गलत कहाँ था मै- तरुण कुमार पोएट्री

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now
हेलो दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। दोस्तों आज में एक कविता लेकर आया हु जिसका शीर्षक है "गलत कहाँ था मै" जिसे मैंने यानी कि तरुण कुमार ने लिखा है। दोस्तों जिंदगी में कई बार ऐसा वक़्त आता है या यूं कहें कि जिंदगी में ऐसे लोग आते हैं। जो हमे गलत या बुरे ठहराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते है। उस समय आपकी कोई भी अपील दलील काम नही आती। तो उस समय जो मनोस्थिति बनती है उसी को मैंने शब्दो मे पिरो कर आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। जिन नजरो को बुरा देखने की जब आदत पड़ जाती है तो उन्हें सामने की लाख अच्छाई भी नजर नही आती है। जैसे दुनिया मे आज भी कई लोग है जो मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम में भी बुराइयां ढूंढते है


गलत कहाँ था मै- तरुण कुमार पोएट्री


गलत कहाँ था मै- तरुण कुमार पोएट्री

तू ढूंढती है गलत कहा कहा मै

में पूछता हू कि गलत कहाँ था मै

मेरी अच्छाई को तूने ढूंढा ही नही

थोडी बहुत तारीफे मेरी, वो भी तुझे कहा लगती सही


साल दर साल बदले

तानों भरे तेरे सवाल न बदले

बहुत बदला खुद को तेरी खातिर

पर तेरी नजरो मे फिर भी न बदले


पता नहीं कब तक यह हाल रहेगा

मै अच्छा हू, क्या यह सिर्फ एक ख्याल रहेगा

क्या मैं भी अपनी नजरो से उठ पाऊँगा

या गलत न होकर भी, गलत के साथ ही दफन हो जाऊँगा


यह तानो भरी जिन्दगी अब सही न जाती

दर्द देती है ये बाते, पर किसी से कही भी नहीं जाती

डर से तुझे अब कुछ कह भी नहीं पाता हू

नजरों में आने से पहले, तेरी नजर मे आ जाता हू


साथ रहकर ऐसा कब तक चलेगा

तु ही बता सही गलत कब तक साथ चलेगा

मैं खुद ही दूर चला जाता हूँ ऐसा कर

चल छोड, में बताता हू जैसा कर


ऐसा कर मेरे मरने की दुआ कर

तब सही बनकर सामने आऊँगा मै

जब तक जिन्दा है

तुझे गलत ही नजर आऊँगा मै


निष्कर्ष


दोस्तो उम्मीद करता हु की आपको मेरी लिखी कविता "गलत कहाँ था मै" आपको पसंद आयी होगी। हर किसी के जीवन मे ऐसा कोई न कोई एक करेक्टर होता है। जो हमारी अच्छाइयों को नजर अंदाज करके हमे गलत साबित करने में लगा रहता है। आप इस बात और इस कविता पर कहा तक सहमत है मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। धन्यवाद
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url