Bageshwar Dham Shayari in hindi | बागेश्वर धाम शायरी हिंदी में
Pinterest Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Channel
Join Now
भारत मे सबसे चर्चित धाम में बागेश्वर धाम जो कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा के अंतर्गत आता है। यहाँ बालाजी(हनुमान जी) का मंदिर है। यह धाम वर्तमान समय में एक प्रचलित और प्रसिद्ध चमत्कारी तीर्थों में गिना जाता है। बागेश्वर धाम की विशेषता है कि यहां पर देश-विदेश के कोने से आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। आप भी बागेश्वर धाम के भक्त है तो में आपके लिए लेकर आया हु Bageshwar Dham Shayari Status In Hindi | बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस हिंदी में जिन्हें आप पढ़े और बालाजी के भक्तों के साथ शेयर करे।
Bageshwar Dham Shayari in hindi | बागेश्वर धाम शायरी हिंदी में
बागेश्वर धाम के होते हुएतू क्यों हैरान हैबालाजी के चरणों मेंहर एक मुसीबत का समाधान है
पूरी करना मेरी हर एक आस,हनुमान बाबा मुझे न करना निराशतेरी भक्ति से आत्मा को मिलता है आरामइस जग में सबसे बड़ा मंत्र – जय हनुमान जय श्रीराम
आपका पर्चा बने या ना बने ,लेकिन बालाजी के चरणो में आपकी चर्चा तो हो जाती हैउसी तरह बागेश्वर बालाजी सरकार के दरबार में आने से सभी की झोली भर जाती है
Bageshwar Dham shayari
मैं आंखो में बागेश्वर धाम की चमक रखता हूँमेरी चाहे जान निकल जाएभक्ति करने में दम रखता हूँ
तीनों लोको के मालिक बालाजी
तुम मुझे पर करो कृपा
आई हूँ तेरे द्वार मालिक
कर दो मुझ पर खुशियाँ की वर्षा
बागेश्वर बालाजी तुम विराजेगंज गढ़ा की नगरिया मेंकहाँ ढूढ़ें हमतुम महाराज दिख जाओ एक नजरिया में
बालाजी की ज्योति से नूर मिलता हैभक्तों की आत्मा को सुकून मिलता हैबागेश्वर धाम जाता है जो भीउन सबको मनोवांछित फल जरूर मिलता है
Bageshwar Dham Status
जो कुछ भी मैंने खोयावह मेरी नादानी थीलेकिन अब जो भी पायावह बागेश्वर धाम की मेहरबानी थीं
जब दुखों ने तुमको घेरा होतुम हाल अपने प्रभु को सुना देनाजब जग तुमसे मुंह मोड लेतुम बागेश्वर धाम सुमर लेना
Bageshwar Dham Quotes
अरे विज्ञान के ऊपर भी, दुनिया में कोई ज्ञान हैनहीं पता तो जान लो, हमारे बागेश्वर हनुमान हैं
ख्वाबों की सजी थी महफ़िल यहाँ हर गम नीलाम हो गईबालाजी की शरण मे बैठे सुबह से शाम हो गई
बागेश्वर बालाजी के होते हुए, तू क्यों हैरान हैबालाजी के चरणों में हर एक का समाधान है
Bageshwar Dham Two line Shayari
लगा के आग दौलत मे हमने ये शौक पालें हैंकोई पूछे तो कह देना हम बागेश्वर वाले हैं
दिखावे की दुनिया से मैं दूर रहता हूँइसलिए तो अपने बालाजी की मस्ती मे चूर रहता हूँ
बागेश्वर धाम द्वार पर सच्चे मन से जाओअपने मन का मनोवांछित फल पाओ
होते हैं दर्शन बागेश्वर धाम के, बड़े मुश्किल के बादपा ही लेता हूं बालाजी आपको , एक इंतजार के बाद
हमारे बागेश्वर बालाजी, इतने भोले भाले हैंदर्शन करने मात्र से, सभी के दुख हरने वाले हैं
धामों में बागेश्वर धाम, जहां न लगता एक भी दामअर्जी लगाओ पेशी करो, बनेंगे सारे बिगड़े काम
निष्कर्ष
आशा करता हु की आपको Bageshwar Dham Shayari In Hindi | बागेश्वर धाम शायरी हिंदी में पसन्द आया होगा। इसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग पे बने रहे। और जो पोस्ट आपको पसंद आये उसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर जरूर करे। धन्यवाद
संबंधित प्रश्न
प्रश्न :- बागेश्वर धाम के महाराज का नाम क्या है?
उत्तर :- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के महाराज हैं।
प्रश्न :- बागेश्वर धाम में किसकी पूजा होती है?
उत्तर :- मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक धार्मिक तीर्थ स्थल है, जिसे बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाना जाता है. यहां बालाजी (हनुमानजी) की पूजा होती है।