Best 15+ munawar faruqui shayari in hindi ।। मुनव्वर फारुकी शायरी

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now

हैल्लो दोस्तों आपका मेरे इस ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हु Best 15+ munawar faruqui shayari in hindi जो आपको जरूर पसन्द आएगी। मुनव्वर फारुकी वो शख्सियत है जिन्हें शायद ही कोई नही जानता होगा। मुनव्वर फारुकी एक स्टैंड अप कॉमेडियन होने के साथ साथ एक अच्छे शायर भी है। सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारुकी अच्छी खासी फैन फॉलविंग भी है। साथ ही मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के कंटेंस्टेंट भी है।


Best 15+ munawar faruqui shayari in hindi


munawar faruqui shayari in hindi


समंदर को क्या गम है, बता भी नही सकता

पानी बनकर आँखों मे, आ भी नही सकता।

तू छोड़ गया, तो उसमें तेरी क्या खता

हर कोई मेरा साथ, निभा भी नही सकता।।


◆◆◆◆◆


munawar faruqui shayari in hindi


रोशनी से तेरी वहाँ चाँद रूठा बैठा है

मैने तुझे मांगा जब भी टूटता, तारा देखा है।

तेरे जैसी महक, यहाँ किसी फूल में नही

यकीन कर मेरा मैंने हर बाग देखा है।।


◆◆◆◆◆


munawar faruqui shayari in hindi


ख्वाब तेरे देखना चाहु, रातभर न सो सकू।

अब तू है नही सिरहाने, जो हाथ थाम रो सकू।।


◆◆◆◆◆


munawar faruqui shayari in hindi


अपने बचपन को, सिक्को में ही तोल आया

अपनी रातों को, पीछे कही छोड़ आया।

खुशबू सब मे थी, पहचानता नस्ल मैं कैसे

गया में फूल लेने, काँटे सारे तोड़ लाया।

सर पे जिंदगानी, ख्वाहिशों को अपनी मारा

जताते है सब, तो न लिया सहारा।

मानता हूं हारा हु, मैं हजारों जंग

खुदा गवाह है, एक बार भी न हिम्मत हारा।।


◆◆◆◆◆


munawar faruqui shayari in hindi


तेरे जैसी ढूंढू, मिलती नही है

घड़ी वक़्त की तेरे बिना हिलती नही है।

ये सारी लुटा दी मुझ पे खुद को

बस तेरे आगे मेरी चलती नही है।।


◆◆◆◆◆


munawar faruqui shayari in hindi


वो बहती नदी सी है, रुका हुआ हूं मैं

वो है मुक्कमल सी, टूटा हुआ हूं मैं।

उसके आगे कोई वजूद है ही नही मेरा

खजाने सी है वो, और लुटा हुआ हूं मैं।।


◆◆◆◆◆


munawar faruqui shayari in hindi


मंजिल के नशे में, मैं घर छोड़ आया

वो मुझे नशे में देखकर, घर ले आया।

अपनी जात से तंग में,सामान पीछे छोड़ आया

वो मेरे खाली कंधे देख, रिश्तों का बोझ ले आया।।


◆◆◆◆


munawar faruqui shayari in hindi


वो मेरी तरह तुझे, पुकारता है क्या?

इंतजार में शामें, गुजरता है क्या?

माना वो रखता है तुझ पे नजर

मेरी तरह तेरी, नजर उतारता है क्या?


◆◆◆◆◆


munawar faruqui shayari in hindi


वो जल्फों से दिन, में रातें करती है

उसकी आंखें, ताउम्र के वादे करती है।

भरती है आहे हवा उसको छूकर

और वो बस मुस्कुराके, बरसाते करती है।।


◆◆◆◆◆


munawar faruqui shayari in hindi


अफसोस तुझे भी तो होगा

मुझे याद करके रो देगा।

साथ खोकर अब तू मेरा

भीड़ में खुद को खो देगा।

माना है मुश्किल भूलना

सज़ा है तेरा मिलना।

तेरी आदत सी है मुझको

रातों में उठके ढूंढना।।


◆◆◆◆◆


munawar faruqui shayari in hindi


वो राज की तरह मेरी बातों में था

जुगनू जैसे काली रातों में था।

किस्सा क्या सुनाऊ, तुम्हे कल रात का

सितारों की भीड़ में, वो चांद मेरे हाथो में था।।


◆◆◆◆◆


munawar faruqui shayari in hindi


उसकी रोशनी का जमाल मेरे बस का नही 

में अपनी झोपड़ी जुगनुओं से सजा बैठा हूँ।

वो बन रहा है, अनजान मेरी मोहब्बत से

जबकि में यह गुनाह, सरेआम कर बैठा हूँ।

वो कह रहा है खुश है, किसी और का होकर

और मैं नादान, उसकी खुशी की दुआ मांग बैठा हु।।


◆◆◆◆◆


munawar faruqui shayari in hindi


डुबाना चाहते पर, में डूबा नही

छुपाता में अंधेरे, मुझसे ज्यादा गहरा कोई कुआ नही।

में ठहरा नही, क्योंकि साथ मे दुआ कई

मुश्किलों को भी मुझसे, मोहब्बत होती वो जुदा नही।।


◆◆◆◆◆


munawar faruqui shayari in hindi


तू कहे तो एक कतरे में ही बह जाऊ।

वरना तो कोई तूफान मुझे हिला नही सकता।।


◆◆◆◆◆


munawar faruqui shayari in hindi


तू बेचैन नही, मुझे चैन नही

तुझे जरूरत नही,मेरी और कोई जरूरत नही।

बड़े लम्बे अरसे के बाद किसी से दोस्ती करनी चाही

तुझे कदर नही, मुझे सबर नही।।


◆◆◆◆◆


munawar faruqui shayari in hindi


सिर्फ अंदाजा लगाना सही नही,कहानी अब तक मैने कही नही।

जब अच्छा वक्त होगा,तो आ जाएंगे ये सारे।

खैर जमाना ही ऐसा है, गलती इनकी भी नही।।


◆◆◆◆◆


munawar faruqui shayari in hindi


खो दी जन्नत मैंने अब सुकून की चाह नही

खोकर बिना मंजिल ले चले वो राह नही।

दगा है सब मे मैं लौट कर जाऊ कहा

घर पे इंतजार करने वाली माँ नही।।


◆◆◆◆◆


munawar faruqui shayari in hindi


रुसवा में मैं तुझे भी कर दु, लेकिन बाकी मुझ में लिहाज है।

पूरा शहर मेरा मुरीद, बस तेरा मोहल्ला मेरे खिलाफ है।।


◆◆◆◆◆

यह भी पढ़े :- 

कान्हा कम्बोज प्यार भरी शायरी


निष्कर्ष


दोस्तो आशा करता हु की आपको मेरा यह पोस्ट Best 15+ munawar faruqui shayari in hindi पसन्द आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट या इस पोस्ट की कोई शायरी पसंद आये तो उसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे। और अपना प्यार इस ब्लॉग पर यू ही बनाये रखे। धन्यवाद


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url