सपनों की उड़ान: छात्रों के लिए शायरी
Pinterest Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Channel
Join Now
हेल्लो दोस्तो आज में लेकर आया हु आपके लिए या आपके बच्चों के लिए जो अध्धयनरत है उनके लिए study से संबंधित कुछ motivation line जो आपको आपकी पढ़ाई में प्रेरित करेगी। किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत के साथ एक प्रेरणा और जुनून का होना जरूरी हैं। यह मोटिवेशनल लाइन आपको अपने लक्ष्य तक पहुचाने के लिए सीढ़ी का काम करेगी। जिस तरह engry drink थके हारे शरीर मे स्फूर्ति लाता है उसी तरह मोटिवेशनल लाइन्स भी हमें हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमारे मन मे उत्साह पैदा करता है। जो लक्ष्य प्राप्ति तक बरकरार रहता है। शिक्षा संबंधित मेरे विचार :- "जिसने प्राप्त की है शिक्षा, उसने उत्तीर्ण की जीवन की हर परीक्षा"
छात्रों के लिए प्रेरणादायक शायरी
लड़खड़ाते जिंदगी संभल जाएगी,ज्ञान की उंगली थाम कर तो देखो,जिंदगी संवर जाएगी।
●●●●●
जीवन में अभी असली उड़ान बाकी है,हमारे इरादों का अभी इम्तिहान बाकी है।अभी तो नापी है हमने थोड़ी मुठ्ठी भर जमीन,अभी तो नापने के लिए पूरा आसमान बाकी है।।
●●●●●
बिना पढ़ाई के जीवन अधूरा होगा,अध्ययन करने से तेरा हर लक्ष्य पूरा होगा।।
●●●●●
खुल जाएंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही,सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही।
●●●●●
हारता वह है जो शिकायत बार-बार करता है।और जीतता वो है जो कोशिशें हजार बार करता है।।
●●●●●
यूं ही नहीं मिलती मंजिलेंएक जुनून सा दिल में जगाना होता हैपूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियानाबोली भरनी पड़ती है उड़ान बार-बारतिनका तिनका उठाना होता है।।
●●●●●
सुबह पढ़ो या रात कोहमेशा दिल में रखो इस बात कोसफल बनाना है एक दिन अपने आप को।।
●●●●●
देर से बनो पर जरूर कुछ बनोक्योंकि लोगवक़्त के साथ खैरियत नहीं हैसियत पूछा करते है।।
●●●●●
तुम किताबों के सामने झुक जाओ।ये तुम्हारे सामने दुनिया झुका देगी।।
●●●●●
अगर बनना हैं तो Best बनों।वरना लोग तुम्हें Waste समझने लगेंगे।।
●●●●●
छात्रों के लिए मोटिवेशनल शायरी
शिक्षा और संस्कारजिंदगी जीने के मूल मंत्र है।शिक्षा कभी झुकने नहीं देगीऔर संस्कार कभी गिरने नहीं देंगे।।
●●●●●
मिले ना मिले यह तो किस्मत की बात है।हम कोशिश ही ना करें ये तो गलत बात है।।
●●●●●
कोशिश तो कीजिए कोई तो फायदा होगा।कुछ नहीं, फिर भी शून्य से तो ज़्यादा ही होगा।।
●●●●●
जिंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नहीं।रातों से लड़ना पड़ता है।।
●●●●●
Impossibleको गौर से देखो,वो खुद कहता है.. I m possibleबस देखने का नजरिया बदल दोऔर नामुमकिन को मुमकिन करो
●●●●●
अभी संघर्ष के दिन है, अभी लोगों के ताने है।इन्ही बातों से लड़कर हमको अपने दिन बनाने हैं।।
●●●●●
बिना लक्ष्य के जीने वाले इंसानों की,जिंदगी कहां अमीर होती है,जब मिल जाती है सफलता तो,नाम ही सबसे बड़ी जागीर होती है।
●●●●●
काबिल होकर भी कामयाब न हुआथोड़ा और अभ्यास करूँगा मैंबीत जाता है एक और साल यूँ ही,पर एक और प्रयास करूँगा मैं
●●●●●
जो फकीरी मिजाज रखते हैं, वह ठोकरों में ताज रखते हैं। जिनको कल की फ़िक्र नहीं, वह मुट्ठी में आज रखते हैं।।
●●●●●
तूफानों से आंख मिलाओसैलाबो पे वार करो।मल्लाहओ का चक्कर छोड़ोतैर कर दरिया पार करो।।
●●●●●
विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल शायरी
अगर सिर्फ कामना करोगे तो कभी काम ना करोगेऔर अगर कर्म करोगे तो करामात करोगे
●●●●●
अच्छी किताबें,और अच्छे लोग तुरंत समझ में नहीं आते,उन्हें पढ़ना पड़ता है।।
●●●●●
सोचा है तो पूरा होगा, बस शुरू आज से करना होगा।तुझे दुनिया से बाद में, पहले खुद से लड़ना होगा।।
●●●●●
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,तू जरा हिम्मत तो करख्वाब बदलेंगे हकीकत में, तू ज़रा कोशिश तो कर।।
●●●●●
दीवाना तो हर कोई होता हैप्यार के खातिरलोग मर भी जाते हैंप्यार के खातिरपर पता नहीं लोग क्यों जाते हैं इस दलदल मेंमैं कहता हूं जियो बस किताबों के खातिर।।
●●●●●
पसीने की स्याही से लिखे हुए पन्नेकभी गोरे नहीं होते।और जो करते हैं मेहनत पर मेहनतउनके सपने कभी अधूरे नहीं होते।।
●●●●●
मंजिले उन्ही को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है।पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।।
●●●●●
जो उड़ने का शौक रखते हैंवो गिरने का खौफ नहीं रखते
●●●●●
किताबों से जो दोस्ती कर लोतो खामोश बातें भी समझ आ जाएंगी।क्योंकि पढ़ाई कभी धोखा नहीं देतीमंजिल तक वो ज़रूर पहुंचाएगी।।
●●●●●
ख़्वाहिशों का क़ैदी हूँ, मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं।आसान चीज़ों का शौक़ नहीं, मुझे मुश्किलें मज़ा देती हैं।।
●●●●●
कुछ अलग करना है, तो भीड़ से हट कर चलो।भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छिन लेती है।।
●●●●●
क्यों भरोसा करते हो गैरों परजब चलना है अपने ही पैरों पर।।
●●●●●
यह भी पढ़े :- हौसलों की उड़ान
●●●●●
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूं दोस्तो आपको यह पढाई संबंधित मोटिवेशन लाइन पसन्द आये होंगे। जिन्हें आप अध्यनरत बच्चों को सुनाकर या भेजकर आप उन्हें प्रेरित कर सकते हैं। और उनका मार्गदर्शन कर सकते हैं।