Best 15 Gaur Gopal Das Quotes Hindi । गौर गोपाल दास जी कोट्स

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now

हैल्लो दोस्तो मैं तरुण कुमार पाली राजस्थान से रोज की तरह फिर से आप सभी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन। दोस्तों जीवन मे बहुत से उतार चढ़ाव आते है। जिसमे इंसान डगमगा जाता है। और उसकी उम्मीदे टूटने लगती है। उस टूटती उम्मीदों को प्रेरणा की जरूरत होती है। जो उसमे आशा का संचार करे। उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहे। दोस्तो आज में आपके लिए ऐसे ही प्ररेणा के स्रोत को लेकर आया हु जिनके अनमोल वचन हारती उमीदों को सहारा देते है। जीने की नयी राह दिखाते है। वैसे वो किसी परिचय के मोहताज नही आज उन्हें पूरी दुनिया जानती है। जी हां में बात कर रहा हु गौर गोपाल दास जी की जो एक वक्ता, लेखक, और सब बड़े लाइफ कोच है। आपने इंजिनयरिंग की पढ़ाई की अच्छी खासी जॉब भी थी। लेकिन कहते है न कि भौतिक सुख आत्मसुख से बड़ा नही हो सकता । इसलिए आप ने जॉब छोड़ कर वैराग्य धारण कर लिए और ईश्वर भक्ति को अपनी राह बनाया । इस पोस्ट में मैं उनके Best 15 Gaur Gopal Das Quotes Hindi । गौर गोपाल दास जी कोट्स लेकर आया हु। जो कही न कही आपके जीवन को भी प्रभावित करेंगे। आपको जीने की नयी राह दिखाएंगे। आपके जीवन मे आशा का संचार करेंगे। और हा मुझे उनकी सबसे अच्छी बात यह लगती है। कि आप बहुत सहज, सरल भाव से बहुत गहरी बात कहते है जो सीधे रूह में उतर जाती है।


Best 15 Gaur Gopal Das Quotes Hindi । गौर गोपाल दास जी कोट्स


Gaur Gopal Das Quotes Hindi


सबको सफाई देने की जरूरत नही

आप इंसान हो, साबुन नही

◆◆◆◆◆

Gaur Gopal Das Quotes Hindi


सबकी लाइफ में अपना अपना प्रॉब्लम आएगा

मुस्कुराना या नही मुस्कुराना यह चॉइस आपकी है

◆◆◆◆◆

Gaur Gopal Das Quotes Hindi


कौन कहता है जिंदगी एक बार मिलती हैं

मौत एक बार मिलती है

जिंदगी रोज सुबह मिलती है, बस जीने का तरीका आना चाहिए

◆◆◆◆◆

Gaur Gopal Das Quotes Hindi


अपने जीवन को मोमबती की तरह बनाओ जो जलती जाती है जाते जाते लोगो के जीवन में उजाला करके जाती है।

◆◆◆◆◆

Gaur Gopal Das Quotes Hindi


जिंदगी आसान नही होती दोस्तों, इसे आसान बनाना पड़ता है

कुछ अंदाज से, तो कुछ नजरअंदाज से

◆◆◆◆◆

Gaur Gopal Das Quotes Hindi


अपने रिश्तों में सही गलत से ऊपर उठिये

रिश्ते सही और गलत से ऊपर होते है

सही और गलत के चक्कर मे फसे रहेंगे न

जिंदगी जीना मुश्किल हो जाएगा

◆◆◆◆◆

Gaur Gopal Das Quotes Hindi


कोई आकर आपके घर मे कचरा डालते है तो आप चिल्लाते हो

तो जब कोई आपके मन मे कचरा डालता है तो क्यों नही चिल्लाते

जैसे आप अपने घर को साफ रखते हो, वैसे मन को भी साफ रखो

◆◆◆◆◆

Gaur Gopal Das Quotes Hindi


जब हम एक ही चुटकुले पर बार बार नहीं हंस सकते 

तो एक ही समस्या पर बार बार क्यों रोते हैं।

◆◆◆◆◆

Gaur Gopal Das Quotes Hindi


जो सुख में साथ देते हैं वह रिश्ते होते हैं

जो दुख में साथ दें वह फरिश्ते होते हैं।

◆◆◆◆◆

Gaur Gopal Das Quotes Hindi


भगवान् को मत बताओ की तुम्हारी समस्याएं कितनी बड़ी है 

अपनी समस्या को बताओ की भगवान् कितना बड़ा है।

◆◆◆◆◆

Gaur Gopal Das Quotes Hindi


जब लड़ाई स्वयं से हो तब जीतना चाहिए

और जब लड़ाई अपनों से हो

तो हमेशा हारना भी सीखना चाहिए

◆◆◆◆◆

Gaur Gopal Das Quotes Hindi


जब हम फूलों पर सोते हैं तो यह हमारी फर्स्ट नाईट होती है,

और जब फूल हमारे ऊपर सोते हैं,तो यह हमारी लास्ट लाइफ होती है. 

यही जीवन की सच्चाई है.

◆◆◆◆◆

Gaur Gopal Das Quotes Hindi


मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही

गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं

◆◆◆◆◆

Gaur Gopal Das Quotes Hindi


दूसरे लोग क्या सोचेंगे

यह भी आप सोचेंगे

तो वो क्या सोचेंगे।

◆◆◆◆◆

Gaur Gopal Das Quotes Hindi


मुस्कुराने के पीछे भी गम होता है

अगर कोई मुस्कुरा रहा है तो

ऐसा नहीं किसके पास गम नहीं है

बल्कि उसने उस गम से

अपना ध्यान दूसरी और मोड़ दिया है।

◆◆◆◆◆


निष्कर्ष

आशा करता हु की आप सभी को यह पोस्ट Best 15 Gaur Gopal Das Quotes Hindi । गौर गोपाल दास जी कोट्स आपको पसंद आई होगी। व आपके जीवन मे कही न कही प्रेरणादायक भी होगी। इसलिए दोस्तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। ताकि उनके जीवन मे भी यह आशा का संचार करे। धन्यवाद

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url