कुछ काम तुम्हारे साथ किये - Manu Vaishali Kavita In Hindi Lyrics
हैल्लो दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन। दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हु मनु वैशाली की एक बेहतरीन कविता कुछ काम तुम्हारे साथ किये, कुछ काम तुम्हारे बाद किये ( manu vaishali kavita in hindi lyrics ) इस कविता में बहुत सुंदर तरीके से प्रेम और विरह की उतारा गया है। जो पढ़ने वालों के सीधे दिल मे उतर जाता है। मनु वैशाली शिवपुरी मध्यप्रदेश से संबंध रखती है। और यह एक उभरती हुई युवा कवयित्री है जिन्होंने राष्ट्रीय और टेलीविजन के मंचो पर प्रस्तुति देकर हर एक के दिल मे अपनी पहचान बना ली है।
कुछ काम तुम्हारे साथ किये - Manu Vaishali Kavita In Hindi Lyrics
जो तुम्हे सोच कर बाँधे थे, वो गीत सभी आजाद किये
कुछ काम तुम्हारे साथ किये, कुछ काम तुम्हारे बाद किये
वो मन्नतें, जिनमे तुम्हे बेशर्त ही माँगा गया
हर प्रार्थना हो, हर दुआ जिनमें तुम्हे चाहा गया
या रात में उस चाँद से लंबी चली बातें कभी
तो छेड़ दी बिसरी हुई, यादें मुलाकातें सभी
किस्से थे हिस्से में वो, कुछ भुला दिए कुछ याद किए
कुछ काम तुम्हारे साथ किये, कुछ काम तुम्हारे बाद किये
जो तुम्हे सोच कर बाँधे थे,वो गीत सभी आजाद किये
कुछ काम तुम्हारे साथ किये,कुछ काम तुम्हारे बाद किये
नाराज नींदों से लड़े, हर ख्वाब से झगड़े लगे
उलझे रहे हर शोर से, हर मौन से बिगड़े रहे
खोये रहे एकांत में, हम भीड़ में गुमसुम रहे
माना नही कोई कभी, हम हम रहे तुम तुम रहे
माना नही कोई कभी, हम हम रहे तुम तुम रहे
खातिर तेरी हमने खुद से, कितने तूफा विवाद किए
कुछ काम तुम्हारे साथ किये, कुछ काम तुम्हारे बाद किये
जो तुम्हे सोच कर बाँधे थे, वो गीत सभी आजाद किये
कुछ काम तुम्हारे साथ किये, कुछ काम तुम्हारे बाद किये
चाही कभी जो वापसी, तेरी तुझे आवाज दी
दिल तोड़ती बाते सभी, दिल ने नजरअंदाज की
होकर कमी मौजूदगी का हम वहम पाले रहे
हर पल ख्यालों में तेरे मदमस्त मतवाले रहे
थोड़ा संभाले हम खुद को, थोड़ा थोड़ा बर्बाद किए
कुछ काम तुम्हारे साथ किये,कुछ काम तुम्हारे बाद किये
जो तुम्हे सोच कर बाँधे थे,वो गीत सभी आजाद किये
कुछ काम तुम्हारे साथ किये,कुछ काम तुम्हारे बाद किये
यह भी पढ़े :- हो विधानों को बधाई
वीडियो :- https://youtu.be/rpguvS5mf0g
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करता हु की आप सभी को मनु वैशाली की यह कविता कुछ काम तुम्हारे साथ किये, कुछ काम तुम्हारे बाद किये ( manu vaishali kavita in hindi lyrics ) आपको बहुत पसंद आयी होगी। अपनी राय या सुझाव मझे कंमेंट बॉक्स में जरूर दे। धन्यवाद