Best 15 Raksha Bandhan 2 Line Shayari In Hindi
हेलो दोस्तो आपका मेरे इस ब्लॉग पर तहे दिल से स्वागत है। जैसा कि आप सभी जानते है कि रक्षा बंधन आने वाले वाला है। यह हिंदूओ का एक पवित्र त्यौहार है। जो कि पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है इसके अलावा दुनिया मे जहां हिन्दू है वो भी इस पर्व को बड़ी खुशी के साथ मानते है। यह भाई बहन का त्यौहार है। जिसमे बहन भाई के घर या भाई बहन के घर जाता है जिसमे बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है। भाई उसे उम्र भर साथ रहने व उसकी रक्षा करने का वादा करता है।और बहन को गिफ्ट भी देता है। दोस्तो आज में आपके लिए लेकर आया हु Best 15 raksha bandhan 2 line shayari in hindi जिसे आप अपने भाई या बहन को भेजकर उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं। अगर आप अपने भाई बहन से दूर है तो जरूर भेजे। क्योंकि शायरी सिर्फ शायरी नही होती है। याद मन के भावों को कम शब्दों में अपनो तक पहुचाने का काम भी करती है।
Best 15 Raksha Bandhan 2 Line Shayari In Hindi
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन हैं
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं
Happy Raksha Bandhan
◆◆◆◆◆
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा हैं
प्यार के दो तार से, खुशियों का संसार बाँधा हैं
Happy Raksha Bandhan
◆◆◆◆◆
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है
Happy Raksha Bandhan
◆◆◆◆◆
प्यार में यह भी जरूरी हैं
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं
Happy Raksha Bandhan
◆◆◆◆◆
त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है
पर वो पल बेहद खूबसूरत है
जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है
Happy Raksha Bandhan
◆◆◆◆◆
दूर हो जाने से भाई-बहिन का प्यार कभी कम नहीं होता
तुझे याद ना करूँ भैया, ऐसा तो कोई मौसम नहीं होता
Happy Raksha Bandhan
◆◆◆◆◆
बस मेरी हर पल यही दुआ रहे
हमेशा हर वक़्त मेरी बहना के चहरे पे मुस्कराहट कायम रहे
Happy Raksha Bandhan
◆◆◆◆◆
बचपन में शरारत करने का इरादा न होता
दीदी !! तुम ना होती, तो बचपन इतना प्यारा न होता
Happy Raksha Bandhan
◆◆◆◆◆
रक्षा बंधन का त्यौहार हैं, हर तरफ खुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में, भाई बहिन का प्यार हैं
Happy Raksha Bandhan
◆◆◆◆◆
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता
Happy Raksha Bandhan
◆◆◆◆◆
सजकर धजकर तैयार रखना, अपने हाथ की कलाई
मैं आ रही हु बांधने राखी और देने बधाई
Happy Raksha Bandhan
◆◆◆◆◆
बांधे भाई की कलाई पे धागा, और लेती हैं ये वादा
राखी की लाज भैया निभाना, इस बहना को भूल ना जाना
Happy Raksha Bandhan
◆◆◆◆◆
अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है
वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है
Happy Raksha Bandhan
◆◆◆◆◆
भाई बहन के प्यार का बंधन, है इस दुनिया में वरदान
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहें ढूंढ लो सारा जहान
Happy Raksha Bandhan
◆◆◆◆◆
राखी का बंधन प्रेम का बंधन
राखी है हजारो खुशियों का बंधन
रक्षा का वादा है रक्षाबन्धन
Happy Raksha Bandhan
◆◆◆◆◆
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको पोस्ट Best 15 raksha bandhan 2 line shayari in hindi की शायरियां पसन्द आयी होगी। जिसे आपने अपने भाई बहिन के साथ शेयर भी किया होगा। अगर नही किया है तो इसे आप जरूर शेयर करे तथा अपने भाई बहिन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे। धन्यवाद