Neem Karoli Baba Best Shayari | नीम करोली बाबा शायरी

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now

हेल्लो दोस्तो आपका मेरे ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज मैं आपके लिए नीम करोली बाबा  से सम्बंधित नीम करोली बाबा शायरी, neem karoli baba shayari, नीम करोली बाबा स्टेटस हिंदी, neem karoli baba 2 line shayari, baba neem karoli quotes in hindi, neem karoli baba status hindi लेकर आया हु जिन्हें आप पढ़कर और बाबा के भक्तों को भेजकर आप अपनी भक्ति श्रद्धा और आस्था बाबा के प्रति जाहिर कर सकते हैं।


कौन है नीम करोली बाबा 


नीम करोली बाबा प्रसिद्ध संतो में से एक है। इनका जन्म भारत के  उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में 1900 के करीब हुआ था। बाबा ने 1958 में गृह त्याग कर कैंची धाम में अपना आश्रम स्थापित किया जो आज भी है और यहाँ पर लाखों भक्त हर साल दर्शन को आते हैं। कैंचीधाम भारत के उत्तराखण्ड राज्य में है।  बाबा ने 1973 को अपने प्राण त्याग दिए पर माना जाता है कि बाबा आज भी कैंचीधाम में विचरण करते हैं और अपने भक्तों के दुखों को दूर करते हैं बाबा भगवान हनुमान जी के उपासक थे। माना जाता है कि भगवान हनुमानजी ने उन्हें साक्षात दर्शन दिए थे। बाबा की ख्याति सिर्फ भारत में ही नही विदेशो में भी फैली हुई है। बाबा के भक्तों की संख्या लाखो में है जिनमे से एप्पल कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल है।


नीम करोली बाबा के चमत्कार


1 नीम करोली बाबा का असल नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा है।

 एक बार बाबा ट्रैन के  फर्स्ट क्लास कम्पार्टमेंट में सफर कर रहे थे। जब टिकट चेकर आया तो बाबा के पास टिकट नहीं था।  तब टिकट चेकर ने उन्हें अगले स्टेशन पर उतरने को कहा अगला स्टेशन नीम करोली था। जब नीम करोली आया तब बाबा नीचे उतर गए। और एक बेंच पर जाकर बैठ गए। ट्रेन के ऑफिसर ने ट्रेन को चलाने का आर्डर दिया और गार्ड ने हरी झंडी दिखायी पर ट्रेन एक इंच भी नही हिली। लाख कोशिशों के बाद भी ट्रेन नही चली। तब लोगो को पता चला कि टिकट चेकर ने बाबा को नीचे उतार दिया तब लोगो ने टिकट चेकर से बाबा को माफी मांगकर उन्हें ससम्मान वापस ट्रेन में लाने का आग्रह किया। टीटी ने वैसा ही किया और ट्रेन रवाना हुए। इस घटना के बाद बाबा का नाम नीम करोली पड़ा।


2 स्टीव जॉब्स भी आत्मज्ञान के लिए उनके आश्रम में आए थे और इसके पश्चात ही उन्होंने आज के दौर की मशहूर कंपनी 'एप्पल' की स्थापना की थी।


3 मार्क जुकरबर्ग जब उनके आश्रम में आए थे तब फेसबुक का प्रारंभिक दौर चल रहा था और यहां पर उनके मन में कुछ नए विचार उपजे जिससे फेसबुक आज की अपनी स्थिति प्राप्त कर पाया है।


4 हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स का नाम लिया जाता है। कहा जाता है कि इस धाम की यात्रा करके उनका जीवन बदल गया।


5 एक बार भंडारे में घी की कमी हो गई. बाबा ने कहा कि भोजन में घी के बजाय शिप्रा का जल डालने से काम चल जाएगा. बाबा के सेवकों ने ऐसा ही किया और जल घी में बदल गया


6 बाबा ने ऐसे बहुत से चमत्कार किये हैं। जो आपको सोशल मीडिया या यूट्यूब पर आपको देखने को मिल जाएंगे।

ऐसे ही लाखों चमत्कार है जो बाबा अपने भक्तों के साथ प्रतिदिन करते हैं। उनके जीवन से दुःखो को दूर करते हुए बाबा उनके जीवन को नयी राह दिखाते हैं। नीम करोली बाबा की विशेषता थी कि वे भक्तों की इच्छाओं को बिना बोले समझ जाते थे और उनका समाधान कर देते थे।

