Create Your Own Killer Attitude with Shayari

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now
हेलो दोस्तों आपका मेरे इस ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत है। दोस्तों इंसान का रवैया बता देता है कि इंसान कैसा है। और उसी रवैये को attitude कहते हैं पर लोग अक्सर attiude को घमंड मान लेते है पर ऐसा ही है। attitude आपके रहन सहन, हाव भाव, बोल चाल, और आपके तौर तरीकों को दर्शाता है। attidue दो तरह का हो सकता है पॉजिटिव और नेगेटिव। इस पर मैं आज आपके लिए लेकर आया हु कुछ killer attitude शायरी जिन्हें आप पढ़कर या किसी को भेजकर उन्हें अपने अंदाज से या आपके उनके प्रति या लोगो के प्रति आपके रवैये से वाकिफ करा सकते हैं।


Killer Attitude Shayari 2 Line In Hindi


Killer-Attitude-Shayari-2-Line-In-Hindi


लगता है उतरना पड़ेगा महफिल में दुबारा

कुछ लोग भूल गए हैं अंदाज हमारा

Killer-Attitude-Shayari-2-Line-In-Hindi


बुराइयां भी हैं मुझमें और अच्छाइयां भी हैं

ढूढ़ने वाले तुम सोचो तुझे क्या देखना है मुझमें

Killer-Attitude-Shayari-2-Line-In-Hindi


हम वो है जो बात से जात और

हरकतों से औकात नाप लेते हैं


मन में मैल जुबान पर मिश्री

दोगले लोगों की औकात ही इतनी


शरारत करो, साजिशे नहीं

हम शरीफ हैं, सीधे नहीं

Killer-Attitude-Shayari-2-Line-In-Hindi


अभी तो सिर्फ हम बदले है

'बदले' तो अभी बाकी है

Killer-Attitude-Shayari-2-Line-In-Hindi


हमें टुटना पसंद है मगर

किसी के आगे झुकना नहीं


जब लोग बदल सकते है

तो किस्मत क्या चीज है


Killer Attitude Quotes In Hindi 2 Line


Killer Attitude Quotes In Hindi 2 Line


अकेले हैं कोई गम नही

जहां इज्जत नही वहां हम नही

Killer Attitude Quotes In Hindi 2 Line


जिंदगी का खेल जारी है,

आज तेरी तो कल हमारी बारी है।


हम अपने अंदाज में मस्त हैं,

जरूरी नही की सबको पसंद आए


जिनकी नजरों में हम अच्छे नहीं

वो अपना नेत्रदान कर सकते हैं


बुराई वही करते हैं

जो बराबरी नहीं कर सकते

Killer Attitude Quotes In Hindi 2 Line


हम बोलते भी कुछ नही

और भूलते भी कुछ नही है


गलती भूल जाओ मगर

सबक हमेशा याद रखना


करीब रहने से नाम बदनाम है

इसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है

Killer Attitude Quotes In Hindi 2 Line


जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे

उसी दिन सबका गुरूर तोड़ देंगे


Attitude Quotes In Hindi 2 Line


Attitude Quotes In Hindi 2 Line


फिकर में रहोगे तो खुद जलोगे

बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी


"बात" उन्हीं की होती है,

जिनमें कोई "बात" होती है

Attitude Quotes In Hindi 2 Line


इंतजार है मौके का

हिसाब होगा हर धोखे का


तुम जीत की खुशी मनाओ

हमें नाज है अपनी हार पर


बदल गए है हम क्योंकि

बात अब औकात तक आ पहुंची है

Attitude Quotes In Hindi 2 Line


जिद है तो जिद ही सही

आत्मसम्मान से बड़ा कुछ भी नहीं


बैंक में पैसा और शरीर में जान है

तो दुनिया तुम्हारी गुलाम है


Attitude Shayari 2 Line


Killer-Attitude-Shayari-2-Line-In-Hindi


संभलकर किया करो बुराई हमारी

आप जहां जताते है, वो सब हमें बताते है

Killer-Attitude-Shayari-2-Line-In-Hindi


तुम्हे जो अच्छा लगे वहीं करना

जिंदगी आपकी है किसी के बाप की नहीं


हमारी लड़ाई तो तुफानो से है

लहरे तो बेवजह शोर मचा रही है

Killer-Attitude-Shayari-2-Line-In-Hindi


लहजे में बदतमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है,

जिनके खुद के खाते ख़राब है, वो मेरा हिसाब लिए फिरते है

Killer-Attitude-Shayari-2-Line-In-Hindi


जिन्दगी से यही सीखा हे मेहनत करो रुकना नही

हालत कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नही

Killer-Attitude-Shayari-2-Line-In-Hindi


डरने वालों को ही लोग डराते है

'हिम्मत' दिखाओ तो अच्छे अच्छे सिर झुकाते है


पहले खुद पर ध्यान दो

फिर दुसरो को ज्ञान दो

Killer-Attitude-Shayari-2-Line-In-Hindi


मैं गूंगा नही बस मौन हूं

बहुत जल्द बताऊंगा मैं कौन हू

Killer-Attitude-Shayari-2-Line-In-Hindi


मैंने सबको अपनाकर देखा,

सबने सिर्फ अपना देखा

Killer-Attitude-Shayari-2-Line-In-Hindi


समय जब ख़राब चल रहा हो तो

लोग हाथ नहीं ग़लतियाँ पकड़ते हैं



निष्कर्ष


उम्मीद करता हु दोस्तों की आपको यह killer attitude शायरी पसन्द आयी होगी। अगर आपको यह पसन्द आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और आपका कोई सुझाव या सलाह है तो मुझे कमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं। अगर आप अपनी कोई कविता या शायरी मेरे ब्लॉग पर प्रकाशित करना चाहते हैं तो निसंकोच संपर्क करे। अगर अच्छी होगी तो निःशुल्क प्रकाशित करूँगा। धन्यवाद
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url