना चाहते थे। इस कारण दक्ष प्रजापति भगवान शिव को अपना शत्रु समझता था। एक बार राजा दक्ष भगवान शिव को नीचा दिखाने के लिए यज्ञ का आयोजन करवाता है जिसमे सभी को आमंत्रित करता है। सिवाय अपनी बेटी सती या पार्वती और जवाई भगवान शिव को छोड़कर। भगवान शिव के मना करने के बाद भी माँ पार्वती बिन बुलाए वहां जाती है। वहाँ उनका और उनके पति का घोर अपमान किया जाता है। जब उन्होंने शिव जी के प्रति अपमानजनक शब्द सुने तो वे यज्ञ के अग्निकुण्ड में कूद गई। शिवजी को जब पता चला तो उनके गणों ने यज्ञ भंग कर दिया। माँ सती ने पुनर्जन्म में पुनः शिव जी से मिलने का वचन देकर प्राण त्याग दिए। शिवजी माता सती का मृत शरीर को लेकर घुमते रहे। तब विष्णु जी ने सुदर्शन चक्र से इक्यावन भागों में सती का तन काट दिया। जो आज भी 51 शक्तिपीठ के रूप में स्थापित है। सालो साल शिवजी का वियोग कम नहीं हुआ बल्कि बढ़ता ही गया। वे संसार से विरक्त हो गए। उधर माँ सती ने वादा निभाने के लिए पर्वतराज हिमवान और रानी मेना के घर बेटी के रूप में पुनर्जन्म लिया। पर्वतराज की बेटी होने के कारण उनका नाम पार्वती रखा। पार्वती के मन मे शिव को पुनः पति रूप में पाने की चाह थी तब नारद जी ने पार्वती जी को जीवनसाथी के रूप में शिव जी को पाने के लिए तपस्या का मार्ग बता दिया।
तब माँ पार्वती जी ने अन्न-जल का परित्याग करके विभिन्न कठोर से कठोर तप सहस्त्रों वर्षो तक किए। शिवजी ने सप्तऋषियों को पार्वती जी को समझाने के लिए भी भेजा और खुद भी वेश बदलकर उन्हें समझाने आये फिर भी पार्वती नही मानी आखिरकार भगवान शिव ने हार मानकर उनके संग विवाह करने का वचन दिया। शिवरात्रि के दिन शिव पार्वती का पुनः मिलन हुआ एक दूसरे से जन्मों जन्म के लिए विवाह के बंधन में बंध गए। कितनी कठिनाइयों को सहन करते हुए महलों की राजकुमारी पार्वती जी, पर्वतवासिनी बन गई।


