उर्मिला को क्यों मिला वनवास
Pinterest Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Channel
Join Now
हेल्लो दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग पर स्वागत है। दोस्तों लगभग हम सभी ने रामायण देखी है भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और रावण के बारे में सभी जानते हैं। पर उर्मिला के बारे में कोई नही जानता और अगर जानते भी है तो बहुत कम लोग। उर्मिला लक्ष्मण की पत्नी थी। पर रामायण में इनका जिक्र बहुत कम आता है। और उनके बारे में लिखा भी कम गया है। पर उनका त्याग, उनका समर्पण किसी से कम नहीं था। उर्मिला वो नवविवाहित वधु जिनका पति 14 वर्ष वनवास चला जाता है। वर्षों तक पति से दूर रहने का दर्द, एक उम्र पति के इंतजार में रहना कितना मुश्किल होता है।महलों में रहते हुए भी उसका जीवन वनवास की भाँति हो गया था इसी दर्द को बयां करती यह कविता है जिसे शकील आजमी साहब ने लिखा है और जिसका शीर्षक "वनवास" है।
उर्मिला को क्यों मिला वनवास
राम को जो मिला वनवास गलत थालेकिन कोई राजा कभी मजबूर भी हो सकता हैजिद पर अड़ जाए जो रूठी हुई सौतेली मांबाप बेटे से बहुत दूर भी हो सकता हैयह जो वनवास था यह खेल हुकूमत का थाऔर इस खेल में हर दाव सियासत का थामुल्क जल जाते हैं कितने ही सियासत के लिएकत्ल हो जाते हैं अपनों के हुकूमत के लिएघर से जंगल को चले राम जो दुनिया को समेटउर्मिला को भी चढ़ाया गया वनवास की भेंटसिर्फ पत्नी ही नहीं, खुद को भी कुर्बान कियाछोटे लक्ष्मण ने बड़े राम पर एहसान कियाराम राजा भी थे, इंसान भी, भगवान भी थेउर्मिला के वो मगर भाव से अनजान भी थेरूह जंगल में थी और जिस्म महल के अंदरवह भी रहते हुए, पत्थर में हुई थी पत्थरदूर रहना पड़ा लक्ष्मण से उसे 14 बरसवो महल उसके लिए ऐसा था जैसे के कफस(पिंजरा)उर्मिला बे दिलो बेजान थी लक्ष्मण के बगैरजैसे श्रृंगार हो कोई किसी दर्पण के बगैरदर्द उसका कभी दीवार से निकला ही नहींउसमें जो मोम था वह धूप में पिघला ही नहींऐसी खामोशी जो आवाज ना बनने पाईवो थी एक राज जो हमराज ना बनने पाईएक चिंगारी बिना भड़के हुई राख में राखउसके अश्कों से ना भीगी कभी इतिहास की आंखऐसा किरदार के जिसका कोई किस्सा भी नहींउर्मिला राम के बनवास का हिस्सा भी नहीं
निष्कर्ष
दोस्तो उम्मीद करता हु की आपको शकील आज़मी साहब द्वारा रचित कविता "वनवास" पसन्द आयी होगी। और आप उर्मिला और उर्मिला के उस दर्द से वाकिफ हो गए होंगे जो शायद अतीत के पन्नों में दबा हुआ है।अपनी राय और आपके इस पर कोई विचार है। तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर करे।उर्मिला के त्याग समपर्ण से आप उन्हें भी वाकिफ कराए।