अगर आप भी किसी दुख से परेशान है जीवन मे कोई राह नजर नहीं आ रही है तो एक बार कैंचीधाम सच्ची श्रद्धा और आस्था के जरूर जाए। बाबा आपके दुख दूर करेगा। वहा कोई  जादू टोना ताबीज कुछ नही है। आध्यात्मिक शक्ति है जो बाबा के श्री चरणों मे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करके प्राप्त होगी। बाबा जी हमेशा कहा करते थे राम का नाम लो हनुमान चालीसा का पाठ करो। भगवान आपके सभी कष्टों को दूर करेगा। मेरी बहुत तमन्ना है बाबा के धाम जाने की पर बुलावा की देरी है पर कुछ भी हो एक बार उनके श्री चरणों के दर्शन करने जरूर जाऊंगा।



Neem Karoli Baba Shayari


Neem-Karoli-Baba-Shayari

हमें जो तुम्हारा सहारा ना मिलता

भंवर में ही रहते किनारा ना मिलता


रोशन है मेरी दुनिया तेरी पनाह में 

मुझे सारी उम्र रखना अपनी निगाह में


Neem-Karoli-Baba-Shayari

चलना साथ साथ बाबा मेरी राहो में 

अगर गिर मैं जाऊ कही, उठा लेना बाहों में


कोई माने या ना माने मुझको ये विश्वास है

जब तक आप साथ हो सब कुछ मेरे पास है


उसका दिया कोई छीन नहीं सकता 

और उसका छीना कोई दे नहीं सकता


Neem-Karoli-Baba-Shayari

धूल तेरे चरणों की चंदन और अबीर बनी 

जिसने लगाई निजमस्तक, उसकी तो तक़दीर बनी


इक इतनी इबादत तुम मेरी कबूल कर लो प्यारे

अपना बना लो, फिर चाहे सबके लिए फिजूल कर दो


Neem-Karoli-Baba-Shayari

अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में

है जीत तुम्हारे हाथों में, और हार तुम्हारे हाथों में


Neem-Karoli-Baba-Shayari

कर दिया बेफ़िक्र तूने, अब फ़िक्र कैसे करू 

अब तो केवल एक ही फ़िक्र है, तेरा शुक्र मैं कैसे करू


दस्तक दिया बाबा ने कहा नये सपने लाया हूँ 

खुश रहे मेरे भक्त सदा, इसलिए कलयुग में आया हु


नीम करोली बाबा स्टेटस हिंदी 


पलकों को बंद कर दिल से याद कर लेना 

मैं कोई और नहीं तेरा आत्मविश्वास हूँ


नीम करोली बाबा स्टेटस हिंदी

मुझे नाम नही चाहिए, बेनाम ही रहने दो 

मुझे तो केवल मेरे बाबा के चरणों का गुलाम ही रहने दो


पत्थर हूँ मैं, मेरा बाबा शिल्पकार है

 मेरी हर तारिफ का वो खुद जिम्मेदार है


बाबा इतना उपकार करो, मेरे मन के सभी विकार हरो 

मैं भ्रम-तृष्णा में उलझा हूँ, मुझमें श्रद्धा और प्यार भरो


नीम करोली बाबा स्टेटस हिंदी

तेरे ही दम पर अब मेरा ये सफर जारी है 

भटक न जाऊं कहीं, मेरे बाबा अब ये तेरी जिम्मेदारी है


उलझी हुई जिदगी का सफर अब तेरे हाथ में है

मंजिल की अब फिक्र नहीं, जब से तू मेरे साथ है


माना कि किस्मत पे मेरा कोई जोर नहीं 

पर ये सच है बाबा मेरी श्रद्धा भी कमजोर नहीं


नीम करोली बाबा स्टेटस हिंदी

आता रहूँगा दरबार पे तेरे, अपना सर झुकाने को 

सौ जन्म भी कम है "बाबा” तेरा कर्ज चुकाने को


तक़दीर के मारों को बिखरने नहीं देते 

जिसको बनाते है बाबा बिगड़ने नहीं देते


नीम करोली बाबा स्टेटस हिंदी

यहाँ लोग बिखर कर आते हैं, और निखर कर जाते हैं

यह जो तेरी चौखट है, यहां हर दर्द मिटाए जाते है


Neem Karoli Baba 2 Line Shayari 


ये भी तो निशानी है तेरे मेहरबान होने की बाबा

जो मुझसे गुनहगार को भी तूने मुस्कुरा के निहारा है


Neem Karoli Baba 2 Line Shayari

कौन कहता है, तेरे दर से मांगने वाला गरीब होता है

जो तेरे दर तक पहुंच जाय, वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता है


