पथ प्रदर्शक - Motivational Shayari 2 Line

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now
हेल्लो दोस्तों एक बार फिर से आपका मेरे ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हु मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन में जो आपको आपके संघर्ष पथ में बहुत हेल्प करेगी। जिस तरह जिंदा रहने के लिए इंसान को रोटी कपड़ा और मकान की जरूरत पड़ती है वैसे ही संघर्ष के पथ में हमे मोटिवेशन कि जरूरत पड़ती है। ऐसा नही की मोटिवेशन आपके संघर्ष के पथ में फूलों की बारिश करेगी या आपके पथ के कांटे चुन लेगी। बल्कि मोटिवेशन आपको आपकी जीत तक आपको हारने नही देगी। आपको आपके लक्ष्य तक जुनून और हौसला देती है। इसलिए जीवन मे प्रेरणा का होना बहुत जरूरी है। चाहे आपको प्रेरणा कही से भी मिले। इस पोस्ट में ऐसे ही कुछ मोटिवेशनल शायरी है जो आपको मोटिवेट करते रहेंगे जब तक आप अपने लक्ष्य को पा न लो।

पथ प्रदर्शक - Motivational Shayari 2 Line


Motivational-Shayari-2-Line-Hindi


मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?

हौसला हो तो फासला क्या है

Motivational-Shayari-2-Line-Hindi


हज़ार बार हारना पड़ता है

एक बार जीतने के लिए


मंजिल दूर हैं

मगर जाना जरूर हैं

Motivational-Shayari-2-Line-Hindi


जो सफर मे धूल को गुलाल समझते है

असल मे वही जीवन की चाल समझते है

Motivational-Shayari-2-Line-Hindi


सब के अपने तथ्य है, सब के अपने तर्क

सफल हुए तो तारीफें वरना मेहनत व्यर्थ

Motivational-Shayari-2-Line-Hindi


थक कर बैठा हु हार कर नही

और हां Present खराब है Future नही


दुनिया कहेगी तुम काबिल नही हो

तुम मुस्कुराना और कहना वक़्त बताएगा

Motivational-Shayari-2-Line-Hindi


लक्ष्य ना ओझल हो पाए, कदम मिलाकर चल

सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी, आज नही तो कल

Motivational-Shayari-2-Line-Hindi


उम्र थका नहीं सकती, ठोकरे गिरा नहीं सकती

अगर जिद हो जीतने की तो हार भी हरा नहीं सकती


इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है

जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है

Motivational-Shayari-2-Line-Hindi


एक उम्र के बाद लड़को से खैरियत कौन पूछता है

कोई नौकरी पूछता है, तो कोई सैलरी पूछता है

Motivational-Shayari-2-Line-Hindi


लौट आयेंगी खुशियां, अभी गमों का शोर है

संभलकर रहो यारो ये इम्तिहानों का दौर है

Motivational-Shayari-2-Line-Hindi


लहरों का शोर नही, सागर का शांत सुनो

जीवन मे कुछ बड़ा करना है, तो एकांत चुनो


मित्र वही जो भीड़ में खोने ना दे

और लक्ष्य वही जो रात में सोने ना दे

Motivational-Shayari-2-Line-Hindi


मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है

जो बंद भाग्य के दरवाजे भी खोल देती हैं


भाग्य के भरोसे रहोगे तो उम्र निकल जाएगी

मेहनत करोगे तो जिंदगी संवर जाएगी


परवाह मत करो कि लोग क्या कहेंगे

क्योंकि तुम्हारे घर के खर्चे तुम्हें उठाने हैं लोगों को नहीं

Motivational-Shayari-2-Line-Hindi


मैदान में जब आ ही गए तो फिर डरना क्या

हार गए तो कोशिश पर फक्र और जीत गए तो जीत का जश्न

Motivational-Shayari-2-Line-Hindi


हमारा संघर्ष हमों को पता है

बर्बाद हुआ वर्ष हमों को पता है

लोग पुछते है कैसे नहीं हुआ सिलेक्शन

कैसे नहीं हुआ सिलेक्शन हमीं को पता है


ठुकरा दिया जिन्होने मेरा वक्त देखकर

एक दिन खुद को ऐसा काबिल बनाउंगा

कि उन्हें भी मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर


Motivational-Shayari-2-Line-Hindi


मलाल है मगर इतना मलाल थोड़े है

ये आँखे रोने की शिद्दत से लाल थोड़े हैं

मजा तो तब है कि हम हारकर भी हँसते रहे

हमेशा जीत ही जाना कमाल थोड़े हैं


गलतियाँ भी होगी और गलत भी समझा जाएगा

यह जिदगी है जनाब

यहाँ तारीफे भी होगी और कोसा भी जाएगा

Motivational-Shayari-2-Line-Hindi


सब्र कर, हिम्मत कर, बिखर कर भी निखर जायेगा

क्या हुआ

अगर आज समय खराब है वक्त ही तो है. गुजर जाएगा


वो दिन, वो नजारा भी आएगा

समंदर है अगर तो किनारा भी आएगा

जिंदगी की परेशानियों से हार मत जाना ऐ दोस्त

तुझसे मिलने एक दिन वो सितारा भी आएगा

Motivational-Shayari-2-Line-Hindi


जिस दिन में सिरफिरा हो जाऊँगा

मैं उसी दिन फरिश्ता हो जाऊँगा

मेरी टहनियों को काटने वालो

अगर मेरी जड़ जिंदा रही तो मैं फिर हरा हो जाऊँगा


जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन



वहीं इंसान रिकार्ड तोड़ता है

जिसके रगों में खून नहीं जुनून दौड़ता है

जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन


मंजिल से जरा कह दो अभी पहुँचा नही हूँ मैं

मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूँ मैं

जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन


करता वही हूँ जो मुझे पसंद है,

माना कि उम्र कम है मगर हौसलें बुलंद है


रास्ते मुश्किल सही, पर ठहरना नही

अकेले चलना है पीछे मुड़ना नही

जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन


जिनमें अकेले चलने का हौंसला होता है

उनके पीछे एक दिन काफिला चलता है

जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन


जब आंखों में अरमान लिया मंजिल को अपना मान लिया फिर मुश्किल क्या और आसान क्या बस ठान लिया तो ठान लिया


