नए साल की शुभकामनाएं - New Year Image Shayari

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now
हेल्लो दोस्तों उम्मीद करता हु आप बढ़िया होंगे। नववर्ष शुरू हो गया है। और इसी के साथ आप सभी को Happy new year और दुआ करता हु की यह वर्ष आपके जीवन मे सुख शांति और समृद्धि लेकर आये। और जो सपने आपकी आँखों ने देखे वो हक़ीक़त बन जाये। इसी के साथ एक बार फिर से आपको फिर से नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप भी किसी अपने को नववर्ष की बधाई या शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपके लिए new ईयर की best wishes image शायरी दे रखी है। जिन्हें भेजकर आप अपने अपनो की नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं दे सकते हैं।।

Happy New Year 2025 Shayari Image

Happy-New-Year-Shayari-Image

हर साल आता है

हर साल जाता है

इस नये साल में आपको वो सब मिले

जो आपका दिल चाहता है


कोई हार गया, कोई जीत गया

ये साल भी आखिर बीत गया

Happy-New-Year-Shayari-Image

करते हैं दुआ

हम रब से सर झुकाके

इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके


मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना

चमको तुम जैसे फागुन का महिना

पतझर न आये तेरी जिन्दगी में

यही हैं दोस्त अपनी तम्मना


नया साल, नयी उम्मीदें

नए विचार और नयी शुरुवात भगवन करे

आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये

नया साल आपको मुबारक हो

Happy-New-Year-Shayari-Image

बीत गया जो साल भूल जाये

इस नये साल को गले लगाएं

करते हैं दुआ हम रब से सर झुका के

इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं


नया साल, नयी उम्मीदें, नई राहें

आशा है कि नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ और सफलता लेकर आए

Happy-New-Year-Shayari-Image

मायूसी रहे आपसे कोसों दूर

सफलता और खुशियाँ मिले भरपूर

पूरी हो आपकी सारी आशायें

आने वाले नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं


दिल में तेरा ही अरमान, तेरे ही ख्याल हैं

ए जान ए जान, तेरी एक नजर का सवाल है

करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो

जिंदगी की एक और नयी रात, नया साल है

Happy-New-Year-Shayari-Image

इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल

दौलत की ना हो कमी आप हो जाएं मालामाल

हंसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल

तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल


भुला दो बीता हुआ कल

दिल में बसाओ आने वाला कल

हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल

खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल

Happy-New-Year-Shayari-Image

खुशी के आँसू रुकने ना देना

गम के आँसू बहने ना देना

ये जिंदगी ना जाने कब रुक जायेगी

मगर ये प्यारा रिश्ता कभी टूटने ना देना

Happy-New-Year-Shayari-Image

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से

सामना न हो कभी तन्हाईओं से

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका

यही दुआ है दिल की गहराइयों से

Happy-New-Year-Shayari-Image

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष

खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष

महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष


आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर

सब लोग आप को ही मानें अपना डियर

आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर

और खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर

हैप्पी न्यू इयर


दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,

जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो

उठो और देखो खुशी से झूमकर आया है नया साल

खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं


दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा

हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना

हमारी दुआ है की वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy-New-Year-Shayari-Image

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी

और सितारों की तरह झिलमिलाए आंगन आपका

इन्ही दुआओं के साथ आपको

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Hew Year Wishes For Lover In Hindi


मगर फिर भी न सुधर पाए हम

कर वही शायरी

फिर वही इश्क

फिर वहीं तुम. फिर वही साल

Happy-New-Year-Shayari-Image

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ.

सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ.

इस नए साल कुछ ऐसा करो

सोते-जागते तुम ही तुम नजर आओ

Happy-New-Year-Shayari-Image

नए साल की आने वाली वाली शाम

सिर्फ तेरे ही नाम

होगी चाहत की एक अलग मुकाम

करेंगे मोहब्बत तुझे सुबह शाम

अदा लबों से दिल की बात हो जाने दो

नए साल पर कबूल दिल की इबादत हो जाने दो

तनहा चल रहे हो दश्त ए जीस्त में

दो पल मुझको जरा साथ हो जाने दो

Happy-New-Year-Shayari-Image

जैसे ही नया साल आये

अपनी मोहब्बत की एक और शाम शुरू हो जाये

साथ रहे जन्मो जन्मो अपना

हर लम्हा प्यार से भर जाये

Happy-New-Year-Shayari-Image

तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊँ में

तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ में

दुनिया तुम्हे ढूंढ़ते ढूंढ़ते हो जाएगी पागल

इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं मैं

Happy-New-Year-Shayari-Image

दिल मे चाहत का दीया जलाये रखना

चाहे कितने भी अड़चने आये तुम मुझसे साथ बनाए रखना मुझे नये साल से कोई मतलब नहीं

बस तुम मेरी नाम की बिंदिया सजाये रखना

Happy-New-Year-Shayari-Image

इस नए साल में, छोडकर ये जंहा कही दूर चते

मोहब्बत से हमारी वंहा कोई ना जले

मैं दिल में बसा लू तुझे अपने

तू छुपा ते मुझको अपनी पलकों तले

निष्कर्ष


उम्मीद करता हु दोस्त आपको यह पोस्ट Happy new year 2025 shayari image पसन्द आया होगा और इसे पढ़कर आप अपने अजीज को new year wish किया होगा। इसी के साथ आपको फिर से happy new year आपके लिए यह साल मंगलमय हो दिल से यही दुआ करता हूं। धन्यवाद
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url