15+ Trending Holi Shayari In Hindi 2 Line
हेलो दोस्तों आपका मेरे इस ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है जैसा कि आपको पता है फाल्गुन का महीना चल रहा है। फाल्गुन का मतलब होली का त्योहार आने वाला है रंगों का त्योहार। इसलिए में आपके लिए लेकर आया हु 15+ trending holi shayari in hindi 2 line जिन्हें आप अपने अपनों को भेज कर उन्हें इस त्योहार की बधाई दे सकते है। और आप सभी को भी होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
15+ Trending Holi Shayari In Hindi 2 Line
होली है दिवाली मत समझना
हम तुम्हारे घर आए तो मवाली मत समझना
★★★★
उठाकर हाथों में पिचकारी,
प्रेम के रंग से रंग दो दुनिया सारी
★★★★
गिले-शिकवे भुला कर खुशियां मनाओ सभी
चलो होली आ गई दिल से दिल मिलाओ सभी
★★★★
देते है आपको हम दिल से ये दुआएं,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएं
★★★★
रंगीन दुनिया हो और मौसम सुहाना
तुम्हें हर खुशी मिले जिससे हो तुम्हारा ताना बाना
★★★★
तेरे गालों पे जब गुलाल लगा
ये जहाँ मुझ को लाल लाल लगा
★★★★
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार
यही तो है यारों, होली का त्यौहार
★★★★
ये इश्क का असर भी क्या कमाल होता है
की जिक्र भर से ही चेहरा गुलाल होता है
★★★★
इस बार की हम होली हम कुछ ही अलग अंदाज में मनाएंगे
गुलाल नही, उनकी यादों को उड़ाएंगे
★★★★
ख्वाहिश नही तुझे रंग लगाने की
ख्वाहिश है, तेरे रंग में रंग जाने की
★★★★
ये होली के रंग कुछ खास नही
रंगना था जिसे वो पास नही
★★★★
उनके प्यारे से चेहरे पे हम भी रंग लगा देते
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते
★★★★
पल पल रंग बदलती है दुनिया
लोग पूछते है कि होली कब है
★★★★
पुरानी होली का गुलाल रखा है
तुम्हारा इश्क़ मैंने यू संभाल रखा है
★★★
चाहत के रंग उनके कितने बदल गए
अच्छा हुआ कि हम खुद ही सम्भल गए
निष्कर्ष
आशा करता हु की आप सभी को यह पोस्ट 15+ trending holi shayari in hindi 2 line पसन्द आया होगा। अगर पसन्द आयातो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे। धन्यवाद