बेटी भाग गयी -बाप बेटी पर कविता

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now
हेल्लो दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। दोस्तों एक बाप को अगर दुनिया मे सबसे प्यारा कोई लगता है तो वो है उसकी बेटी। एक बाप सबसे ज्यादा प्यार अपनी बेटी को करता है वो उसे हमेशा एक परी की तरह रखता है। पर आजकल वो ही बेटी प्यार में पागल होकर अपने माँ बाप की इज्जत को ताक पर रखकर अपने प्रेमी के साथ भाग जाती है। और ऐसे उदाहरण हमे आजकल रोज अखबारों में पढ़ने को मिलते भी है। तब उस बाप की क्या मनोदशा होती है उस पर मैंने कुछ लिखने का प्रयास किया है। जिसका शीर्षक है "बेटी भाग गयी" जिसे तरुण कुमार यानी मैंने लिखा है।



बेटी भाग गयी -बाप बेटी पर कविता


Baap-Beti-Poetry-In-Hindi



एक बात आग की तरह फैल गयी

एक बाप की बेटी, अपने प्रेमी संग भाग गई


कोई सुन रहा था, कोई सुना रहा था

बेचारा बाप दरवाजे के पीछे मुँह छुपा रहा था


कोई चिंता जताने आया, कोई चिढ़ाने आया

किसी ने बेटी का कसूर तो किसी ने बाप को कसूरवार बताया


बेटी से बेइंतहा प्यार, आज कसूर हो गया

जिस बेटी पर किया घमण्ड, आज वो चकनाचूर हो गया


बेटी ने प्रीत भुलाई, दुनिया कर रही जग हँसाई

अपनी चिंता छोड़, उस बाप को पहले बेटी की याद आई


इज्जतदार होकर एक पल भी इज्जत की नहीं सोची

हर पल सोच रहा था, मेरी बेटी किस हाल में होगी


मेरे प्यार में कुछ तो कमी रही होगी

इसलिए ही शायद वो छोडकर गयी होगी


घुटनों के बल चलने वाली, अंगुली पकड के खडी हुयी

किसी और के साथ भागकर बता दिया आज वो मुझसे बड़ी हुई


तेरी जिद के आगे झुका था मै

तुने जहाँ कहा वहा रुका था मै


तेरी इस जिद के आगे भी झुक जाता

अरे तु कहती तो तेरी खातिर मै बिक भी जाता


खुशी से गयी हो, तो खुश रहना

अगर कोई गम हो तो हमे कहना


फुल बिछाये है तेरी राहों मे, फुल बिछायेंगे

तूने तो छोड दिया बेटी, पर हमे तुम्हे छोडकर कहाँ जाएंगे


निष्कर्ष


उम्मीद करता हु दोस्तों की मेरे द्वारा लिखी यह कविता "बेटी भाग गई" आपको पसंद आई होगी। और आपको एक बाप के उस अनकहे दर्द का भी अहसास हुआ होगा। और सभी बेटियों से गुजारिश करता हु की आप किसी से प्रेम करते हैं और उससे शादी करना चाहते हैं। तो जैसे तैसे करके अपने माँ बाप को उसके लिए राजी करे उन्हें मनाये। पर भागकर शादी करके उनकी वर्षो की इज्ज़त, उनके प्रेम उनके विश्वास को खत्म न करे। क्योंकि आप भागकर अपने लिए तो खुशियों की राह चुन लोगे पर माँ बाप को उम्र भर के लिए काँटो की राह छोड़ दोगे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url