लडकियों की जिन्दगी उतनी आसान नहीं होती - मोनिका सिंह

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now

हैल्लो दोस्तों आपका मेरे उस ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। दोस्तो आज में आपके लिए लेकर आया हु मोनिका सिंह द्वारा लिखित लडकियों की जिन्दगी उतनी आसान नहीं होती पोइट्री लिरिक्स ( ladkiyo ki zindagi aasan nahi hoti poetry lyrics) इस कविता में मोनिका सिंह ने लडकियों की जिंदगी के बारे मे बताया है कि जितना हम सोचते है कि लडकियों की जिंदगी मज़ेदार होती है उनकी जिंदगी में मौज, ऐशो आराम होता है पर असल मे उनकी जिंदगी में भी दर्द, गम, चिंता होती है। जो वो अपनी मुस्कुराहट के पीछे छुपा कर रखती है। इस कविता में मोनिका सिंह ने लडकियों की जिंदगी का बहुत ही सुंदर तरीके से वर्णन किया है जो आपको यह कविता पढ़ने के बाद समझ आ जायेगा और आप भी उनकी बात से सहमत होंगे।


लडकियों की जिन्दगी उतनी आसान नहीं होती पोइट्री लिरिक्स


ladkiyo ki zindagi aasan nahi hoti poetry lyrics

 

भाई की लाडली है 

और है हर फिक्र से अंजान

माँ का सपना 

और है पिता का अभिमान

पर क्या जानते हैं आप, कि नन्ही सी इन परियों की

एक दायरे से बाहर से बाहर कभी उड़ान नही होती

और जितना सोचते है हम

लडकियो की जिंदगी उतनी आसान नहीं होती


जन्म लेते ही माँ इनके

शादी के गहने बनाने लगती हैं

क्या सही है,क्या गलत

हर बात पे समझाने लगती हैं 

देखो तुम लड़की हो ! अपना ध्यान रखना 

जमाने को बदलना मुमकिन नही

इसलिये कपड़ो का खास ख्याल रखना 

सुनो! किसी की बातों में मत आना

और कुछ भी गलत लगे तो सबसे पहले मुझे बताना 

जमाने के साथ चलना, इन्हें बेशक सिखाया जाता है

पर साथ ही इन्हे, एक दायरा भी समझाया जाता है ।

खुद की जन्मी दुनिया में, ये खुद ही महफ़ूज नही होती

और जितना सोचते हैं हम

लड़कियों की जिन्दगी उतनी आसान नहीं होती।।


बचपन से ही कभी रूप, कभी रंग

तो कभी व्यव्हार को लेकर टोकी जाती हैं

तुम अकेले कैसे करोगी, कहा रहोगी

कहकर ना जाने कितने अवसरों से रोकी जाती है 

कहने को तो लड़कों के बराबर हैं आज

पर मौका मिलते ही आंखें इन पर सेकी जाती है 

कभी जन्म से पहले, तो कभी हवस का शिकार बन

अक्सर ही कूड़े में फेकी जाती है

गलतियां कई नज़रन्दाज़ करती है बेशक

पर नजरिये से ये कभी किसी से अंजान नही होती

और जितना सोचते है हम

लडकियों की जिन्दगी उतनी आसान नही होती 


एक घर में बचपन बीते

और दूसरे में जीवन बिताना पड़ता है

मा, भाई, बहन और पापा का प्यार 

मानो एक दिन में भुलाना पड़ता है

एक हाथ से कई रिश्ते छूटें

और दूसरा हाथ, कई रिश्तों के लिए बढ़ाना पड़ता है

कई बार मन मिले न मिले,पर उम्र भर

बेमन ही हर बन्धन निभाना पड़ता है

किसी एक इंसान की खातिर

ये अपनी पूरी जिंदगी बदल लेती है

फिर भी इनकी उम्र भर

अपनी कोई अलग पहचान नहीं होती

और जितना सोचते हैं हम 

लडकियों की जिंदगी उतनी आसान नहीं होती 


बात बात पर आँखे इनकी गीली होती है

बेवजह बेतुकी बातों पर ये अक्सर रोती है

हा को ना, और ना को हा कहती है

मुँह से कुछ कहे न कहे पर बात सारी मनवाती है

बातें ये खुद की अपने तक रख नही पाती है

बस तुझे बता रही हु किसी को कहना मत

कह फिर सबको बताती है

आदतों में गलती शुमार है बेशक

पर नीयत इनकी कभी बेईमानी नही होती

और जितना सोचते हैं हम 

लडकियों की जिंदगी उतनी आसान नहीं होती


साल में सैकड़ो बार इन्हें

देवी बना पूजा जाता है

फिर महीने के उन दिनों में 

ना जाने क्यों अलग सोचा जाता है 

यूँ तो बहुत से रिवाज़ बने है इन दिनों के लिए

पर अफसोस! इस दर्द पर किसी का ध्यान नहीं जाता है 

लड़की है! ठीक से काम नहीं कर पायेगी

कभी बीमारी , कभी परिवार तो

कभी कुछ और बहाना बनाएगी 

भगवान का दिया हर दर्द सर आंखों पर

पर ए जमाने! तेरी ये सोच बर्दाश्त नहीं होती

और जितना सोचते हैं हम

लडकियों की जिंदगी उतनी आसान नहीं होती 


यह भी पढ़े :- लड़को की जिंदगी उतनी आसान नही होती


निष्कर्ष


उम्मीद करता हु दोस्तों की आपको मोनिका सिंह द्वारा लिखित यह कविता लडकियों की जिन्दगी उतनी आसान नहीं होती पोइट्री लिरिक्स ( ladkiyo ki zindagi aasan nahi hoti poetry lyrics) पसन्द आयी होगी। अगर आप उनकी बात से सहमत हो तो इस कविता को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url