Sad Love Quotes In Hindi

Pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now

 हैल्लो दोस्तों आपका मेरे इस ब्लॉग पर तहे दिल से स्वागत और अभिनंदन। उम्मीद करता हु आप सभी मंगलमय होंगे। दोस्तो आज में आपके लिए लेकर आया हु सैड लव कोट्स इन हिंदी 2 line ( sad love quotes in hindi two lines ) जिसे लिखा है । तरुण कुमार ने । तरुण कुमार यानी मैं मेरे बारे में तो आप सभी लोग जानते हो। फिर भी अपने बारे के 2 लाइन के माध्यम से अपना परिचय देने की कोशिश करता हु  की

"मै क्या बयां करु खुद के बारे में

मेरे शब्द ही बता देते है मेरे बारे में"

उम्मीद करता हु की मेरे लिखे कोट्स आपको जरूर पसन्द आएंगे। आप अपनी प्रतिक्रिया मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर दे।


Sad Love Quotes In Hindi


Sad-Love-Quotes-In-Hindi-Two-Lines

किसी के साथ ऐसे बहस मत करो

की बहस तो जीत जाओ

पर रिश्ता हार जाओ


◆◆◆◆◆


अपने दर्द को इस कदर बया करूँगा 

     दर्द मेरा होगा

         पर महसूस तू करेगा


◆◆◆◆◆


कभी किसी कवि से न कहना की अपना दर्द लिखो

उधर लेखनी उसकी चलेगी

इधर आंखे तेरी छलकेगी


◆◆◆◆◆


Sad-Love-Quotes-In-Hindi-Two-Lines

जब से उसने दिल तोड़ दिया

तब से मैंने भी कहना छोड़ दिया


◆◆◆◆◆


 आज दर्द से कर आया हिसाब

ब्याज भी निकला उसका बेहिसाब


◆◆◆◆◆


तन्हाई में भी आज मुस्कुरा कर आया हु

क्योंकि

अतीत के लम्हों से अजीजो को मिलकर आया हु


◆◆◆◆◆


Sad-Love-Quotes-In-Hindi-Two-Lines

नज़र ना आऊँ तो रुह में  उतार  लो मुझको

मैं तुम में बँट जाऊँ, कुछ यूँ उधार लो मुझको


◆◆◆◆◆


 जो मोहब्बत के उसूलों पे चलता है

वो फूलों पे नही शूलों पे चलता है


◆◆◆◆◆


बात हुई, पर वो बात न हो पाई

जाते जाते उससे मुलाकात न हो पायी


◆◆◆◆◆


मुस्कुराकर चला आता, पराया जानकर 

पर लड़ झगड़ कर आया हु, उन्हें अपना मानकर


◆◆◆◆◆


जो सबसे पहले ख्यालो में आते है

न जाने क्यों

अक्सर वो ही एक प्यार सा ख्याल बनकर रह जाते है


◆◆◆◆◆


मोहब्बत में पागल, हम क्या कर बैठे

 उसकी कमी को, उसकी खूबी समझ बैठे


◆◆◆◆◆


मेरा दिल आज इस कदर न रोता

अगर मैं भी उसकी तरह बेवफा होता


◆◆◆◆◆


Sad-Love-Quotes-In-Hindi-Two-Lines

मुझे नही लगता की टूटते तारो से ख्वाहिश पूरी होती  

अगर पूरी होती तो मेरी प्रेम कहानी आज अधूरी न होती


◆◆◆◆◆


नफरत वफरत बाद में कर लेना

जब तक जिंदा हु, तब तक मोहब्बत कर लेना


◆◆◆◆◆


हम सही नही तो गलत तो कर

पता चल जाएगा एक बार दूसरा इश्क़ तो कर


◆◆◆◆◆


साँसों से कह दे साथ छोड़ दे

या फिर उसकी बात छोड़ दे


◆◆◆◆◆


दिल तोड़ना है तो शौक से तोड़ दे

पर यह झूठी मोहब्बत करना छोड़ दे


◆◆◆◆◆


Sad-Love-Quotes-In-Hindi-Two-Lines

 मोहब्बत गयी, पर अपना अंजाम देकर

लोग आज भी चिढाते है उसे, मेरा नाम लेकर


◆◆◆◆◆


शक वाले रिश्ते

ज्यादा देर नही टिकते


◆◆◆◆◆


चाहूं तो इश्क हर रोज करु

पर उस बेवफा से बेवफाई कैसे करू


◆◆◆◆◆


मिलना ही छोड़ दिया है उसने आजकल राहो में

जब से सोकर आयी है गैरो की बाँहो में


◆◆◆◆◆


Sad-Love-Quotes-In-Hindi-Two-Lines

एक बार भी अगर उसने पलट के देख होता

तो शायद आज में किसी और का न होता


◆◆◆◆◆


निष्कर्ष


दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको मेरे लिखे कोट्स सैड लव कोट्स इन हिंदी 2 line ( sad love quotes in hindi two lines ) पसन्द आये होंगे। इसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से साथ शेयर जरूर करे। और ऐसे ही और पोस्ट पढ़ने के लिए आप मेरे इस ब्लॉग पर बने रहे। जैसा कि मैं देख रहा हु की आप सभी दोस्त मेरे इस ब्लॉग को बहुत प्यार दे रहे है । पूरे भारत के सभी शहरों से प्यार मिल रहा है इसलिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हु। अपनी रॉय और सुझाव मुझे कॉमेंट बॉक्स में जरूर दे। धन्यवाद

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url