चाय पर शायरी: एक खूबसूरत एहसास
दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हु chai par shayari in hindi चाय सिर्फ पेय पदार्थ नही है यह एक अहसास है। दो दिलो का जुड़ाव है। यह संस्कृति भी है कि मेहमान नवाजी में चाय पहले पूछी जाती है। दुनिया मे दीवाने कई तरह के होते है। उनमें से कुछ चाय के दीवाने भी होते है ।जिनमे एक मैं हु। इस चाय को लेकर बहुत से कवियों ने शायरियों के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया जो में आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हु।
चाय पर मेरे विचार :- "चाय, चाहत और शायरी एक ऐसा संगम है जो एक साथ मिल जाए तो उससे खूबसूरत कोई पल नही हो सकता"
चाय पर शायरी: एक खूबसूरत एहसास
हर एहसास को अपने अंदर छुपा रखा है।
और तुम कहते हो कि चाय क्या रखा है।।
◆◆◆◆◆
कोई गली, मोहल्ला, ठिकानों पे,
मत ढूंढ़ना उसे कहीं मयखानों पे।
शौक़, तलब, चाहत, मोहब्ब्त
मिल जाएगी चाय की दुकानों पे।।
◆◆◆◆◆
चाय जैसा किरदार है मेरा,
किसी को हद से ज्यादा पसंद हु।
तो किसी को नाम से ही नफरत है।।
◆◆◆◆◆
घूट घूंट चाय पी लिया कीजिए,
जब अपने रूठ जाए।
राहत इन्हीं से आती है आजकल,
खामख्वाह क्यों टूट जाए।।
◆◆◆◆◆
रो रहा हूँ एक मुद्दत से,
इश्क़ हो गया था जो शिद्दत से।
तजुर्बा है तभी तो कहता हूँ की,
चाय अच्छी है लोगो की मोहब्बत से।।
◆◆◆◆◆
चाय मुँह को जलाती है
मगर दिल तक पहुँच कर
दिमाग को मरहम लगाती है।।
◆◆◆◆◆
काम बेशक किया करो,
मगर अपने लिए भी जिया करो।
दवाइयां वक़्त पर ही सही,
चाय बेवक्त पिया करो।।
◆◆◆◆◆
(Toc)
चाय पर शायरी 2 लाइन
सुबह की पसंद शाम की तलब है।
जनाब ये चाय है इसकी बात ही अलग है।।
◆◆◆◆◆
ठण्ड का मौसम हो और किसी की यादे हो सीने में।
फिर ऐसे मौसम में मजा आता है, गर्मा गरम चाय पीने में।।
◆◆◆◆◆
एक कप चाय दो दिलो को मिला देती है।
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है।।
◆◆◆◆◆
किताबों से भी परे एक ज़िन्दगी जी कर देखो।
सुकून किसे कहते हैं, वो आप चाय पी कर देखो।।
◆◆◆◆◆
जरूरत से ज्यादा बेमिसाल हो तुम।
थोड़ी सावंली हो, पर चीज़ कमाल हो तुम।।
◆◆◆◆◆
सारी बेचैनिया सरी तकलीफे जैसे हवा हो गई।
चाय चाय ना होकर हर मर्ज की दवा हो गई।।
◆◆◆◆◆
चाय को चाहने वालें भी लाजबाव हैं।
चाय एक दवा हैं जिसके मरीज बेहिसाब हैं।।
◆◆◆◆◆
तमाम हसरतों को आराम दे कर।
एक कोने में बैठे हैं चाय लेकर।।
◆◆◆◆◆
Chai Quotes in Hindi
चाय और चाहत एक सी होती है।
मिले तो सुकून ना मिले तो बेकरारी।।
◆◆◆◆◆
चाय बेशक सस्ती है।
पर सबके दिलों में बसती है।।
◆◆◆◆◆
मिलो कभी चाय पर, फिर कोई किस्से बुनेंगे।
तुम खामोशी से कहना, हम चुपके से सुनेंगे।।
◆◆◆◆◆
चाय और चाहत एक सी होती है।
मिले तो सुकून ना मिले तो बेकरारी।।