अब डूबने का क्या खौफ़ बाबा जब नांव भी तेरी 

दरिया भी तेरा, लहरें भी तेरी और हम भी तेरे


उठ रही है मन में उमंग आपके कैंची धाम में आने की

मेरे बस में कुछ भी नही है,आप ही करो व्यवस्था मुझे बुलाने की


बाबा का भक्त होना भी तकदीर होती है

बहुत कम लोगों के हाथ में ये लकीर होती है


तमन्ना कुछ भी नहीं "मेरे बाबा" तेरे दीदार के सिवा

जिंदगी अधूरी है "बाबा" तेरे आशीर्वाद के बिना


वक़्त बुरा है, पर साथ तेरा है,

ये वक़्त भी गुजर जाएगा, ये विश्वास मेरा है


Neem Karoli Baba 2 Line Shayari

मेरा सहारा भी तू है, मेरी भक्ति भी तू है

मेरा विशवास भी तू है, मेरी शक्ति भी तू है


सबर करना दिल को थाम लेना तुम

वो सब ठीक कर देगा बस "बाबा" का नाम लेना तुम


जाने कितने लोग मिले, दुनिया के इस मेले में

बस तुम ही याद रहे "बाबा"  जब बैठे अकेले में


Neem Karoli Baba 2 Line Shayari

ज़िन्दगी  जब "बाबा" पर फिदा हो जाती है

हर  मुश्किल जीवन से अपने आप विदा हो जाती है


Baba Neem Karoli Quotes In Hindi 


तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है

अंधेरों से भी मिल रही रौशनी है


खुद को तुमसे जोड़ दिया

बाकी सब कुछ तुम पे छोड़ दिया


ना अर्ज है ना अर्जी तेरे चरण में सिर है

आगे तेरी मर्जी है


पलके झुके और नमन हो जाये 

मस्तिष्क झुके और बंदन हो जाये


ये तो रहा में फिर क्यों डरते हो 

मानते हो मुझे तो फिर क्यों घबराते हो


हाथ जोड़ के कभी कुछ मांगा नहीं

 "बाबा" जानता हैं मेरी जरूरतों को


Baba Neem Karoli Quotes In Hindi

बाबा तेरे नाम लिख दी है अर्जी 

तू सँवारे या ना सँवारे, आगे तेरी मर्जी


ये बात जरा गहरी है

मेरी जिंदगी तुम में ठहरी है


तु दुसरे का भला कर 

मैं तेरा बुरा नही होने दूंगा


बिना तेरे ना एक 'पल' हो

ना बिन तेरे कोई 'कल' हो


तेरी भक्ती एक "वरदान"

जिस ने पाया वो "धनवान" है


तेरे होते मेरी हार 

नामुमकिन है सरकार


Baba Neem Karoli Quotes In Hindi

बाबा आजमाते है 

मगर साथ भी निभाते है


Neem Karoli Baba Status Hindi 


सर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल की होती हैं 

धरती पर सर रखो और दुआ आसमान में कबूल हो जाती हैं


Neem Karoli Baba Status Hindi

सांसे रुके तो भी तुम्हारा ही दीदार हो

बस इस कदर मेरा तुम प्यार हो


मेरी आँखों से टपका आँसू 

जा गिरा बाबा के दरबार में 

जिसे देखकर बोले बाबा

ये कौन डूबा है मेरे प्यार में


खाली दामन भी भर देता हैं 

हर मुराद पूरी कर देता हैं 

जब देने पर आता हैं तो 

लिखा तकदीर का भी बदल देता हैं


ये "लकीर" ये "नसीब " 

