जीना अभी बाकी हैं। Short Motivational Poem

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now
दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत है। दोस्तो आज में आपके एक एक Short Motivational Peom लेकर आया हु जिसका शीर्षक है "जीना अभी बाकी है" मुझे नही पता कि यह किसने लिखी है। अगर आपको पता हो तो मुझे कमेंट बॉक्स में इस कविता के Writer का नाम जरूर बताएं। पर जिसने भी यह कविता लिखी है बहुत खूबसूरत लिखी है। दिखने में यह कविता भले ही छोटी हो पर हमारे मन मे एक उम्मीद और आशा पैदा करने के मामले में सबसे बड़ी है। इस कविता के माध्यम से कवि ने यह बताने का प्रयास किया है कि इंसान को अपनी उम्मीद नही छोड़नी चाहिए अपने काम को पूरे तन मन से करना चाहिए। हमे सफलता जरूर मिलती है। कोशिशों में असफलता जरूर मिलती है लेकिन बार बार असफलता मिलेगी यह जरूरी नही। क्योंकि एक वक्त के बार हार भी आपके सामने हार मान जाती है वो जीत ही खूबसूरत होती है।


जीना अभी बाकी हैं। Short Motivational Poem


Short Motivational Poem In Hindi For Success


गुजर रही है उम्र, 

पर जीना अभी बाकी हैं। 

जिन हालातों ने पटका है जमीन पर, 

उन्हें उठकर जवाब देना अभी बाकी हैं।


चल रहा हूँ मन्जिल के सफर मैं,

 मन्जिल को पाना अभी बाकी हैं, 

कर लेने दो लोगों को चर्चे मेरी हार के, 

कामयाबी का शोर मचाना अभी बाकी है।


वक्त को करने दो अपनी मनमानी, 

मेरा वक्त आना अभी बाकी है, 

कर रहे है सवाल मुझे जो Loser समझ कर, 

उन सबको जवाब देना अभी बाकी है।


निभा रहा हूँ अपना किरदार जिदंगी के 

मंच पर परदा गिरते ही तालीयाँ बजना अभी बाकी है, 

कुछ नहीं गया हाथ से अभी तो, 

अभी बहुत कुछ पाना बाकी हैं



निष्कर्ष


उम्मीद करता हु दोस्तों की आपको यह कविता "जीना अभी बाकी है" आपको पसंद आई होगी। इस कविता को पढ़कर आपके मन मे भी एक Hope पैदा हुई होगी अपने लक्ष्य को लेकर। जिंदगी से संघर्षों का सफर है और इस सफर की अंतिम मंजिल सफलता है जो हर किसी को पसन्द है। इसलिए अपने आप मे विश्वास रखिये अपने काम मे कोशिशें करते रहे। एक वक्त के बाद उन्ही कोशिशों के ऊपर आपके जीत का महल होगा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url