15 Heart Touching Love Quotes In Hindi 2 line - Tarun Kumar
हैल्लो दोस्तों आपका मेरे इस ब्लॉग पर तहे दिल से स्वागत और अभिनंदन। उम्मीद करता हु आप सभी मंगलमय होंगे। दोस्तो आज में आपके लिए लेकर आया हु हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी 2 line ( 15 Heart Touching Love Quotes In Hindi 2 line ) जिसे लिखा है । तरुण कुमार ने । तरुण कुमार यानी मैं मेरे बारे में तो आप सभी लोग जानते हो। फिर भी अपने बारे के 2 लाइन के माध्यम से अपना परिचय देने की कोशिश करता हु की
"मै क्या बयां करु खुद के बारे में
मेरे शब्द ही बता देते है मेरे बारे में"
उम्मीद करता हु की मेरे लिखे कोट्स आपको जरूर पसन्द आएंगे। आप अपनी प्रतिक्रिया मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर दे।
15 Heart Touching Love Quotes In Hindi 2 line - Tarun Kumar
छिपकली से डरने वाली
वो छिपकली
मेरे लिए पूरी दुनिया से लड़ जाती है
◆◆◆◆◆
अब तो दुनिया, और किस्मत दोनो जलेगी
अफसोस न कर
अब से तू मेरे पैरों से चलेगी
◆◆◆◆◆
यही है वो आँखे
जिनसे चलती है मेरी साँसे
◆◆◆◆◆
वो मेरे होना नही चाहते
और हम पागल उन्हें खोना नही चाहते
◆◆◆◆◆
तन्हा जिंदगी को फिर जीकर आया
फिर उसके साथ उसकी जुठी चाय पीकर आया
◆◆◆◆◆
वैसे तो हर बात छुपाई मैंने
बस तू ही वो बात है, जो माँ से छुपाई मैंने
◆◆◆◆◆
मैंने कहा तुझे घमंड किस बात का
उसने कहा, तू साथ है बस इसी बात का
◆◆◆◆◆
हाथ पर हाथ धरे बैठे है
उस पागल के इन्तजार में, पागल बने बैठे हैं
◆◆◆◆◆
उनके लबो पे हर पल मेरा नाम है
यही तो मेरा सबसे प्यारा इनाम है
◆◆◆◆◆
मोहब्बत गुनाह है तो गुनाह भी करने दो
एक रोज मरने से तो अच्छा कतरा कतरा मरने दो
◆◆◆◆◆
तू ख्वाब बन मै ख्याल बनू
तू सवाल बन मै जवाब बनू
◆◆◆◆◆
वो वक़्त भी कितना खुशनसीब होगा
जिस पल तू मेरा नसीब होगा
◆◆◆◆◆
मेरे हँसते चेहरे पे उसने गम देखा था
एक वो ही तो थी जिसने मुझे करीब से देखा था
◆◆◆◆◆
ये डायबिटीज की बीमारी उसी दिन से आई
जिस दिन शहद वाले हाथों से उसने चाय पिलाई
◆◆◆◆◆
आज चाँद बहुत जल रहा है
क्योंकि
एक चाँद जो मेरे साथ चल रहा है
◆◆◆◆◆
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको मेरे लिखे कोट्स 15 Heart Touching Love Quotes In Hindi 2 line पसन्द आये होंगे। इसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से साथ शेयर जरूर करे। और ऐसे ही और पोस्ट पढ़ने के लिए आप मेरे इस ब्लॉग पर बने रहे। जैसा कि मैं देख रहा हु की आप सभी दोस्त मेरे इस ब्लॉग को बहुत प्यार दे रहे है । पूरे भारत के सभी शहरों से प्यार मिल रहा है इसलिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हु। अपनी रॉय और सुझाव मुझे कॉमेंट बॉक्स में जरूर दे। धन्यवाद