Best mahakal quotes in hindi 2 line। महाकाल कोट्स हिंदी में
Pinterest Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Channel
Join Now
हैल्लो दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत है।दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हु Best mahakal quotes in hindi 2 line जो आपको पसंद आएगा। जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है।भगवान शिव को ही महाकाल कहा जाता है। यह सृष्टि की रचना करने वाले देवताओं में सबसे प्रमुख देवताओं है। जिन्होंने विष पीकर सृष्टि को विनाश होने से बचाया था। वैसे यह सबसे भोले देवता है पर इन्हें विनाश का भी देवता कहा जाता है।
Best mahakal quotes in hindi 2 line। महाकाल कोट्स हिंदी में
जब तेरे कर्मो में सुधार होगा,तब महाँकाल को तुझसे प्यार होगा !
किस्मत के द्वार खुल जाते है उनकेमहाकाल साथ खड़े होते है जिनके.!!
इसको काँटा लगे ना कंकर, रण में रुद्र घरों में शंकरअंत यही सारे विधनों का, इस भोले का वार भंयकर
समझाने वाले जमाने में हजार हैपर समझने वाले सिर्फ महाकाल है..!
जब सुकून न मिले, दिखावे की बस्ती मे,तब खो जाना,महाकाल की मस्ती में
करोड़ो पर भारी एक भस्म धारीआपके इशारे से चलती ये दुनिया सारी..
महाकाल शायरी हिंदी
जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।हर हर महादेव
टूट जाए साख से, हम ऐसे पत्ते नहीमहाकाल के भक्त है, दिल के कच्चे नही.
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,वो काल भी क्या करेगा महाँकाल के आगे !
एक हाथ में त्रिशूलदूसरे हाथ में रुद्राक्ष की मालामेरा भोले बाबा है संसार का रखवाला
हँस के पी जाओ भांग का प्याला,क्या डर हैं जब साथ हैं अपने डमरू वाला।
क्या खाक मजा है जीने में,जब तक महादेव न बसे सीने में ।
महाकाल के दीवाने शायरी Hindi
महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा,मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा।।
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं,मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं।
अपनी तो बस इतनी सी कहानी है,बालक हैं हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है,जय भोलेनाथ की ।
मौत को मैं मुठ्ठी में रखता हुँ,मेरे हर सास को सावधान रखता हुँ।अरे कोई मेरे अरमानों की होली क्या करेगामहाकाल का भक्त हुँ,दिल में सुलगता शमशान रखता हुँ।
शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं।रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,जब देखा उसने “महाकाल” के दीवाने आए हैं।
किस्मत बदलती देखी तक़दीर बदलती देखीकेदारनाथ का वो पत्थर साक्षी है जिसनेमहाकाल की शक्ति से हर तस्वीर बदलती देखी
तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ,तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ।तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये,क्योंकि मेरे भोलेनाथ, मैं तेरा लाल हूँ।
यह कैसी घटा छाई हैं,हवा में नई सुर्खी आई है,फैली है जो सुगंध हवा में,जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।
महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती हैं,रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती हैं।लेता हैं जो भी दिल से, महादेव का नामएक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती हैं।
यह भी पढ़े :- खाटू श्याम शायरी
निष्कर्ष
आशा करता हु की आपको Best mahakal quotes in hindi 2 line पसन्द आयी होगी। अगर आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे। और अपना प्यार इस ब्लॉग पर बनाये रखे। धन्यवाद
Jay Jay Shankar