राते भी अच्छी होगी, मंज़र भी अच्छा होगा

आगे बढ़ने की हिम्मत तो कर, सब कुछ अच्छा होगा


हालातों से हारने वाला मत समझना

आज हवा तेरी है, कल तुफान हमारा होगा

जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन


हिम्मत भी चाहिए, मुश्किलों से लङने के लिए

दो पैर ही काफी नहीं पहाङ चढ़ने के लिए

जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन


जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है

वहां नसीबों को भी झुकना पड़ता है


अपनी कोशिशों मे कमी नही है

या तो कमाल के निखरेंगे, या लाज़वाब बिखरेंगे

जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन


विकल्प बहुत मिलेंगे मार्ग भटकाने के लिए

संकल्प एक ही काफी है मज़िल तक जाने के लिए


कैसे हार जाऊं मै इन तकलीफों के आगे

मेरी तरक्की की आस में "माँ "कब से बैठी है


सफर तेरा कठिन सही, मगर रुकना नही

मेहनत तेरी बोलेगी एक दिन, बस कभी झुकना नही

जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन


हौसला रहा तो मुश्किलों का हल भी निकालेगा

जमीं बंजर हुई तो क्या हुआ वहीं से जल भी निकलेगा


जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन


हारता वह है जो शिकायत बार-बार करता है

और जीतता वो है जो कोशिशें हजार बार करता है


सामने हो मंजिल लो रास्ते ना मोड़ना

जो भी हो मन में वह सपने मत तोड़ना

कदम-कदम पर मिलेगी मुश्किले

आपको बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना

जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन


रात नही, ख्वाब बदलता है

मंजिल नही, कारखां बदलता है

जज्बा रखो जीतने का क्योंकि

किस्मत बदले या न बदले पर वक्त जरूर बदलता है


जिसमें अकेले चलने का हौसला होता है

उनके पीछे एक दिन पूरा काफिला होता है


संघर्ष शायरी 2 लाइन



तुम संघर्ष चुनना

सफलता तुम्हे खुद चुन लेगी

संघर्ष शायरी 2 लाइन


वीर आराम नही, अभ्यास करते है

एक बार नही सौ बार, प्रयास करते है


सब्र मत खोना हर बड़ी कामयाबी

वक़्त और संघर्ष मांगती है

संघर्ष शायरी 2 लाइन


तकलीफ बहुत है लेकिन हौसले जिंदा है

ये वो है जिनके आगे मुश्किलें शर्मिंदा है

संघर्ष शायरी 2 लाइन


जो संघर्षों से परिचित नहीं होता

वह कभी चर्चित नहीं होता

संघर्ष शायरी 2 लाइन


संघर्ष भरी जिंदगी में ख्वाहिशें हजार रखो,

पूरी हो या ना हो कोशिशें बरकरार रखो


पंख ही काफ़ी नहीं हैं ,आसमानों के लिए

हौसला भी चाहिए, ऊंची उड़ानो के लिए

संघर्ष शायरी 2 लाइन


खुल जायेंगे सभी रास्ते, रुकावटों से लड़ तो सही

सब होगा हासिल, तू जिद्द पर अड़ तो सही


कब तक खेलेगी ए ज़िंदगी याद रखना

अगला खेल तेरा एक हारे हुए खिलाड़ी से होगा


उड़ान तो भरना है, चाहे जितनी बार गिरना पड़े

सपनों को पूरा करना है,चाहे खुद से क्यों न लड़ना पड़े


जो संघर्ष की राह पर चलता है, वही संसार को बदलता है जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है

संघर्ष शायरी 2 लाइन


तीर को आगे छोड़ने से पहले पीछे खींचना पड़ता है

उसी तरह अच्छे दिनो के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है


तेरे गिरने मे, तेरी हार नहीं

तू आदमी है, अवतार नहीं

गिर, उठ, चल. दौड़, फिर भाग

क्योंकि जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं

संघर्ष शायरी 2 लाइन


ना संघर्ष , ना तकलीफ तो क्या खाक मजा है जीने में

बड़े बड़े तूफान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में


अभी तो असली, मंजिल पाना बाकी है

अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है

अभी तो तौली है मुट्‌ठी भर जमीन

अभी तौलना आसमान बाकी है

संघर्ष शायरी 2 लाइन


राहें जहाँ तक जाएगी राहगीर वहाँ तक जायेगा

तुम दरिया से क्या पूछ रहे हो नीर कहाँ तक जाएगा.

अरे. खींच धनुष की डोर निशाना साधो अपनी मंजिल का बाकी बाद में देखेंगे की तीर कहाँ तक जाएगा


निष्कर्ष


उम्मीद करता हु दोस्तो की आपको मेरा यह पोस्ट मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। खासकर उन दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे जो पढ़ाई में लगे हैं। जो अपने लक्ष्य प्राप्ति में दिन रात मेहनत करते है। ताकि उनमे और ऊर्जा का संचार होगा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url