ये "किस्मत" सब "फरेब" के "आईने" है 

"सर" पर तेरा "हाथ" होने से ही 

"मुकम्मल" जिन्दगी के मायने है


तेरे दर सा कोई दर नही

तू है बेमिसाल, तेरी कोई मिसाल नही

लाखों उठे हैं तेरे दर से जिन्दगी लेकर

फिर मैं कैसे कह दूँ कि, तुझे मेरा ख्याल नही


माँग कर देखो बाबा से

जिसने भी माँगा है, उसने पाया है 

जिसने जितना दर्द सहा है

उतना चैन भी पाया है


जीवन इक तपस्या

सुःख-दुःख दोनों हैं लगे पडे 

घबराये मन तो बाहर झांक

होंगे वहाँ तेरे बाबा खडे


लत आप की ही लगी है 

मेरे बाबा 

अब नशा सरे आम होगा 

हर लम्हा मेरी भक्ति सिर्फ आप के नाम होगा


Neem Karoli Baba Status Hindi

बाबा के दर पर

ना कोई अमीर ना कोई गरीब होता हैं

बाबा के दरबार में आने वाला 

हर कोई बड़ा खुशनसीब होता हैं


नीम करोली बाबा शायरी 


फ्रिक करता हैं क्यो 

फ्रिक से होता हैं क्या 

रख अपने बाबा पे भरोसा 

फिर देख होता हैं क्या


नीम करोली बाबा शायरी

जो खोया है, तू वो सब पाएगा 

उससे ज्यादा और बेहतर पाएगा 

भरोसा रख अपने बाबा पर 

तेरा भी एक दिन जरूर आएगा


करूँ तेरी तारीफ बाबा 

शब्द कम पड़ जाते हैं।

तेरे चरणों में झुकते ही बाबा 

मेरे सारे दुःख झड़ जाते हैं


किसी को भी तु, उदास ना रखना

सभी को चरणों के, अपने पास रखना

दुखः ना आये किसी को भी कभी प्रभु

सब पर अपनी कृपा का हाथ रखना


नीम करोली बाबा शायरी

चौखट मे आना मेरा काम था 

मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है

छोड़ दी किश्ती मैंने तेरे नाम पर 

अब किनारे लगाना तेरा काम है।


मुझे खुद पर नही 

तेरे नाम पर भरोसा है

मेरे बाबा क्यूँकि तेरा नाम लेते -लेते 

मैंने मेरा नाम बनते देखा है


तुम मेरे हो

ऐसी हम ज़िद नहीं करेंगे

मगर हम तुम्हारे ही रहेंगे 

ये तो हम हक से कहेंगे


न मेरी कोई शक्शियत हैं न मेरी 

कोई औकात है जो भी हैं 

वो रहमत हैं मेरे बाबा की 

और इस सर पर उन्ही का हाँथ है


मेरे बाबा

मेरी हर सांस में बसा एक एहसास हो तुम

बाबा मेरे लिए सबसे खास 

हो तुम


तू रख सबर

उसे है सबकी खबर 

करता रह बाबा की बंदगी 

बाबा बदल देगा तेरी जिंदगी


पानी से दीपक जला देते है 

नीम को मीठा बना देते है 

एक बार दिल से याद कर लो 

बाबा अपने भक्तो की किस्मत को हीरा बना देते है


जा भक्ति भाव से हाथ जोड़कर 

मेरा स्मरण करते हैं 

चाहे वे कहीं भी हैं 

मैं उनके पास पहुँचता हु


हँसते को लोग हँसाते है 

रोते को मेरे बाबा गले लगाते है 

करती है दुनियाँ जिसका बुरा 

मेरे बाबा उसका भला कर के दिखाते है


अजीब रिश्ता है बाबा के साथ जब भी मुसीबत आती हैं 

न जाने किस रूप मैं आता हैं हाथ पकड़ कर पार लगा देता हैं मैं उस के सामने सिर झुकाता हुँ 

वो सब के सामने मेरा सिर उठाता है


सपनों की मंजिल पास नहीं होती 

जिंदगी हर पल उदास नही होती 

अपने बाबा पर यकीन रखना राही 

कभी कभी वो भी मिल जाता है जिसकी कभी आस नहीं होती


नीम करोली बाबा शायरी

आपके साये में जो जीता है 

वही अमृत की एक बूंद पीता है 

जिसने छोड़ा अपना सब "बाबा" पर

वही जिन्दगी को शान से जीता है


फ़िक्र नहीं हमें तो फक्र है, 

बाबा सेवा ही हमारा फर्ज हैं 

हैं खुशनसीब वो बाबा प्रेमी, 

जिनका नाम बाबा के दिल में दर्ज हैं


करनी है तुझसे से गुजारिश 

तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले

हर जनम में मिले तो बाबा तु ही मिले

या फिर कभी जिंदगी न मिले


वो मिटते मिटते मिट गये

जिनको खुद पर गुमान था  

मगर वो डूबते डूबते भी बच गए 

जिस पर "बाबा "तू मेहरबान था 


ना मुस्कुराने को जी चाहता हैं

ना आँसू बहाने को जी चाहता हैं

लिखू तो क्या लिखू बाबा तेरी याद में

बस तेरे पास आने को जी चाहता हैं


बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ

और तेरा ही नाम ले आगे बढ़ता हूँ

बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी

इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ


नीम करोली बाबा शायरी

दुनिया में हर बाजी जीत कर मशहूर हो गए 

इतना मुस्काराये की आँसू दूर हो गए 

हम काँच थे दुनिया ने हमें फेक दिया 

मगर बाबा के चरणों में गिरे तो कोहनूर होकर


निष्कर्ष


दोस्तो उम्मीद करता हु की आपको मेरा यह पोस्ट Neem Karoli Baba Shayari नीम करोली बाबा शायरी पोस्ट पसन्द आया होगा। अगर आप भी बाबा के भक्त है तो इस पोस्ट को बाबा के भक्तों के साथ शेयर जरूर करे। और हा बाबा की कृपादृष्टि से आपके जीवन मे भी कोई चमत्कार हुआ है तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ताकि दूसरे भक्तो की आस्था और श्रद्धा मजबूत हो और उनके जीवन मे भी बाबा की कृपा से खुशियां आये। धन्यवाद

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url