अपनों की दीजिए जन्मदिन की बधाई । Janmdin ki shubhkamanaye status
हेलो दोस्तों आपका फिर से मेरे ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है। इंसान के जीवन मे हर एक का अपना एक महत्व होता है। एक दिन ऐसा भी होता है जिसका महत्व सबसे ज्यादा होता है। वो है जन्मदिन । क्योंकि बाकी दिन हमारे जन्मदिन के बाद होते है। अगर जन्म ही नही हुआ होता तो बाकी दिन का कोई महत्व ही नही होता । इस कड़ी में आज में लेकर आया हु अपनों की दीजिए जन्मदिन की बधाई । जन्मदिन की शुभकामनाएं स्टेटस जिसे आप अपनों को भेज कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते है। रिश्ता जाहे जो भी हो यह स्टेटस उन्हें wish करने के लिए काफी है। इसलिए आप इन स्टेटस को भेजकर अपनों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीजिए।
जन्मदिन की शुभकामनाएं स्टेटस
हर ख़ुशी पर हक हो आपका
खुशियों भरा सफ़र हो आपका।
गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका।।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
★★★★★★
एक दुआ माँगते है हम, अपने भगवान से
चाहते है आपकी खुशी, पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से
Happy Birthday
★★★★★★
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी
और मिले खुशियों का जहान तुम्हे
अगर आज तुम मांगो
आसमान का एक तारा
तो भगवान दे दे सारा आसमान तुझे
आपको जन्मदिन की हार्दिक
★★★★★★
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका
जन्मदिन की शुभकामनायें
★★★★★★
जन्मदिन की शुभकामनाएं स्टेटस हिंदी
लिख दूँ उम्र तुम्हारी आसमान के तारों से
रास्ता सजा दूँ तुम्हारा फूलों से बहारों से।
जन्मदिन की महफिल हो सबसे खास
उस महफिल को सजा दूँ मैं खूबसूरत नजारों से।।
हैप्पी बर्थ डे
★★★★★★
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती,तेरे नसीब हो
तेरे चाहने वाले हमसफ़र, तेरे हरदम करीब हों।
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।।
जन्मदिन मुबारक
★★★★★★
आज का दिन बड़ा खास है
खुशनसीब है जो तुम्हारे पास है।
वैसे तो सब कुछ है आपके पास
फिर भी किसी चीज की कमी ना हो
यही खुदा से अरदास है।।
जन्मदिन मुबारक
★★★★★★
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको।
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।।
Happy birthday
★★★★★★
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं स्टेटस
सजती रहे, खुशियों की महफ़िल
और हर ख़ुशी सुहानी रहे।
आप जिंदगी में इतने खुश रहें
कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे।।
जन्मदिन की बधाई
★★★★★★
हर दिन से प्यारा लगता है, हमें ये खास दिन
हम जिसे बिताना नहीं चाहते, आपके बिन।
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको
फिर भी कहते है मुबारक हो आपको जन्मदिन
★★★★★★
भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको
चाँद सितारों से सजाए आपको।
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
भगवान जिंदगी में इतना हसाए आपको।।
हैप्पी बर्थडे
★★★★★★
मुस्कान आपके होंठो से कहीं जाये नही
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं।
पूरा हो आपका हर ख्वाब
और जो बूरा ना हो वो ख्बाव कभी आये नही।।
जन्मदिन मुबारक
★★★★★★
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं शायरी
एक प्यारा सा एहसास हो आप
हमारे दिल के बेहद पास हो आप।
आपको मिले इस जहान की सारी खुशियाँ
क्योंकी हमारे लिए सबसे खास हो आप।।
जन्मदिन मुबारक
★★★★★★
तमन्ना करते हो, आप जिन खुशियों की
वह खुशियां, आपके क़दमों में हो।
ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे
जो सोचा, आपने सपनों में हो।।
जन्मदिन मुबारक
★★★★★★
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे।
देता है दिल यह दुआ आपको
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।।
जन्मदिन मुबारक़
★★★★★★
मिले वो जो आपकी नजर को तलाश हो
हर सुबह के साथ एक नया एहसास हो।
जिंदगी का हर लम्हा पसंद आये आपको
जिंदगी गुजरे ऐसे की हर पल खुशियों से मुलाक़ात हो।।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
★★★★★★
यह भी पढ़े :- हो विधानों को बधाई
★★★★★★
निष्कर्ष
उम्मीद करता हु कि आप सभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं स्टेटस पसन्द आये होंगे। आप इन्हें भेजकर अपनो को भेजकर जन्मदिन की बधाइयाँ दीजिए। और अपना प्यार इस ब्लॉग पर बनाये रखे। धन्यवाद