सर्दी में प्यार का इजहार-Winter Romantic Shayari In Hindi

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now
हेल्लो दोस्तो आपका मेरे इस ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। दोस्तों सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और देश मे कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। और हमारा राजस्थान भी कश्मीर से कॉम्पिटिशन पर उतर गया है। सर्दी के मौसम में बहुत कुछ तकलीफ होती है पर प्रमियों व नवविवाहित तो का पसंदीदा मौसम होता है। जो आप लोग बखूबी जानते हो। ठंड के मौसम में प्यार जवान होता है। इस रोमांटिक मौसम में आप भी किसी अपने के मन मे प्यार जगाना चाहते हो तो आज में आपके लिए लेकर आया हु winter romantic shayari in hindi जिसे भेजकर आप उनके मन में अपने प्यार को जगा सकते हो अपने अहसास को बयां कर सकते हो


सर्दी में प्यार का इजहार-Winter Romantic Shayari In Hindi


Winter-Romantic-Shayari-In-Hindi

सर्द मौसम सिर्फ तेरे संग

इससे ज्यादा क्या माँगे हम


ये कैसा तेरा ख्याल है जो मेरा हाल बदल देता है,

तू दिसम्बर की तरह है जो पूरा साल बदल देता है


ठंड में जब महबूब की याद आती है

बड़े मुश्किल से ये रातें काटी जाती है

Winter-Romantic-Shayari-In-Hindi

काश लगे तुझे सर्दी में "मोहब्बत" की ठंड

और तू तड़प कर मांगे मुझे कम्बल की तरह

Winter-Romantic-Shayari-In-Hindi

उफ्फ ये सर्द रात और ठंडी हवा का आलम

हम भी खूब सोते अगर उनकी बाँहो में होते


छूती है जब सर्द हवाएं मेरे तन को

तो ना जाने क्यूँ एहसास तुम्हारा होता है

Winter-Romantic-Shayari-In-Hindi

इस सर्दी के मौसम में हम दोनों एक साथ हो

इससे अच्छी और क्या बात हो


ये मीठी धुप और कोहरे की शाम है

ये कडकडाती सर्दी सनम तेरे नाम है


मेरी जान..अपने दिल में रख लो न हमें

कमबख्त बाहर ठंड बहुत है


ठंड पर शायरी Love 2 Line



अब ये सर्दी चाय से नहीं जाने वाली

अब की बार तुम्हें करीब आना होगा

ठंड पर शायरी Love 2 Line

अपने "दिल" में रहने दो ना मुझे

कसम से बाहर "सर्दी" बहुत है

ठंड पर शायरी Love 2 Line

दिसम्बर भी खास होता

अगर महबूब पास होता


मेरी ज़िन्दगी में, तेरी याद भी उसी तरह है

जैसे सर्दी की चाय में, अदरक का स्वाद

ठंड पर शायरी Love 2 Line

आ जाओ आगोश में कि इश्क़ ए अंजाम हो जाए

थोड़ा जले, थोड़ा बुझे और दिसंबर की शाम हो जाए


मेरा इश्क अब कोहरे की तरह हो चुका है

तू सामने होती है तो कुछ और दिखता ही नहीं


कभी तो तुम ठंड से कांप कर लिपट जाओगे मुझसे

बस इसी ख़्याल से दिसंबर, बहुत पसंद है मुझे


ये सर्दियों का मौसम कुछ इस तरह मनाया जाये

चलो कुछ अधूरी ख्वाहिशों को जलाया जाये

ठंड पर शायरी Love 2 Line

न छोड़ जाना किसी को, न तोडना किसी का दिल

सर्दियों की चोट, अक्सर ज्यादा तकलीफ देती है


वो दिन आ गए जब लोग ठंड से कंपकपाने लगते है

इन सर्दियों में अक्सर दो दिल ज़्यादा करीब आने लगते हैं


Winter Romantic Status In Hindi



कितना दर्द हैं दिल में दिखाया नही जाता

गंभीर हैं किस्सा सुनाया नही जाता

विडियो कॉल मत कर पगली

रजाई में से मुहँ निकाला नही जाता


मौसम सर्द हो चला है।

जरा और करीब मेरे तुम आ जाओ

भर के मुझे बाँहो में अपनी

सारी चाहते आज मिटा जाओ

Winter Romantic Status In Hindi

दिल की धडकने रुक सी गई हैं, साँसे मेरी धम सी गई हैं.

पुछा हमने दिल के डाक्टर से तो पता चला सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई हैं


सर्द मौसम का मज़ा कितना अलग सा हैं

तन्हा रात में इंतजार कितना अलग सा हैं

धुंध बनी नक़ाब और छुपा लिया सितारों को

उनकी तन्हाई का अब एहसास कितना अलग सा हैं


ठण्ड साथ अपने मोहब्बत भी बढा रही है

ना पुछो किस तरह याद तुम्हारी दिला रही है

हाल पुछ हमारा हमारी रजाई से

कितनी चाहत बढ़ती चली जा रही है


सिर्फ नजरों को नही लबों को भी लड जाने दो

दो जिस्मों को एक जान हो जाने दो

जितना असर आज है बाहर सर्दी का

उतना ही नशा आज प्यार का चढ़ जाने दो

Winter Romantic Status In Hindi

मोहब्बत की आग को बढ़ जाने दो

इश्क की गरमी सिर चढ जाने दो

सर्दी का मौसम शुरु हो गया सनम

अब तो जी भर के गले लग जाने दो


तुम्हे बाँहो मे भर के सीने से लगाना

ठण्ड बहुत है तुमको ये बताना

अच्छा लगता है हमे यू

सर्दी मे प्यार जताना

Winter Romantic Status In Hindi

समेट लो अपनी बाँहो में ठण्ड बहुत है

देते रहो अपने दिल की गर्माहट ठण्ड बहुत है

अब इसे मोहब्बत समझो या शैतानी

बस लिपट जाओ हमसे ठण्ड बहुत है


 

Winter's gift for Husband and lover

Winter's gift for wife and lover


निष्कर्ष


उम्मीद करता हु दोस्तों की आप सभी को यह पोस्ट सर्दी में प्यार का इजहार-Winter Romantic Shayari पसंद आया होगा। आपको इनमे से कौनसी शायरी पसन्द आयी मुझे कमेंट बॉक्स में बताए। और अपनी राय या सुझाव के लिए भी कमेंट कर सकते है। इन शायरियों को आप अपने प्रेमी के साझा कर सकते हैं। और अपनी फीलिंग को जाहिर कर सकते हैं।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url