30+ shiv shakti love quotes in hindi


Shiv-Shakti-Love-Quotes-In-Hindi

तपस्या पार्वती सी, इंतज़ार शिव सा

दूरियां जन्मों की, साथ सदियों का

Shiv-Shakti-Love-Quotes-In-Hindi

अधूरी है मोहब्बत मेरी तेरे नाम के बिना

जैसे शिव अधूरे है अपनी शक्ति के बिना

आज दुनिया करती है जिनका वंदन

अटूट है शिव पार्वती के प्रेम का बंधन

अधुरा है ईश्क मेरा तेरे नाम के बिना

जैसे अधुरी है पार्वती शिव नाम के बिना

Shiv-Shakti-Love-Quotes-In-Hindi

दुनिया की हर मोहब्बत मैंने मतलब से भरी पायी है पवित्र

 प्यार की खुशबु सिर्फ मेरे शिवशक्ति में ही नजर आई है

Shiv-Shakti-Love-Quotes-In-Hindi

शिव शक्ति से ही पूर्ण है शक्ति के लिए वो परिपूर्ण है

दोनो में है प्रेम इतना एक दूजे के लिए सम्पूर्ण है

Shiv Shakti Love Shayari


Shiv-Shakti-Love-Shayari

जहा प्रेम वहा भक्ति है

जहाँ शिव वहाँ आदिशक्ति है

गंगाधर तू, गंगोत्री मैं

संहारक तू, सर्वोत्री मैं

माता गौरी के सच्चे प्रेम का है ये इनाम

शंकर से पहले लिया जाता गौरी का नाम

शिव दया के सागर, पार्वती शक्ति का रूप

साथ मिलकर करते हैं संसार का कल्याण अनुरूप

Shiv-Shakti-Love-Shayari

ये शिव पार्वती के प्रेम का अहम किस्सा है

शिव पार्वती एक दूजे का अभिन्न हिस्सा है

प्रेम की परिभाषा राधे कृष्ण है

तो फिर प्रेम का दूजा नाम शिव-शक्ति है

Quotes On Shiv Shakti In Hindi


Quotes-On-Shiv-Shakti-In-Hindi

वैरागी को भी राग सीखा दे

प्रेम वो है जो सती को शिव से मिला दे

Quotes-On-Shiv-Shakti-In-Hindi

पार्वती सी अर्पित में रहूं, हो वह वैरागी का रूप

मिले हम कुछ यूं, जैसे शिवशक्ति स्वरूप

Quotes-On-Shiv-Shakti-In-Hindi

सच्चे प्यार की यह कहानी मशहूर हो गई

जब महलों की रानी श्मशान वासी की दीवानी हो गई

Quotes-On-Shiv-Shakti-In-Hindi

जो भी करो शिद्दत से करो चाहे वो

"शिव" सा प्यार हो या "सती" सा इंतजार

Quotes-On-Shiv-Shakti-In-Hindi

एक प्रेम की तपस्या थी, एक विचार के आधार थे

जब पार्वती ने व्रत रखा तब शिव भी निराहार थे

शिव शक्ति प्रेम शायरी


शिव शक्ति प्रेम शायरी

शिव में खुद को खोकर ही पार्वती ने अपना अस्तित्व पाया सच्चा प्रेम क्या होता है, माँ पार्वती ने पूरी दुनिया को बताया

शिव शक्ति प्रेम शायरी

इतने सरल कहां है दिलों के रिश्ते

न जाने कितने जन्म लिए "सती" ने "शिव" को पाने के लिए

कुछ तो ताकत होगी मोहब्ब्त में

वरना महलों की रानी यू शमशान योगी की दीवानी न होती

मैंने देखा है अधूरे प्रेम को प्रतीक्षा के बाद पूरा होते हुए

जैसे पार्वती के लिए शिव का इंतजार पूरा होते हुए

शिव शक्ति प्रेम शायरी

मैं प्रेम बनूं तो तुम उसका अर्थ बन जाना

मैं शिव बनूं तो तुम मेरी पार्वती बन जाना

इस दिल में एक ऐसा प्रेम पाल रखा है

जहां सिर्फ

शिव को नहीं शक्ति को भी मांग रहा रखा है

शिव शक्ति प्रेम शायरी

युगों युगों ब्रत, पूजा, उपवास शिव के गुणगान किए थे

तब जा के वर के रूप में खुद महाकाल मिले थे

शिव पार्वती लव शायरी


शिव पार्वती लव शायरी

अनंत काल की दूरी में भी सदैव साथ रहने की ठानी है इसीलिए संसार में सबसे सुंदर शिव-पार्वती की प्रेम कहानी है

शिव पार्वती लव शायरी

प्रेम विरह से अधिक प्रतीक्षा का विषय है

शिव-पार्वती का प्रेम इस बात का साक्ष्य है

शिव पार्वती लव शायरी

बहुत ही कठिन है ये प्रेम के रास्ते

फिर भी प्रतीक्षा की शिव ने, हर जन्म में सती के वास्ते

तोड़े से ना टूटे छोड़े से ना छूटे ऐसे बंध जाए

गौरी शंकर जी के जैसी जोड़ी बन जाए

प्रेम ने तो महादेव तक को रुला दिया

हम तो फिर भी इंसान है

शिव पार्वती लव शायरी

प्रेम में आँसू बहना बहुत ही भाग्य की बात है

मैंने "सती" के लिए शिव को रोते देखा है

जिद पार्वती की थी. शिव ने स्वीकार की

पार्वती ने तपस्या की, शिव ने प्रतीक्षा की

दूरी, तप, पीड़ा, अश्रू, शत्रु, कोई इनका प्रेम मिटा ना सका

फिर सारा बह्मांड साक्षी बना, अंनत प्रेम की अंनत गाथा का मिलन कुछ यूँ हुआ

 

निष्कर्ष

उम्मीद करता हु की मेरा यह पोस्ट 30+ shiv shakti love quotes in hindi पसन्द आया होगा। अगर आप भगवान शिव या महादेव के भक्त हो तो निसंदेह आपको जरुर पसन्द आया होगा। इसे आप अपनों के साथ, दोस्तों के साथ या रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url