Top 30+ शराब पर 2 लाइन शायरी

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now
हेल्लो दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग पर एक बार फिर से हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है दोस्तो आज में आपके लिए लेकर आया हु शराब पर 2 लाइन शायरी जिसे पढ़कर आप भी मदमस्त हो जाएंगे। मोहब्बत, शायरी और शराब का रिश्ता बहुत ही पुराना हैमोहब्बत में टूटकर लोग शायरी और शराब की तरफ रुख करते हैं। पीने वाले अक्सर कहा करते है। गम, दर्द, तन्हाई, अकेलेपन, में शराब ही उनका साथ देती है। मैं पीता नही इसलिए मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ पता नही पर लोगो के अपने अपने लॉजिक और ओपिनियन है। पर जो कुछ भी हो वैसे पर शराब सेहत के लिए हानिकारक है। इस विषय पर लोगों के अपने अपने मत अपनी अपनी राय हो सकती है। पर फिलहाल बिना पिये शब्दो का नशा करते हुए शराब शायरी का मजा उठाते हैं


Top 30+ शराब पर 2 लाइन शायरी


शराब पर शायरी 2 लाइन


चाय का शौकीन, शराब ले बैठा था

पता चला, वो किसी को दिल दे बैठा था

शराब पर शायरी 2 लाइन


हम भी गए थे एक दिन मयखाने में

कोई न कोई दर्द डूब रहा था हर किसी के प्याले में

शराब पर शायरी 2 लाइन


शराब की चाहत बिल्कुल न थी

मोहब्बत ने जाते जाते तोहफे में दे दी

शराब पर शायरी 2 लाइन


मैं मेरी शराब, दिल के सच्चे

पर दुनिया की नजर में दोनों खराब

शराब पर शायरी 2 लाइन


शीशे में डूब कर पीते रहे, उस जाम को,

कोशिशे तो बहूत की मगर, भुला ना पाए एक नाम को।

शराब पर शायरी 2 लाइन


जिन्दगी चैन से गुजर जाए,

वो अगर जहन से उतर जाए

शराब पर शायरी 2 लाइन


मोहब्बत से गुज़रा हूँ, अब मयखाने में जाना है,

दोनों का असर एक ही है, बस होश ही तो गवाना है।

शराब पर शायरी 2 लाइन


तू डालता जा साकी शराब मेरे प्यालों में,

वो फिर से आने लगी है मेरे ख्यालों में

शराब पर शायरी 2 लाइन


बर्फ का वो शरीफ़ टुकड़ा, जाम में क्या गिरा,

बदनाम हो गया, देता जब तक अपनी सफाई,

वो खुद शराब हो गया।

शराब पर शायरी 2 लाइन


होठों पर शायरी, और हाथो में जाम है,

तुम अपनी फिक्र करो यारो, हम तो पहले से बदनाम है


शराब से बातें की है रात भर,

दिल ने आज फिर बगावत की है रात भर।


वैसे तो ग्लास मेरा बहुत छोटा है,

पर ना जाने कितनी बोतलों का कातिल है


कभी जाम, कभी अश्क, कभी तन्हाई,

मेरे हिस्से में हर बार वही कहानी आई।


गोरे रंग का घमंड हमे मत दिखाओ,

हम दूध से ज्यादा शराब के दीवाने हैं


शराब में डूबा हूँ, पर नशे में नहीं,

ये जाम तो बस तेरी यादें कम करने की कोशिश है।


शराब पर शायरी 2 लाइन


जब मोहब्ब्त में किसी की जिंदगी खराब हो जाती है,

फिर उसकी जिंदगी ही शराब हो जाती है


नशे में आज फिर से दिल बहला रहे हैं,

शराब से तेरे दर्द को यूं भुला रहे हैं।


कोन कहता है शराब गम भुला देती है,

मैने अच्छे अच्छों को नशे में रोते देखा है

शराब पर शायरी 2 लाइन


एक शराब की बोतल दबोच रखी है,

तुझे भुलाने की तरकीब सोच रखी है।

शराब पर शायरी 2 लाइन


तन्हाइयों के साए में सीना सीखा गई

जालिम किसी की याद थी पीना सीखा गई


एक घूँट शराब की जो मैंने लबों से लगायी,

तो आया समझ कि इससे भी कड़वी है तेरी बेवफाई

शराब पर शायरी 2 लाइन


तुम्हारे साथ जीना चाहते थे,

कहा शराब पीना चाहते थे

शराब पर शायरी 2 लाइन


जब मोहब्ब्त में किसी की जिंदगी खराब हो जाती है,

फिर उसकी जिंदगी ही शराब हो जाती है

शराब पर शायरी 2 लाइन


ये बात और है के खुल के जी नही सकते,

मगर ये किसने कहा है की हम पी नहीं सकते


शराब से बातें की है रात भर,

दिल ने आज फिर बगावत की है रात भर

शराब पर शायरी 2 लाइन


शराब छोड़ कर जाऊं तो किधर जाऊं मैं,

तेरे बारे में ना सोचूं तो फिर मर जाऊं मैं


मयखाने अच्छे मोहब्बत के बाजार से

ये कभी गम नही देता अपने दिलदार से


हाथों में यू ही नही शराब की प्याली है

यारों यह मोहब्बत की मेहरबानी है

शराब पर शायरी 2 लाइन


नजर मिला के उनसे बे खबर हो जाने दे,

शराब ला मुझे अब दर बदर हो जाने दे

शराब पर शायरी 2 लाइन


चुरा रहा है वही मेरे ख्वाब आंखो से,

पिला रहा है जो मुझको शराब आंखो से


निष्कर्ष


उम्मीद करता हु दोस्तों की आप सभी को शराब पर 2 लाइन शायरी पसन्द आयी होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और शराब का न सही शायरी का मजा लीजिएमोहब्बत, शायरी, और शराब के संबंध में आपकी क्या राय या विचार है मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। धन्यवाद

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url