Top 15 Christmas wishes Shayari: क्रिसमस बनाए यादगार
Pinterest Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Channel
Join Now
हेल्लो दोस्तों एक बार फिर से आपका मेरे इस ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत। दोस्तों साल समाप्त होने को आया है। और साल का आखिरी त्योहार होता है क्रिसमस। जो कि ईसाइयों का त्यौहार है पर इसे सभी धर्म के लोग बड़े धूम धाम से मानते हैं। और यह सिर्फ हमारे देश मे ही नही पूरे विश्व मे बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार प्रेम, अपनत्व, खुशी और उल्लास का त्योहार है। यह प्रतिवर्ष 25 दिसम्बर को मनाया है। इसे बड़ा त्यौहार भी बोला जाता है। इस दिन भगवान यीशु मसीह के जन्म हुआ था। यह उस उपलक्ष्य में मनाया जाता है इस दिन लोग एक दूसरे से गीले शिकवे भुलाकर प्यार मोहब्बत से मिलते हैं। एक दूसरे को गिफ्ट्स, मिठाई और बधाइयाँ देते हैं। आप भी अपने किसी चहेते या अपने किसी यार दोस्तो को क्रिसमस की बधाई देना चाहते हो तो बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हो क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपके लिए खास क्रिसमस शायरी, क्रिसमस शायरी 2 लाइन, और क्रिसमस शायरी फ़ोटो लेकर आया हु जिन्हें आप भेजकर आप अपने अपनों को क्रिसमस की बधाई क्रिसमस की शुभकामनाएं, या क्रिसमस wish कर सकते हैं।
Happy Christmas Shayari In Hindi
क्रिसमस बनकर आए उजालाखुल जाए आपकी किस्मत का तालाहमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वालायही दुआ करता है आपका यह चाहने वालाMerry Christmas
हर दिन बढ़ता जाये आपका कारोबारपरिवार में बना रहे नेह और प्यारहोती रहे सदा धन की बौछारऐसा हो आपका क्रिसमस का त्यौहारMerry Christmas
इस क्रिसमस आपकाजीवन क्रिसमस ट्री की तरहहरा भरा और भविष्यतारों की तरह चमचमाता रहेMerry Christmas
जीसस का हाथ होजीसस का साथ होआपके घर में हमेशाखुशियों का वास होMerry Christmas
फरिश्ता बनकर आएगा कोईसारी उम्मीदें पूरी करके जाएगा कोईक्रिसमस के इस खास दिन परगिफ्ट में खुशियां देकर जाएगा कोईMerry Christmas
Merry Christmas Wishes 2 Lines
खुशियाँ मानना नहींखुशियाँ बांटना क्रिसमस हैसिर्फ रौशनी से सजाना नहीदिल से मनना ही क्रिसमस हैMerry Christmas
ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरीना रहे कोई सपना अधूरायीशु दें आपको इतनी खुशियां किआपके दिल का हर ख्वाब हो पूराMerry Christmas
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी हैऔर तारों ने आस्मां को सजाया हैलेकर तौफा अमन और प्यार कादेखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया हैMerry Christmas
मुस्कुराते हंसते केक तुम खानाजीवन में नई खुशियों को लानादुख दर्द अपने भूलकरसबको गले लगानाMerry Christmas
लो आ गया जिस का था इंतजारसब मिल के बोलो मेरे यारदिसंबर में लाया क्रिसमस बहारमुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यारMerry Christmas
Happy Christmas Images In Hindi
क्रिसमस का ये प्यारा त्योहारजीवन में लाएं खुशियां अपारसांता क्लॉज आए आपके द्वारशुभकामना हमारी करें स्वीकारMerry Christmas
दिल चाहत है, कि आप,इस Christmas का "भरपूर” मज़ा लेंऔर प्रभु यीशु मसीहआपके, सभी "सपनो" को हकीकत में बदल देंMerry Christmas
सांता लाए आपके लिए उपहारजीवन में हो बस प्यार ही प्यारसब करें आपको दुलारक्रिसमस हो जाए आपका गुलजारMerry Christmas
आसमान का चाँद तेरी बाहों में होतू जो चाहे तेरी राहों में होहर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में होखुश किस्मती की हर लकीर तेरे हाथो में होMerry Christmas
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यारआनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहारइस उम्मीद के साथ आओ भूल कर सारे गमक्रिसमस का हम सब करें वेलकमMerry Christmas
क्या आप भी अपने बच्चों के लिए सांता ड्रेसस खरीदना चाहते है तो :- Click Here
क्या आप बच्चों को इस क्रिसमस पर प्यारा सा गिफ्ट देना चाहते हैं :- click Here
निष्कर्ष
दोस्तों आप सभी को भी क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप सभी ने यह पोस्ट पढ़ा और उम्मीद है आपको पसंद भी आया होगा। आप अपनो को यह शायरी भेजकर उन्हें क्रिसमस wish कर सकते हैं। और दुआ करता हु। यह क्रिसमस आपके जीवन और आपके घर मे खुशिया लेकर आये। और आप प्रगति की सीढिया चढ़ते जाए।