◆◆◆◆◆
हजार शिकवे और कई दिनों से खफा।
एक कप चाय और सब रफा-दफा।।
◆◆◆◆◆
जिंदगी में कदम कदम पर हो रहा छल है यहां।
चाय का इक प्याला और हर बात का हल है यहां।।
◆◆◆◆◆
चार दिन की जिन्दगी है मज़े से जी लो।
कोई परेशानी हो तो चाय पी लो।।
◆◆◆◆◆
चाय पर शायरी 2 लाइन love
जन्नत का इक लम्हा जी कर आया हूँ।
मैं उसकी झूठी चाय पी कर आया हूँ।।
◆◆◆◆◆
चंद चुस्कियों में ज़िन्दगी जीनी है।
बस एक दफ़ा, उसके हाँथ की चाय पीनी है।।
◆◆◆◆◆
चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है।
जो मुझे सांवला अच्छा लगता है।।
◆◆◆◆◆
मैं जानता नहीं बदलना, मौसम की तरह
मैंने तुम्हें चाहा है सुबह की चाय की तरह।।
◆◆◆◆◆
मेरी जिंदगी की सुबह, शाम या कोई भी रात हो।
एक प्याली चाय हो और दूसरा तुम्हारा साथ हो।।
◆◆◆◆◆
ख़्वाब पूरा हुआ ही नहीं कि, उसका कॉल आया था।
उस सर्द सुबह को उसने चाय के बहाने मिलने बुलाया था।।
◆◆◆◆◆
मिलेंगे जब भी तुमसे तो आंखे मिला देंगे।
वह मांगेगी अगर महँगा तोहफा तो उसे चाय पिला देंगे।।
◆◆◆◆◆
मुझे थोड़ी देर और रोकने का बहाना बना लेना।
में ना ना कहता रहूंगा, फिर भी तुम चाय बना लेना।।
◆◆◆◆◆
जैसे कोई चांद ढूंढ लेता है, मोहब्बत के फसाने में।
मोहब्बत मिल जाती है, मुझे चाय के प्याले में।।
◆◆◆◆◆
साँवला सा रंग थोडा कडक़ है मिजाज।
सुनो मुझे पसन्द हो तुम,और तुम्हारा चाय सा स्वाद।।
◆◆◆◆◆
कभी कभी यूं इक्तेफाक़ हो जाए।
सुबह की चाय तेरे हाथो से मिल जाए।।
◆◆◆◆◆
छोटी सी ही सही पर एक ऐसी मुलाकात हो।
हम तुम चाय और हल्की सी बरसात हो।।
◆◆◆◆◆
काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर।
तुम चाय लेकर आओ मेरी इजाजत के बगैर।।
◆◆◆◆◆
चाय पर शायरी 2 लाइन dosti
पुरानी यादों का कोई पहरेदार नहीं मिलता,
अब चाय की दुकानों पर कोई यार नहीं मिलता।।
◆◆◆◆◆
ये चाय, कुछ बातों की जमापूंजी है।
असल में ये दोस्ती बढ़ाने की कुंजी है।।
◆◆◆◆◆
जिंदगी के वो पल बहुत खास हुआ करते थे,
सभी दोस्त चाय पर जब साथ हुआ करते थे।।
◆◆◆◆◆
जो लोग सर पर बहुत सारी जिम्मेदारियां रखते हैं।
वो लोग अक्सर चाय से यारी रखते है।।
◆◆◆◆◆
मिलते रहना सबसे किसी ना किसी बहाने से।
रिश्ते मजबूत होते हैं चाय पीने, पिलाने से।।
◆◆◆◆◆
कुछ इस तरह से मेरी ज़िंदगी में उनका राज हैं।
जैसे चाय की चुस्की में अदरख का स्वाद हैं।।
◆◆◆◆◆
निष्कर्ष
दोस्तों आपको कैसी लगी मेरी पोस्ट chai par shayari in hindi और क्या आप भी चाय के दीवाने हो? मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना और आपके क्या विचार है चाय के ऊपर यह भी जरूर बताना। और इस पोस्ट को अपनों के साथ शेयर करे। और अपना प्यार इस ब्लॉग को देने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया।