हम दोनों ही हार गए हैं - कान्हा कम्बोज

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now

 दोस्तों प्रेम कभी भी कही भी और किसी के साथ भी हो जाता है पर प्रेम होना और प्रेम को पाना अलग अलग होता है। प्रेम करना हमारे हाथ होता है। पर प्रेम का साथ होना किस्मत की बात है। इसी पर कान्हा कम्बोज की एक कविता लेकर आया हूँ जिसका शीर्षक है "हम दोनों ही हार गए" जैसा कि नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि यह दर्द भरी कविता है इसमें बताया गया है। कि किस तरह प्रेमियों को प्रेम करने के बाद मजबूरियों, हालातों के आगे अपने प्यार की कुर्बानी देनी पड़ती है। और किस तरह उनका जीना दुश्वार होता है...जो आपको कविता पढ़ने के साथ साथ समझ में आ जायेगा। और जो ऐसी स्थिति से गुजर चुके हैं या गुजर रहे है वो इस कविता से बेहतर कनेक्ट कर पायेगें।


हम दोनों ही हार गए हैं - कान्हा कम्बोज


Kanha-Kamboj-Poetry-Lyrics-In-Hindi



कि इस इश्क के खेले गए खेल में हम दोनों ही हार गए हैं तुझको मजबूरियों ने मार डाला मुझको तेरे गम मार गए हैं 


तेरे भी इश्क पर एक इश्क की पगड़ी भारी थी 

और मे ऊपर भी जाने जा पूरे घर की जिम्मेदारी थी 


वैसे तो मैं खुश हूं पर शिकवे आते जाते हैं 

तेरी याद दम घटती है तेरे गम मुझे रुलाते हैं 


कोई हवा ऐसी नहीं है जो तेरी खुशबू ना लाती हो 

कोई शाम ऐसी नहीं है जो तेरे बिन ढल जाती हो 


पागल होना किसे कहते हैं आओ तुम्हे दिखलाऊं मैं

तेरी मेरी बातें सारी घर की दीवारों से बतलाऊँ मै


मैंने तो तुझको अपना सारी दुनिया मान लिया था 

तुझको अपना करना है अपने दिल मे ठान लिया था



यह भी सच है तुझ पर मैं अपना कोई इल्जाम दूंगा

और अगर बेटी हुई पहली मुझको उसको तुम्हारा नाम दूंगा


दिन भर का थका हारा सूरज जब रात को बिस्तर पर सोता है तेरा आशिक अपने कमरे में सिसक सिसक कर रोता है


जितना दर्द था दुनिया में सब खंजर से तार गए हैं 

इस इश्क के खेले गए खेल में हम दोनों ही हार गए हैं 

हम दोनों ही हार गए हैं


यह भी पढ़े :- मेरे महबूब की शादी


विडियो देखे :- हम दोनों हार गए


निष्कर्ष


उम्मीद करता हूं दोस्तों की आप सभी को कान्हा कम्बोज की यह कविता हम दोनों ही हार गए पसन्द आयी होगी। उस दर्द को महसूस किया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। और अपना प्यार देने के लिये शुक्रिया

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url